Bihar LRC Recruitment 2023: Exam Date, Apply Online @dlrs.bihar.gov.in

Bihar LRC Recruitment 2023: अगर आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार (Bihar LRC) के अंतर्गत Amin Clerk Settlement Officer और Kanungo के पदों में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। सुधार विभाग ने बिहार एलआरसी भर्ती 2023 (LRC Bihar Recruitment 2023) के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमे 10,101 पदों पर भर्ती होनी है | इस लेख में हम आपको Bihar LRC Recruitment 2023 और Bihar LRC 2023 Exam Date के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |

Bihar LRC Recruitment 2023

Bihar LRC Recruitment 2023

बिहार एलआरसी भर्ती 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग यानि Department of Revenue and Land Reforms ने dlrs.bihar.gov.in पर Bihar LRC Recruitment 2023 की अधिसूचना प्रकाशित की है। इस भर्ती में कुल 10101 पदों को भरा जाना है | जिसमे Amin, Special Survey Assistant Settlement Officer, और Kanungo जैसे विभिन्न पदों के लिए अलग अलग संख्या में पद खाली हैं जिसके लिए यह नोटिफिकेशन LRC डिपार्टमेंट ने निकाले हैं |

इस भर्ती का सम्पूर्ण विवरण आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगा | इसमें Bihar LRC Recruitment 2023 की सामान्य जानकारी के साथ Recruitment Notification, Category Wise Vacancy Details और Important Dates की जानकारी आपको मिलेगी |

Bihar LRC Recruitment 2023: General Details

बिहार लैंड रिकार्ड्स एंड सर्वे डिपार्टमेंट के ऑफिसियल पोर्टल पर आपको इस भर्ती की अधिसूचना देखने को मिलेगी | अगर आप राजस्व और भूमि सुधार आयोग में काम करना चाहते हैं तो Bihar LRC Recruitment 2023 के जरिये जॉब पाने का आपके पास सुनहरा मौका है | हम आपको इस लेख में इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी आपको दे रहे हैं | निचे दी गयी टेबल में आपको संक्षेप में इस Bihar LRC Recruitment 2023 से जुडी जानकारी दी गयी है |

Bihar LRC Recruitment 2023

Post NameAge LimitQualificationSalaryApplication Fees
Special Survey Amin18-31 yearsThree years Diploma in Civil Engineering from AICTE-approved and SBTE-registered institutions of the respective states.Rs. 31,000/- per month + other allowancesRs. 800/-
Special Survey Assistant Settlement Officer21-31 yearsGraduate in Civil Engineering from AICTE-approved and SBTE-registered institutes of respective states and minimum 2 (two) years of working experience in Government/Registered non-Government organizations.Rs. 59,000/- per month + other allowancesRs. 800/-
Special Survey Kanungo18-31 yearsThree years Diploma in Civil Engineering from AICTE-approved and SBTE-registered institutes of the respective states and a minimum of 2 (two) years working experience in Government/Registered non-Government organizations.Rs. 36,000/- per month + other allowancesRs. 800/-
Special Survey Clerk21-31 yearsBachelor’s degree from recognized universities/ institutions.Rs. 25,000/- per month + other allowancesRs. 8

Bihar LRC Recruitment 2023: Notification Details

इस भर्ती का लिंक 13 अप्रैल 2023 से LRC डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसमें अलग अलग पोस्ट के लिए इसके नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं | इन Bihar LRC Recruitment 2023 Notification में भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे की इसके लिए क्वालिफिकेशन, age limit, Form Fee और Monthly Salary दी गयी है | यह सारी जानकारी हमने उपर इस लेख में टेबल के माध्यम से एक ही जगह देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी अगर आप इसका नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो dlrs.bihar.gov.in को ओपन करके इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं |

How to download Notification for Bihar LRC Recruitment 2023?

  • सबसे पहले अपना गूगल ब्राउज़र खोल लें |
  • इसमें सर्च करें dlrs.bihar.gov.in
  • अब होम पेज पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन स्क्रॉल होते हुए दिखाई देंगे |
  • इन्ही नोटिफिकेशन में आपको Bihar LRC Recruitment Notification दिखायी देगा |
  • इसी लिंक पर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही ये ओपन हो जायेगा इसमें आप Bihar LRC Recruitment 2023 की डिटेल्स देखने को मिलेंगी |
  • इस फाइल को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं |
  • ध्यान रखें अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा |

Apply Online for Bihar LRC Recruitment 2023

अगर आप ये भर्ती देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | Bihar LRC Recruitment 2023 online apply करने के लिए आपको बता दे की इसकी लास्ट डेट 12 मई 2023 है, और 13 अप्रैल से ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया था एवं तब से ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे थे | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

Follow these steps for applying for Bihar LRC Recruitment 2023

  • इसके लिए आपको BCECEB के पोर्टल पर जाना पड़ेगा |
  • यहाँ पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है |
  • इसमें अपनी जरुरी डिटेल्स डाल कर रजिस्टर कर लें |
  • रजिस्ट्रेशन के टाइम अपना आईडी और पासवर्ड याद रखें ये भविष्य में आपके काम आएगा |
  • ध्यान रखें की यह पोर्टल इन्टरनेट एक्स्प्लोर एवं क्रोम ब्राउज़र में ही अच्छे से काम करेगा |
  • इस तरह से लॉग इन करने के बाद आप Bihar LRC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे |

List of Required Documents for applying for Bihar LRC Recruitment 2023:

  1. Scanned copy of the candidate’s photograph
  2. Scanned copy of the candidate’s signature
  3. Aadhaar card
  4. Matriculation certificate as proof of date of birth
  5. Graduation certificate or mark sheet (whichever is applicable)
  6. Diploma certificate or mark sheet (whichever is applicable)
  7. Caste certificate (if applicable)
  8. EWS certificate (if applicable)
  9. Domicile certificate
  10. Experience certificate (if applicable)
  11. Any other relevant documents as specified in the notification

Bihar LRC Recruitment 2023: Exam Dates

अगर आपने ऑनलाइन इस भर्ती के लिए आवेदन कर लिया है तो आपको इसका एग्जाम देना पड़ेगा | Bihar LRC Exam 2023 के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा क्योंकि बेरोजगारी के इस ज़माने में बिना तैयारी के आप इस एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे | इसलिए Bihar LRC Recruitment 2023 की exam dates की जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है | हम आपको बता दे की अभी तक इस एग्जाम की डेट्स को लेकर आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी गई है लेकिन ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं की जून महीने के बाद कभी भी यह एग्जाम आयोजित किये जा सकते हैं |

इस लेख के द्वारा हमने Bihar LRC Recruitment 2023 से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की है | अगर इस भर्ती या इसके लिए होने वाले एग्जाम से संबंधित और कोई सुचना आपको चाहिए तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं | हालाँकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि के लिए आपको आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट को देखते रहना चाहिए |

धन्यवाद!

Leave a Comment