CSC Digital Seva Login: भारत सरकार ने NeGP प्रोग्राम के अंडर प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर की सुविधाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए CSC Centers की शुरुवात की हैI अगर आप भी CSC Digital Seva Login लेकर अपना खुद का CSC सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस आपको पता होना चाहिएI CSC लॉग इन प्राप्त करने के लिए बहुत मुश्किल होती है लेकिन अगर आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ते हैं तो आपका यह काम आसान हो जाएगा क्योंकि यहाँ पर हमने CSC डिजिटल सेवा लॉग इन लेने और इसके लिए Registration करने के लिए जरुरी सभी बातों के बारे में बताया हैI
डिजिटल मीडिया और इन्टरनेट ने हमारे जीवन को बहुत आरामदायी बना दिया हैI अब लगभग हर काम डिजिटल सिस्टम की सहायता से होने लगा हैI CSC यानि Common Service Center भी डिजिटल मीडिया का एक हिस्सा है I इसे भारत सरकार ने गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की सुविधाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए शुरू किया हैI किसी योजना के लिए अप्लाई करना हो या फिर बैंक से पैसे निकालने हों अथवा किसी जॉब के लिए अप्लाई करना हो CSC Center पर यह काम बड़ी आसानी से हो जाते हैंI

What is CSC Digital Seva Login?
CSC ऐसे सेंटर हैं जहाँ जाकर आप अपने बैंक, कृषि, जॉब, गवर्नमेंट आदि की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकते हैंI इन CSC Center को शुरू करने के लिए आपको CSC Digital Seva Login लेना होता हैI यह भारत सरकार की डिजिटल योजना है जिससे जुड़ कर आप CSC Center खोल सकते हैंI इस सेंटर पर CSC लॉग इन की सहायता से जनता के लिए डिजिटल सेवाओं के लिए अप्लाई करके और अन्य सुविधाएँ जैसे एप्लीकेशन फॉर्म भरना, बैंक के काम, आधार कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट आदि देकर कमीशन और फीस के माध्यम से पैसा कमा सकते हैंI
और पढ़ें:
- UPI Payment By Rupay Credit Card on Google Pay: Digital Revolution
- Janani Suraksha Yojana 2023: Form, Payment and Online Registration
Common Services Centers (CSCs) ICT इनेबल्ड होते हैं, इनके माध्यम से फ्रंट सर्विस डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा सकती हैI गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की सभी सर्विसेज agriculture, health, education, entertainment, FMCG products, banking और financial services, utility payments इसमें सम्मिलत हैंI Department of Electronics and Information Technology (DEITY) के अंतर्गत सरकार की यह सुविधा चलाई जा रही हैI आप भी CSC सेण्टर खोलकर अपने खुद का काम शुरू कर सकते हैंI
CSC Digital Seva Login: Eligibility, Registration, and Equipment
CSC सेंटर खोल कर आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैंI वर्तमान में डिजिटल एप्लीकेशन के द्वारा सभी काम ऑनलाइन ही होते हैं, ऐसे में CSC सेंटर की जरूरत जनता और सरकार दोनों के लिए समान हैI सरकार और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को अपनी सेवाएं जनता तक पहुँचाने के लिए एक आसान मीडियम की जरूरत थी, जिसकी कमी CSC Center को शुरू करके की गयीI विलेज लेवल एन्तेर्प्रेनौर (VLE) बनकर CSC डिजिटल सेवा लोग इन से आप अभी यह काम शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या Eligibility है और इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है इस बारे में निचे दी गयी जानकारी पढ़ लीजिएI
What are VLEs?
