E Shram Card Download: अगर आप अपना E Shram Card डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको इसका तरीका नहीं पता है तो आज हम आपको ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने वाले हैं । जिसके द्वारा आप आसानी से अपना e-shram card download कर सकते हैं । साथ ही हम यहाँ पर E Shram Card Download से सम्बंधित सभी जानकारियां भी आपके साथ साझा करेंगे । निश्चित रहिये इस लेख को पढ़ कर आप E Shram Card से जुडी हुई सभी समस्याएँ एवं महत्वपूर्ण जानकारियां पता कर पाएंगे ।
What is E Shram Card?
ई श्रम कार्ड के बारे में आपने भी सुना होगा । यह इन दिनों में काफी पोपुलर हुआ है । मजदुर वर्ग के लिए E Shram Card Download एक बहुत ही फायदेमंद विकल्प है । भारत सरकार ने देश के सभी मजदूरों को एक ही प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए ई श्रम कार्ड की शुरुआत की थी । ताकि भारत सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली यौजनाओं का लाभ सभी मेहनत कस मजदूरों को मिल सके ।
और पढ़ें:
- Ramadan Calendar 2023, Sehari Date and Time
- CGPEB Recruitment 2023: Apply for 12400 Post@vyapam.cgstate.gov.in
- INI CET Result 2023 Out Now: Check Score Card and Cut Off@aiimsexams.ac.in

इसमें मजदूरों को बहुत से फायदे जैसे दुर्घटना बिमा, स्वास्थ्य बिमा आदि का लाभ मिलता है । आगे इसी लेख में हमने इसके फायदे, कैसे रजिस्टर कर सकते हैं एवं E Shram Card Download 2023 में कैसे कर सकते हैं की जानकारी देंगे ।
E Shram Card Download Details 2023
यौजना का नाम: | E Shram Card |
लाभार्थी: | मजदुर वर्ग (Unorganised Labor Worker) |
रजिस्ट्रेशन: | ऑनलाइन (Online) |
डाउनलोड: | Portal |
ऑफिसियल वेबसाइट: | https://eshram.gov.in |
शुरुआत: | August 2021 |
विभाग: | Ministry of Labor and Employment |
Requirement for Download E Shram Card
जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी सरकारी कागज या authorised आइडेंटिटी को डाउनलोड करने के लिए आपको सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है । E Shram Card Download करने के लिए भी इन सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं चीजों की आवश्यकता होगी । चलिए जानते हैं –
- आपका रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए ।
- इसके लिए आपकी उम्र 18 से 59 तक होनी चाहिए ।
- आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, लाइसेंस आदि पहचान के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास होने चाहिए ताकि OTP रिसीव हो सके ।
- UAN नंबर भी याद होने चाहिए ।
How to Download E Shram Card in PDF Format
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इन निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए ताकि आप आसानी से इस श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकें –
- सबसे पहले Official Webiste – https://eshram.gov.in विजिट करें ।
- अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हैं तो पहले रजिस्टर कर लें ।
- इसके बाद आपको राईट कार्नर में ‘Register on E Shram’ पर क्लिक करना है ।
- अब एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ।
- अब Send OTP पर क्लिक करें ।
- जो OTP नंबर आये उसे इस text box में डालें और सबमिट का बटन क्लिक करें ।
- जैसे ही वेरीफाई होगा आपको नए पेज पर redirect कर दिया जायेगा ।
- जहाँ पर आपको अपना Adhar Card नंबर डालना होगा ।
- आधार नंबर आपके E Shram Card में जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
- आधार नंबर वेरीफाई होने के लिए भी आपके पास एक OTP आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर डालें ।
- और सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
- जैसे ही सबमिट होगा आपका UAN पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आ जायेगा जिसे आप अपने मोबाइल में स्टोर कर सकते हैं या प्रिंट निकलवा सकते हैं ।
- इस प्रकार से आप अपना E Shram Card 2023 Download कर पाएंगे ।
Benefits of E Shram Card Download in the Year 2023
संगठित मजदूरों के लिए E Shram Card Download करने के बहुत से फायदे हैं । जैसा की आप जानते ही हैं की किसी भी सरकारी यौजना का उसके लाभार्थियों के लिए कितना अधिक फायदा मिलता है । यहाँ हमने आपको बताया है कि ई श्रम कार्ड को बनवा कर आप सरकारी यौजना का लाभ उठा सकते हैं ।
देखिये वर्ष 2021 से पहले किसी भी सरकार ने मजदूरों के लिए इतना हितेषी काम नहीं किया था । पहले कोई भी सरकारी यौजना असंगठित मजदूरों के लिए नहीं चलती थी । अब इस यौजना के आने के बाद यह आप सभी श्रमिकों के लिए बहुत से फायदे लेकर आएगी । चलिए जानते हैं इस यौजना के लाभ –
- E Shram Card में रजिस्टर होने के बाद मजदूरों को 60 वर्ष के पश्चात 3000 रूपए प्रति महीने पेंशन के रूप में मिलेगी ।
- 2 लाख रूपए तक का दुर्घटना बिमा हो जाता है जिसमे मृत्यु पर 2 लाख रूपए और किसी अंग के ख़राब होने पर 1 लाख रूपए की सहायता मिलती है ।
- लाभार्थी को 12 नंबर का UAN नंबर मिलता है । जिसे इन सुविधाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है ।
- ई श्रम कार्ड में नॉमिनी बनाने पर लाभार्थी की मृत्य पर नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है ।
Required Documents for Registering in E Shram Card Download Scheme
ऊपर हमने आपको E Shram Card Download करने की सभी स्टेप्स और अन्य जानकारियां आपको अवगत करवा दी हैं । अब आप इन्हें फॉलो करके अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही अगर आप E Shram Card 2023 में रजिस्टर करना चाहते हैं तो निम्न कागजों की आवश्यकता होगी ।
- Adhar Card
- Active Mobile Number
- Bank Account Number
- Age – 18 to 59
- The mobile Number should be connected with Adhar Card
E Shram Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Download