AP SSC CHSL Recruitment 2023: Apply Online @SSC.NIC.IN

AP SSC CHSL Recruitment 2023: एपी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा Combined Higher Secondary Level Examination 2023 का notification जारी कर दिया है । अगर आप भी CHSL में फॉर्म भरना चाहते हैं तो यह आर्टिकलआपके लिए बहुत ही काम आयेगा । यह Staff Selection Commission द्वारा LDC, JSA, PA, और SA आदि पोस्टों के लिए निकली गई भर्ती है । AP SSC CHSL Recruitment 2023 में कुल 1600 पदों के लिए भर्ती निकाली है । अगर आप भी इच्छुक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है । इसे अंत तक पढ़ें और भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ।

AP SSC CHSL Recruitment 2023

AP SSC CHSL Recruitment 2023 Notification

SSC द्वारा प्रतिवर्ष मिनिस्टीरियल, डिपार्टमेंट और विभिन्न आर्गेनाइजेशन के लिए भर्ती निकाली जाती है । AP SSC ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वर्ष 2023 के लिए CHSL Recruitment का notification जारी कर दिया है । इसे आप https://ssc.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही अगर आपने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा उतीर्ण कर ली है तो आप SSC CHSL Recruitment 2023 में भर्ती के अप्लाई कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

विभाग द्वारा जारी किये गए Notification में Eligibility क्राइटेरिया, Posts की जानकारी, Syllabus, Exam की डिटेल्स आदि की जानकारी प्राप्त होगी । निचे हमने Notification को डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है जहाँ से आप सीधे ही AP SSC CHSL Recruitment 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं ।

AP SSC CHSL Recruitment 2023 Important Dates

EventsSSC CHSL 2023
SSC CHSL Notification Date9th May 2023
SSC CHSL Apply Online Starts9th May 2023
Last date and time for receipt of online applications8th June 2023 (11:00 pm)
Last date and time for the generation of offline Challan11th June 2023(11:00 pm)
Last date and time for making online fee payment10th June 2023(11:00 pm)
Last date for payment through Challan (during working hours of the Bank)12th June 2023
Dates of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges.14th June – 15th June 2023
SSC CHSL Tier 1 Admit cardJuly 2023
SSC CHSL Tier 1 Exam Dates2nd August- 22nd August 2023
SSC CHSL Tier 2 Admit CardTo be Announced
SSC CHSL Tier 2 Exam DatesTo be Announced
More InformationRead more

AP SSC CHSL Recruitment 2023 Overview

  1. Exam Name: एग्जाम का नाम SSC CHSL, जिसका फुल फॉर्म है Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level.
  2. Conducting Body: एग्जाम Staff Selection Commission (SSC) द्वारा करवाई जा रही है।
  3. Exam Level: SSC CHSL एक National Level examination है ।
  4. SSC CHSL 2023 Notification Release Date: SSC CHSL Recruitment 2023 की रिलीज़ डेट 9th May 2023.
  5. Vacancy: कुल vacancies लगभग 1600 है ।
  6. Posts: इस भर्ती में ये पोस्ट हैं – Lower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), and Data Entry Operator (DEO).
  7. SSC CHSL 2023 Application Start Date: कैंडिडेट्स SSC CHSL 2023 में 9th May 2023 से फॉर्म भर सकते हैं ।
  8. Selection Process: भर्ती का सिलेक्शन दो tiers में होगा: Tier-I and Tier-II. दोनों में ऑनलाइन टेस्ट होगा (CBT)
  9. Exam Language: एग्जाम दो भाषाओँ में होगी English और Hindi.
  10. Exam Helpdesk Number: 011-24361359 ।
  11. Job Location: all over India.
  12. Official Website: www.ssc.nic.in.

AP SSC CHSL Recruitment 2023 Application Fee

विभागीय भर्ती SSC CHSL के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान SBI चालान और SBI Net Banking के द्वारा या अन्य किसी भी बैंक के Credit कार्ड और Debit कार्ड के द्वारा किया जा सकता है । चालान ऑनलाइन जारी किया जाना चाहिए । भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को यह पता होना चाहिए की ये Non Refundable भुगतान है जिसे आप अपनी केटेगरी वाइज चुनते हैं |

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग / General and OBC – 100 रूपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमेन और महिला के लिए (SC/ST/EX/Women) – No Fees

AP SSC CHSL Total Vacancies

AP SSC CHSL Recruitment 2023 में लगभग 1600 रिक्तियां हैं। हालांकि, वास्तविक वेकेंसी की संख्या बाद में रिक्तियों एवं अन्य कारणों से निर्धारित की जाएगी । परन्तु अभी के लिए आप इसे 1600 ही माने । भर्तियों की यह संख्या कम या ज्यादा करने का अधिकार विभाग के पास है । अगर कोई अपडेटेड रिक्तियां हों, तो पदवि-वार और श्रेणी-वार रिक्तियों के साथ-साथ उन्हें आयोग की वेबसाइट (https://ssc.nic.in>Candidate’s Corner> Tentative Vacancy) पर उपलब्ध कराई जाएगी, वहां जाकर आप चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि राज्य-वार / क्षेत्र-वार रिक्तियां आयोग द्वारा नहीं एकत्रित की जाती हैं।

AP SSC CHSL Recruitment Educational Qualification

उम्मीदवार के आवेदन करने के पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता भिन्न – भिन्न हो सकती है । जिसे आप ऑफिसियल Notification से देख सकते हैं । यहाँ हमने सामान्य शैक्षिणिक आवश्यकताओं को बताया है –

  1. एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होने की प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  2. DEO के पद के लिए, आवेदकों को कक्षा 12वीं में विज्ञान और गणित विषय होना आवश्यक है ।
  3. जिन्होंने अभी 12 वीं की परीक्षा दी है वे भी इसे भर सकते हैं ।

How to Apply Online in AP SSC CHSL 2023

भर्ती में आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा । AP SSC CHSL Recruitment 2023 में अप्लाई करने के लिए आप निम्न प्रक्रिया को विभाग की वेबसाइट पर कर सकते है ।

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट है – https://ssc.nic.in
  • वेबसाइट के राईट कार्नर में login और रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा ।
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो Login पर क्लिक करें अन्यथा पहले रजिस्टर करें ।
  • login होने के बाद AP SSC CHSL Recruitment 2023 पर क्लिक करें |
  • Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा ।
  • इसमें अपनी सभी वांछित जानकारियां जैसे नाम, पता, ईमेल, एजुकेशन डिटेल आदि भरें ।
  • अब Challan क्रिएट करें ।
  • Application Fees जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
  • अब आपका फॉर्म भर चूका है । इसे प्रिंट करलें एवं अपनी एप्लीकेशन आईडी एवं पासवर्ड एक सुरक्षित जगह लिख लें ।

Leave a Comment