VLE यानि Village leval Enterprenour, जो एंड कस्टमर्स को गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की सर्विस डिलीवर करते हैंI ये वो ऑपरेटर होते हैं जो या तो CSC पर काम करते हैं या इनका खुद का CSC Center होता हैI अगर आप भी यह काम करना चाहते हैं तो आपको अभी से कॉमन सर्विस सेंटर कैसे काम करते हैं इस बारे में जानकारी ले लेनी चाहिएI CSC डिजिटल सेवा लॉग इन लेने से पहले आपको यह जानकारी जरुर लेनी होगी तभी आप अपना CSC सेंटर या VLE की जॉब कर पाएंगेI
Eligibility for CSC Digital Seva Login
CSC सेंटर खोलने के लिए eligibility बहुत ही सामान्य है, भारत को कोई भी नागरिक यह डिजिटल सेवा लोग इन ले सकता हैI लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी इक्विपमेंट और सर्विसेज की जरूरत होती हैI जैसे आपके पास सेंटर खोलने के लिए शॉप होनी चाहिए, कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, मोबाइल नंबर आदिI अगर आप CSC Digital Seva Login लेकर कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो निम्न क्राइटेरिया देख लें:
- आधार कार्ड और पैन कारण होना जरुरी है
- आपके पास एक वैध ईमेल आईडी होना चाहिए
- अपना खुद का मोबाइल नंबर
- एक शॉप
- हाई परफॉरमेंस कंप्यूटर
- फिंगर प्रिंट स्कैनर
- इन्टरनेट कनेक्टिविटी
- बायोमेट्रिक डिवाइस
- शॉप के अंदर और बाहर आपका फोटो जिसे आपको अप्लाई करते समय सबमिट करना पड़ेगा
अगर ये सभी चीजें आपके पास हैं तो आप CSC Digital Seva Login के लिए अप्लाई कर सकते हैI इसके लिए पहले आपको CSC TEC Registeration करना होगाI
CSC TEC Registration Process
जब भी आप CSC सेंटर खोलने के लिए अप्लाई करेंगे आपको CSC TEC नंबर देना होगाI CSC TEC रजिस्ट्रेशन के बहुत ही साधारण प्रोसेस हैI यह एक Tele Enterprenour Course है जो भारत सरकार द्वारा चलाया जाता हैI इसके लिए अप्लाई करके आप TEC Certificate प्राप्त कर सकते हैंI ये सर्टिफिकेट cscentrepreneur.in जो की CSC TEC की ऑफिसियल वेबसाइट है के माध्यम से मिलेगाI इस सर्टिफिकेट की जरूरत आपको CSC डिजिटल सेवा लॉग इन और VLE जॉब दोनों के लिए होती हैI अगर आप अपना खुद का CSC सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अप्लाई कर देना चाहिएI
How to Register for CSC Digital Seva Login?
- सबसे पहले CSC TEC सर्टिफिकेट ले लें
- अब CSC डिजिटल सेवा लॉग इन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- आपको https://register.csc.gov.in/ पर जाना है
- अब FAQ सेक्शन में जाकर सारी जानकारी ध्यान से पढ़ लें
- CSC Digital Seva Login के लिए अप्लाई करते समय आपको इसकी जरूरत होगी
- इस पोर्टल पर आपको VLE रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखेगा
- यहाँ पर क्लिक करने पर TEC नंबर डालना होगा
- अब एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
- इसे सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा
- CSC रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही से भर कर सबमिट कर दें
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक से तीन महीने तक वेट करना होगा
- अप्रूवल मिल जाने पर आप CSC सेन्टर खोल सकेंगे
इस प्रकार CSC Digital Seva Login लेकर कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैंI इस तरह के सेंटर से आप डिजिटल सर्विसेज देकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैंI CSC सेंटर्स की जरूरत आजकल हर गली मोह्हले में हैं, क्योंकि लगभग सभी जरुरी काम अभी ऑनलाइन ही होते हैंI प्राइवेट और सरकारी दोनों ही क्षेत्रो की सुविधाएँ जनता तक इन्ही तरह के डिजिटल माध्यमों से पहुँच रहीं हैंI
धन्यवाद