CRPF Recruitment 2023 Notification Out @ crpf.gov.in

CRPF Recruitment 2023 Notification: भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा पद CRPF (Central Reserve Police Force) होता है, जिसे हिंदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नाम से जाना जाता है। CRPF द्वारा पुरुष और महिला कांस्टेबल के कुल 9360 पद के लिए CRPF Recruitment 2023 की आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। CRPF आवेदन करने की ऑनलाइन लिंक 27 मार्च 2023 से जारी की गई है, और 2 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आइए CRPF recruitment 2023 से जुड़ी हुई अधिक जानकारी विस्तार से जानते हैं।

CRPF Recruitment 2023 Notification Out @ crpf.gov.in

CRPF recruitment 2023 Live

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल के पदों की भर्ती हेतु महिला और पुरुष दोनों के लिए नई नोटिफिकेशन जारी की गई है। यदि आप सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर भर्ती चाहते हैं, तो आपको इससे जुड़ी हुई महत्वपूर्ण तिथियां, सूचना, योग्यता, मापदंड, सिलेबस एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया, इत्यादि विषय के बारे में जानकारी होना चाहिए।

इसलिए हमने नीचे इस विषय से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है। आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। और इसके साथ ही साथ आप CRPF recruitment 2023 की नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी पाने के लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस विषय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Important Date of CRPF recruitment 2023:-

  • Notification release – 15th March 2023
  • Starting Date of Application – 27th March 2023
  • Last Date of Application – 2nd May 2023
  • Admit Card for Computer Based Test – 20th June to 25th June 2023
  • Date of CBT Exam (Tentative) – 1st July to 13th July 2023

Overview Of CRPF recruitment 2023:-

  • Recruitment Organization –    Central Reserve Police Force (CRPF).
  • Post Name – Constable (Technical and Tradesmen) Male and Female both.
  • CRPF Vacancy – 9212+148 =9360.
  • Category – Govt Jobs.
  • Registration fees for Gen/OBC/EWS – 100/-.
  • Registration Fees for ST/SC/ESM/Female – No fees.
  • Registration Starting Date – 27th March 2023.
  • Registration Last Date – 2nd May 2023.
  • CRPF Apply Link Mode – Online.
  • CRPF Selection Process –  Computer Based Test, Physical Standards Test (PST), Physical Efficiency Test (PET), Trade Test, Document Verification, Medical Examination.
  • CRPF Official Website – www.crpf.gov.in.

CRPF recruitment 2023 total vacancies

CRPFrecruitment 2023 ने कॉन्स्टेबल पद के लिए कुल 9360 वैकेंसी जारी किए हैं, जिनमें से 9212 वैकेंसी पुरुषों और 148 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। CRPF recruitment 2023 के वैकेंसीज की विस्तृत विवरण नीचे दी गई है-

PostMaleFemale
Driver2372
Motor Mechanic Vehicle544
Cobbler151
Carpenter139
Tailor242
Brass Band17224
Pipe Band51
Bugler134020
Gardner92
Painter56
Cook/Water Carrier242946
Washermen4033
Barber303
Safai Karmachari81113
Hair Dresser1
Daftary (M/F both)8080
Peon (M/F both)5252
Farash (M/F both)77
Safaikarmchari (M/F both)99

CRPF recruitment 2023 भर्ती के लिए योग्यताएं और मापदंड

किसी भी तरह के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले निर्धारित की गई योग्यताओं को पूर्ण करना जरूरी होता है। ठीक इसी तरह से सीआरपीएफ के भर्ती के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं निम्नलिखित हैं-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।

2. शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार के पास कम से कम किसी भी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक की डिग्री होनी चाहिए।

3. सीआरपीएफ के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसमें से Constable (Driver) के लिए आयु सीमा 21 साल से 27 साल निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का जन्म 02/08/1996 से पहले और 01/08/2002 के बाद का नहीं होना चाहिए।

5. और कॉन्स्टेबल दर्जी,गार्डनर, पेंटर, कुक, सफाई-कर्मचारी, आदि पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 23 साल निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवारों का जन्म 02/08/2000 से पहले और 01/08/2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

6. साथ ही ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है, और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलती है।

7. सीआरपीएफ के लिए शारीरिक योग्यता के अनुसार पुरुषों की हाइट 158 cm. से  170 cm. तक होनी चाहिए और महिलाओं की हाइट 157 cm से 165 cm तक होनी चाहिए।

8. शारीरिक मापदंड के अनुसार पुरुषों की छाती 80 के 85 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए, और महिलाओं के लिए इसमें कोई भी मापदंड निर्धारित नहीं हैं।

CRPF recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

CRPF recruitment 2023 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर निर्धारित किया गया है-

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( CBT)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • ट्रेड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

CRPF recruitment 2023 के लिए एग्जाम पैटर्न

CRPF recruitment 2023, के लिए एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार होता है-

1.CRPF के एग्जाम पैटर्न में सबसे पहले CBT टेस्ट पेपर होता है, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं और उन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलता है।

2. CBT के वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। सभी प्रश्न 1-1 मार्क्स के होते हैं।

3.CBT Test के प्रश्न मैट्रिक स्तर के अनुसार के होते हैं।

4.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

CRPF recruitment 2023 exam pattern

A. General Intelligence and Reasoning – 25 questions.

B.General Knowledge and General Awareness – 25 question

C. Elementry mathematics – 25 questions.

D. English/Hindi – 25 questions.

CRPF recruitment 2023 syllabus

CRPF recruitment 2023 के सिलेबस निम्नलिखित है:-

A.Syllabus for General Intelligence and Reasoning-

  • सादृश्यता
  • समानताएं और अंतर
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • संबंध अवधारणाएं
  • पर्यवेक्षण
  • दृश्य मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • स्थानिक विजुअलाइजेशन
  • अंकगणितीय तर्क और रेखांकन वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि।

B.Syllabus for General Knowledge and General Awareness-

  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक विज्ञान
  • सामान्य नीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भारत और पड़ोसी देश से संबंधित प्रश्न, आदि।

C. Syllabus for Elementry mathematics-

  • संख्या प्रणाली
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • दशमलव अंश और संख्याओं के बीच संबंध
  • लाभ और हानि,
  • छूट,
  • क्षेत्रमिति, आदि।

D. Syllabus for English/Hindi-

  • Vocabulary
  • Grammer
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence completion
  • Phrase
  • Spelling
  • Error recognition
  • Basic comprehension and writing ability, etc.

CRPF recruitment 2023 salary

CRPF recruitment 2023, द्वारा निर्धारित किए गए सभी चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर भर्ती मिल जाएगी और CRPF recruitment 2023 के अनुसार चुने गए उम्मीदवारों का वेतन 21,700/- से लेकर के 69,100/- रुपए तक होगी।

Leave a Comment