Bihar Paramedical Online Form 2023: Application Form Last Date@bceceboard.bihar.gov.in

Bihar Paramedical Online Form 2023: अगर आप Medical Field में अपना कैरिएर बनाना चाहते हैं तो BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) आपके लिए खुशखबरी लेके आया है | Bihar Paramedical Exam 2023 के लिए Online Form जारी हो चूका है | 22 अप्रैल से इसका Online आवेदन शुरू हो गया है | अगर आप इस एग्जाम में आवेदन करके Paramedical Bihar में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के द्वारा हम देने वाले हैं |

Bihar Paramedical Online Form 2023

Bihar Paramedical Online Form 2023: Eligibility, Last Date, Syllabus, and Age Limit

Paramedical Exam in Bihar 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है | पैरामेडिकल का फॉर्म कब निकलेगा 2023 अगर आप यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें की यह आ चूका है | जल्द से जल्द इसकी जानकारी लेके अप्लाई कर दें और एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें क्योंकि Paramedical में कैरिएर बनाने के लिए होने वाला एग्जाम टफ होता है |

Bihar Paramedical Online Form 2023 भरने के लिए आपको इसकी Eligibility, Exam Pattern, Last Date, Form Fee, Age limit और Syllabus से जुडी जानकारी की आवश्यकता होगी जो इस लेख के माध्यम से हम आपको उपलब्ध करवा रहें है | हालाँकि BCECEB ने विज्ञापन जारी करके उसके माध्यम से इसकी जानकारी दे दी है | इस विज्ञापन के माध्यम से भी आप Bihar Paramedical Online Form 2023 भरने के बारे में जान सकते हैं |

Advertisement no. 2023/01 for Bihar Paramedical Online Form 2023 (PDF)

20 अप्रैल को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की तरफ से इस साल का पहला विज्ञापन जारी किया गया | यह विज्ञापन Paramedical Admission के लिए है | विज्ञापन संख्या बी.सी.ई.सी.ई.बी. (डी.सी.ई.सी.ई.) 2023/01 के तहत बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है | इस विज्ञापन में Bihar Paramedical Admission Exam 2023 के लिए Eligibility, Exam Pattern, Last Date, Form Fee, Age limit और Syllabus आदि से जुडी सारी जानकारी दी गई है | इस विज्ञापन की पीडीऍफ़ आप निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |

Bihar Paramedical Online Form 2023 Notification Advertisement (PDF)यहाँ देखें

Bihar Paramedical 2023 Application Form date and Last Date

ऊपर दिया गया विज्ञापन पढेंगे तो आपको पता चलेगा कि Bihar Paramedical Online Form 2023 के लिए 24 अप्रैल 2023 से ही आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जा रहे हैं | पैरामेडिकल फॉर्म 2023 बिहार लास्ट डेट के लिए इसकी अंतिम तिथि 16 मई 2023 रखी गयी है जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट 17 मई तक स्वीकार किया जायेगा | 18 मई से लेकर 20 मई तक फॉर्म को ऑनलाइन एडिट करने की सुविधा दी गयी है | यानि अगर आपका Bihar Paramedical Online Form 2023 गलत भरा गया हो तो आप इसको करेक्ट कर सकते हैं |

Bihar Paramedical Online Form 2023: Form Date, Admit Card Release, and Exam Date

Important Dates for Bihar Paramedical Exam 2023
Online Registration Starting Date – 22.05.2023
Online Registration Closing Date – 16.05.2023
Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI and submission of the Online Application Form of Registered Candidate – 17.05.2023
Online Editing of Application Form – 18.05.2023 to 20.05.2023
Uploading of Online Admit Card – To be announced
Proposed date of Examination (I) PE – To be announced
Proposed date of Examination (II) PM and PMM – To be announced

Eligibility Criteria for Bihar Paramedical Exam Online Form 2023

दोस्तों, paramedical entrance exam 2023 में हिस्सा लेने के लिए आपको इसके eligibility criteria को पूरा करना पड़ेगा | इसमें आपके लिए निम्न क्राइटेरिया निश्चित किया है :-

