CUET PG Admit Card 2023 is out now Download @https://cuet.nta.nic.in/

CUET PG Admit Card 2023: NTA (National Testing Agency) द्वारा Common University Entrance Test के PG एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है | CUET PG 2023 का एडमिट कार्ड का Notification सीयुईटी की ऑफिसियल वेबसाइट – https://cuet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है | इस बार लगभग 10000 से अधिक लोगों ने CUET (PG) के लिए आवेदन किया था | यह आवेदन 20 मार्च से लेकर 30 अप्रेल तक ऑनलाइन हुआ था | अगर आपने भी CUET PG Entrance Exam 2023 के लिए आवेदन किया था तो आपको बता दें कि आपके admit card जारी कर दिए गए है |

CUET PG Admit Card 2023

CUET (PG) Admit Card 2023 Details

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में PG Entrance के लिए होने वाली एग्जामिनेशन के Admit Card अब CUET की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है | आज के इस लेख में हम आपको CUET PG Admit Card 2023 की कम्पलीट डिटेल्स देंगे | जैसे की कब इसके फॉर्म भरे गए थे, कितने अभ्यर्थियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन किया है | सिलेक्शन का प्रोसेस्स क्या है एवं अन्य सभी जानकारियां | इन जानकारियों के लिए आप इस लेख को निचे तक जरुर पढ़ें ताकि आपको एग्जाम एवं एडमिट कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो सके |

CUET PG Examination Complete Details

InformationDetailsDates/Links
Name of OrganisationNational Testing Agency (NTA)—–
CategoryAdmission—–
ArticleCUET PG Admit Card 2023—–
CoursePost-Graduate (PG)—–
Apply Start Date—–20-03-2023
Apply Last Date—–30-04-2023
Examination City Allotment—–May 2023
Examination Start Date—–June 2023
Admit Card3 Days before the Exam date
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://cuet.nta.nic.in/

CUET PG Entrance Exam Date Details:

जैसा की आपको बता चुके है कि कॉमन एंट्रेंस एग्जाम अथॉरिटी NTA (National Testing Agency) द्वारा CUET PG Admit कार्ड 2023 का नोटिफिकेसन जारी किया जा चूका है | अब जल्द ही इसकी एग्जाम होने वाली है | CUET (PG) 2023 के Examination में आप सम्मिलित होकर ही देश की अन्य यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एडमिट हो सकते है | CUET PG Entrance Exam कुल 13 भाषाओँ में देश में आयोजित की जाएगी | साथ ही इसकी डिटेल आप निचे देख सकते है |

ActivitiesDates
Examination AuthorityNTA UG CUET PG
Examination City AllotmentMay 2023
Admit Card Downloadto be released
Examination Start DateJune 2023
Exam ModeOnline
Official Websitehttps://cuet.nta.nic.in/

Common Steps for CUET PG Admit Card 2023

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप CUET की ऑफिसियल वेबसाइट पर sign in कर सकते है –

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट – https://cuet.nta.nic.in/ पर जाएँ
  • वहां पर उपलब्ध “CUET PG 2023 Admit Card” के लिंक पर क्लीक करें |
  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी ।
  • इस विंडो में अपना Application Number और Password दर्ज करें ।
  • अगर आप पासवर्ड भूल गएँ है तो फॉरगेट नो पर क्लिक करें ।
  • फॉरगेट नाऊ पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड ईमेल और Mobile no. से रिकवर कर सकते है ।
  • अब निचे दिए गए Sign In पर क्लीक करें ।
  • आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा ।

Details Available in Your CUET Admit Card

उपरोक्त हमने आपको एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की स्टेप्स उपलब्ध करवाई है । आप इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है । हाल ही अभी तक ऑफिसियल वेबसाइट पर कोई भी लिंक उपलब्ध नहीं है क्योंकि आज 05/05/2023 तक तो फॉर्म ही सबमिट किये जा रहें है | इसके पश्चात दो दिन करेक्शन के लिए यानी 6 मई से लेकर 8 मई तक किये जायेंगे |

इसके पश्चात ही एग्जाम से पहले एग्जामिनेशन के लिए CUET PG Admit Card 2023 Live Link उपलब्ध करवाया जायेगा | तो चलिए अब आपको बताते है कि इस एडमिट कार्ड में क्या क्या जानकारियां आपकी रहेंगी | अगर इन जानकारियों में कमी दिखे तो जल्द से जल्द अपने एडमिट कार्ड को सही करवा लें

  • आपकी फोटो
  • आपका सिग्नेचर
  • लिंग की जानकारी
  • आपका रोल नंबर
  • एग्जाम का विषय
  • एग्जाम का समय
  • एग्जाम का स्थान
  • एग्जाम सेण्टर
  • सेण्टर का कोड
  • रिपोर्टिंग समय
  • टर्म और कंडीशन

Exam Pattern for CUET PG Entrance Test 2023

CUET PG Admit Card 2023 की सभी जानकारियां आपने प्राप्त कर लिए है | लेकिन क्या आप जानते है की आपकी एग्जाम का पैटर्न क्या होगा अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपकी एग्जाम का पैटर्न क्या होगा एवं कैसे इसे समझा जाये

FeatureDescription
Types of QuestionsMultiple Choice Questions (MCQs)
Exam ModeComputer-Based Mode
Total Number of Questions100
DurationTwo Hours
Maximum Marks400
Marking Scheme+4 for correct response, -1 for incorrect response

Exam Centers for CUET PG Exam 2023

जब आपने CUET PG Entrance Exam के लिए फॉर्म अप्लाई किया था तब आपसे वांछित एग्जाम सेण्टर की चॉइस पूछी गई थी | CUET PG Exam के लिए कुल 500 से अधिक एग्जाम सेण्टर है | इनमे से कुल 13 से अधिक देश से बाहर भी एग्जाम सेण्टर बनाये जायेंगे | ताकि विदेशी छात्र भी एग्जाम दे सके | आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए एग्जाम सेण्टर की चॉइस के आधार पर ही आपके CUET PG Admit Card 2023 में आपकी एग्जाम सिटी एवं सेण्टर यूनिवर्सिटी का नाम लिखा मिलेगा |

धन्यवाद |

Leave a Comment