BSF Tradesman Admit Card 2023: ट्रेड्समन के पदों पर होने वाली BSF की एग्जाम के Admit Card जारी कर दिए गए हैं । आप को बता दें की 15 May को ही BSF Tradesman Admit Card 2023 जारी कर दिए हैं । अगर आपने ट्रेड्समन की पोस्ट के लिए BSF (Boarder Security Force) में अप्लाई किया है तो आपके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । आप इन्हें विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । हमने यहाँ निचे आपको Direct Admit Card Link उपलब्ध करवाया है । साथ ही BSF Tradesman Admit Card 2023 से सम्बंधित सभी सूचनाएं सूचिवार उपलब्ध करवाई है ।
BSF Tradesman Admit Card 2023 News Details
आपको बता दें की बीएसफ ट्रेड्समन कांस्टेबल भर्ती के लिए BSF ने 26 फरवरी से 27 मार्च तक फॉर्म भरवाए थे । अभ्यर्थियों को काफी समय से BSF Tradesman Admit Card 2023 Download एवं BSF Tradesman Admit Card 2023 Name Wise Link का इंतजार था । अब यह इंतजार खत्म हो चूका है । क्योंकि BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समन के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं । इस भर्ती में कुल 1284 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे । आपको बता दें की इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने Form Apply किये थे ।

लगभग महीने भर के इन्तजार के बाद अब BSF ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर BSF Tradesman Admit Card 2023 जारी कर दिए हैं । इसे आप अपने यूजर id और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं । आज के इस पोस्ट में हमने सभी प्रक्रियाओं के बारे में बताया है साथ ही आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई है ।
और पढ़ें:
- SSC NR CHSL Admit Card 2023 Available at https://sscnr.nic.in (Download Now)
- Agniveer Vayu Admit Card 2023: Download Now@agnipathvayu.cdac.in
- UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: Download Now@<strong>ukpsc.net.in</strong>
Overview of BSF Tradesman Admit Card 2023
Name of the Posts | Constable Tradesman |
---|---|
Conducting Body | BSF |
Advt Number. | BSF Tradesman Recruitment 2023 |
Mode of Application | Online |
Start Date to Apply | 26th February 2023 |
Last Date to Apply | 27th March 2023 |
PST Exam Dates | 3rd Week of May |
Admit Card Date | 15th May |
Total Vacancies | 1284 |
Job Location | Across India |
Official Website | rectt.bsf.gov.in |
Organization Name | Border Security Force (BSF) |
Post Name | Constable (Tradesman) |
Salary/ Pay Scale | Rs. 21700- 69100/- (Level-3) |
Job Location | All India |
Selection Process | PST, PET, Written Exam, DV, Trade Test, Medical |
BSF PET/ PST Admit Card | 13 May 2023 |
BSF Tradesman PET/ PST Date | 4rth Week of May 2023 |
Official Website | rectt.bsf.gov.in |
BSF Tradesman Admit Card 2023 PST/PET
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समन भर्ती 2023 के Physical Efficiency Test के लिए एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए हैं । यह अभी 13 मई को ही जारी हुए हैं । अगर आपने अब तक भी इसे डाउनलोड नहीं किया है तो इसे ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो । आपको बता दें की इसी महीने की अंतिम दिनों या जून में Physical Standard Test और Physical Efficiency Test के एग्जाम करवाई जाएगी ।
अगर आपने भी इस भर्ती में फॉर्म भरा है तो तैयार रहिये आपकी दौड़ और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए तयारी अच्छी होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती में अपनी जगह बना सकते हैं । आप सभी जानते ही हैं कि डिफेन्स की जॉब के लिए फिजिकल फिट होना बहुत ही आवश्यक है । आप इसे अभी से शुरू कर दीजिये जिससे भर्ती में आपका स्थान पका हो सके ।
BSF Tradesman Admit Card 2023 Download Link
अगर आप BSF कांस्टेबल Tradesman भर्ती में अप्लाई किया है और आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो घबराएँ नहीं हम यहाँ पर आपको BSF Tradesman Admit Card 2023 का डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवाएंगे । देखिये विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड की सुविधा दी है । जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी सरकारी विभाग में होने वाली भर्तियों के एडमिट कार्ड सिर्फ उस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध होते हैं । तो चलिए आपको बताते हैं BSF Tradesman Admit Card 2023 Download Link –
Details | Official Website |
BSF Constable Tradesman | https://rectt.bsf.gov.in |
Admit Card Direct Link | https://rectt.bsf.gov.in/auth/login |
How to Download BSF Tradesman Admit Card 2023 Process
देखिये एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रोसेस बहुत ही सिंपल है । आप जिसप्रकार से अन्य किसी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए करते हैं यह उससे थोड़ी सी डिफरेंट हैं । इसी लिए हमने BSF Constable Tradesman Admit Card को डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस को बताया हैं –
- ऊपर दिए गए Admit Card Direct Link पर क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचेंगे ।
- आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपकी login क्रेडेंशियल के बारे में पूछा जायेगा ।
- इसमें सबसे ऊपर के कॉलम में अपनी email id डालिए ।
- निचे के बॉक्स में अपने पासवर्ड डालिए ।
- अंत में चेक बॉक्स को क्लिक कीजिये और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये ।
- जैसे ही आपकी login सक्सेस होगी ।
- आपके सामने आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा ।
- इसे आप यहाँ से सीधे प्रिंट कर सकते हैं ।
- अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो इसे पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।