Bloody Daddy Movie Review: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून 2003 को रिलीज हो चुकी है। जब से ही शाहिद कपूर की फिल्म Bloody Daddy का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही लोगों को इस फिल्म को देखने का इंतजार हो रहा है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहे हैं कि यह फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘नाइट ब्लैंके’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर NCB अधिकारी सुमेर सिंह के अवतार में है जो ड्रग माफिया को पकड़ने के लिए चूहे बिल्ली की दौड़ शुरू करते हैं। यह फिल्म 9 जून को jio cinema में रिलीज की गई है।

कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में
इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर है तथा शाहिद कपूर के अलावा संजय कपूर, रोनित राॅय, डायना पेंटी, राजीव खंडेलवाल, विवियन भथेना और जीशान कादरी जैसे दमदार कलाकार इस फिल्म में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:–
- Verify Aadhar Mobile Number and Email ID Online: New Facility Started by UIDAI
- लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023: लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट 2023-24, पात्रता
- 7th pay commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , खाते में इस दिन आएंगे 2 लाख 18 हजार रूपये
- PNB Or ICICI Bank News : PNB Or ICICI Bank ने दिया अपने खाताधारकों को बड़ा झटका। बढ़ा दी है EMI अब करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च
क्या है फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की पूरी कहानी
Bloody Daddy Movie: पूरी फिल्म 2 घंटे की है। टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर कि फिल्म भले ही ‘नाइट ब्लैक’ film की रिमेक है मगर यह दमदार कलाकारों के साथ एक शानदार फिल्म बनी है। शाहिद कपूर ने NCB अधिकारी के रूप में काफी अच्छी एक्टिंग की है जो ड्रग माफिया को पकड़ना चाहते हैं और अंत में अपने कर्तव्य और बेटे की सुरक्षा दोनों करने में सफल होते है। इसमें शाहिद कपूर का अवतार बाप- बेटे के प्यार और सुंदर रिश्ते को भी बताता है।
शाहिद कपूर का अपनी पत्नी से तलाक हो जाता है जिस कारण वह अपने बेटे को अकेले ही संभालते हैं। फिल्म में रोनित राॅय भी है जो एक ड्रग माफिया है और जिनका एक कौकिन से भरा बैग शाहिद कपूर के हाथ लग जाता है। जिसके बाद रोनित राय उन्हें कॉल करते हैं कि वह बैग उनका है और उन्हें लौटाने के लिए कहते हैं परंतु शाहिद कपूर नहीं मानते हैं।
तब रोहित राॅय शाहिद कपूर को बताते हैं कि आप मेरा सामान दे दो और बदले में अपने बेटे को ले जाओ। कौकिन से भरी हुए बैग से शुरू हुई यह कहानी एक धमाकेदार रूप में दिखाई देती है। जिसमें खूब खून खराबा होता है। आगे फिल्म में एक्टर संजय कपूर फिल्म के लीड रोल में नजर आते हैं।
एक्शन और खूनी खेल में लिपटी है Bloody Daddy
Bloody Daddy फिल्म का पहला भाग मस्ती और जिज्ञासा से भरा हैं। परन्तु जैसे जैसे दूसरे भाग की और बढ़ते हैं यहां से एक्शन शुरू हो जाता है। जो देखने में काफी मजेदार भी है तथा अंत में शाहिद कपूर और रोनित राय के बीच खूनी खेल देखने को मिलता है। जो लोगों को काफी अट्रैक्टिव करता है। शाहिद कपूर और रोनित राॅय के अलावा राजीव खंडेलवाल के भी एक्शन सीन है जो बहुत मजेदार देखने को मिले हैं। जिन लोगों को तोता – मैना जैसी प्यार भरी फिल्में देखनी पसंद नहीं है उनके लिए यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार फिल्म है।