  • आप भारत के निवासी हो |
  • आपकी उम्र 17 वर्ष से कम न हो |
  • आपने PCB से class 12 में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों |
  • अगर आप SC/ST सेक्टर से हैं तो आपको 45 प्रतिशत मार्क्स चाहिएं |
  • या तो आप बिहार के रहने वाले हों या फिर आपने बिहार से पढाई की हो |

Paramedical Entrance Exam 2023 Online Form: Apply Now

अगर आप ऊपर बताये मानको पर खरे उतरते हैं तो आप इस Paramedical Entrance Exam 2023 का Online Form भर सकते हैं | इसे भरने के लिए आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को पीडीऍफ़ फाइल में बना के रख लें | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाना होगा | इसकी जानकारी BCECEB ने अपने विज्ञापन में दी है और किस लिंक से Bihar Paramedical Online Form 2023 भरना है ये भी बताया है | इसे ऑनलाइन भरने के लिए कुल 7 स्टेप्स बताए हैं |

Seven Steps to Fill up Bihar Paramedical Online Form 2023

  • Website : bceceboard.bihar.gov.in पर जाएँ |
  • Online Apply पर क्लिक करें |
  • Step-One (Registration): अपनी डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें
  • Step-Two (Personal Information): इसमें आपको अपनी प्रोफाइल के लिए जानकारी देनी है और सबमिट कर देना है |
  • Step-Three (Upload Photo & Signature): अपनी फोटो और सिग्नेचर की फोटो अपलोड करें |
  • Step-Four (Educational Information): अपनी पढाई से संबधित जानकारी दें |
  • Step-Five (Application Preview): अब अपनी सभी डिटेल्स को फिर से देख लें और वेरीफाई कर लें |
  • Step-Six (Payment of Examination Fee): इसमें आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस भरनी है |
  • Step-Seven (Download Part-A & Part-B): पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |

ध्यान रखें अगर आपने कोई गलत डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है तो इसको आप 18 मई से लेकर 20 मई के बिच सही कर सकते हैं | इसके बाद आप Bihar Paramedical Online Form 2023 में कोई करेक्शन नहीं कर पाएंगे |

Exam Features: Bihar Paramedical Online Form 2023

  • Mode of Examination: Offline (Pen and Paper-based)
  • Examination Medium: Hindi and English
  • Duration: 2.15 hours
  • Question type: Objective
  • Syllabus: Science, Math, English, Hindi, and G.K
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 450
  • Negative Marking: No
  • Marking Scheme: +5 for every correct answer

Application Form and Examination Fee:

  • General/EBC: INR 1000/- for PCM/PCB/PCA/Agriculture, INR 1100/- for PCMB
  • SC/ST/DQ: INR 500/- for PCM/PCB/PCA/Agriculture, INR 550/- for PCMB

Bihar Paramedical Age Limit:

  • Pharmacy Stream: 17 years (31 Dec 2023)
  • Medical Stream: 17 years (31 Dec 2023)
  • Agriculture Stream: 18 years (31 Dec 2023)
  • Age Relaxation: As per the rule

Bihar Paramedical Entrance Exam Syllabus: For 12th Level:

  • Science: 25 questions, 125 marks
  • Math: 15 questions, 75 marks
  • English: 15 questions, 75 marks
  • Hindi: 15 questions, 75 marks
  • G.K: 20 questions, 100 marks
  • Total: 90 questions, 450 marks

For 10th Level:

  • Science: 50 questions, 250 marks
  • Math: 10 questions, 50 marks
  • English: 10 questions, 50 marks
  • Hindi: 10 questions, 50 marks
  • G.K: 10 questions, 50 marks
  • Total: 90 questions, 450 marks

बिहार स्टेट में इस वर्ष होने जा रहे पैरामेडिकल के लिए एडमिशन के लिए होने वाले Exam के Bihar Paramedical Online Form 2023 को भरने से जुडी सारी जानकारी हमने आपको दे दी है | इसका एडमिट कार्ड एवं एग्जाम डेट कब आएगा ऐसी कोई जानकारी अभी विभाग की तरफ से जारी नहीं की गयी है |

धन्यवाद!

Leave a Comment