EPFO E-Passbook Service Down: Here Are Alternative Ways To Check PF Balance

EPFO E-Passbook Service Down: जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि EPFO पोर्टल पर कुछ दिनों से मेम्बर अपना भविष्य निधि संठगन का पासबुक ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने में असमर्थ है । क्योंकि EPFO E-Passbook Service Down होने के कारण एवं सर्वर सही तरीके से काम न कर पाने के कारण EPFO पासबुक चेक करने में समस्या आ रही है । अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने EPFO E-Passbook Service प्राप्त नहीं कर पा रहें है तो इस लेख में हम आपको आपके PF का Balance चेक करने के अन्य तरीकों के बारे में बताएँगे । तो चलिए जानते है सबसे पहले यह समस्या कब से आ रही है ?

EPFO E-Passbook Service Down

EPFO E-Passbook Service Down from 1 Month

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने मेंबर्स को PF बैलेंस चेक करने एवं अपनी Passbook ऑनलाइन चेक करने की सुविधि देती है । परन्तु पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से EPFO E-Passbook Service Downl चल रही है । आज 17 मई तक भी वेबसाइट काम नहीं कर रही है । आगे भी कितने दिन तक आप EPFO की ऑनलाइन E-Passbook Service से अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे कह नहीं सकते ।

परन्तु अगर आप जानना चाहते है कि इसके अलावा भी कोई दूसरा तरीका है जिससे PF Balance चेक किया जा सके तो इस लेख में बने रहें । क्योंकि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है । आप बिना EPFO E-Passbook Service Down रहने के भी अपना pf का बैलेंस चेक कर सकते है । इसके लिए बहुत से तरीके है । जिनको अपना कर आप इसे चेक कर सकते है ।

Read More:

Top Method for Checking PF Balance Without EPFO E-Passbook Service

वैसे तो भिन्न – भिन्न तरीके हो सकते है जिससे आप अपना PF Passbook एवं Balance को चेक कर सकते हैं । यहाँ हमने सबसे आसान तरीकों की सूचि दी है जिनके द्वारा आप अपने EPFO के PF का बैलेंस चेक कर सकते है –

  • Check EPF Balance via SMS
  • Check EPF Balance through a Missed Call
  • Check EPF Balance with Umang App

आप इन उपरोक्त तरीकों को अपना कर अपने EPFO E-Passbook Service का आनंद उठा सकते है । अगर epfo का सर्वर down है तो इसका तात्पर्य यह नहीं है की आप अपने PF का Balance चेक ही नहीं कर सकते । इसमें कई तरीके काम करते है जिनमे से मेसेज भेज कर, मिस्ड कॉल देकर और एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी आप अपना PF Balance चेक कर सकते हैं ।

How to Check EPF Balance Via SMS?

आप SMS भेज कर भी अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते हैं । बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर भी ई-पासबुक एक्सेस नहीं मिलने की शिकायते कर रहें है । क्योंकि पिछले कुछ समय से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का अकाउंट सर्वर काम नहीं कर रहा है । इसकी बढती शिकायतों को देखते हुए epfo ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर EPFO E-Passbook Service Down के जल्द ठीक होने के बारे में बताया है ।

इतने समय तक सभी EPF Members अपना अकाउंट बैलेंस और पासबुक एक मेसेज भेज कर भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने Registered Mobile नंबर से फोन नंबर – 7738299899 पर “EPFOHO UAN” लिखकर भेजना होगा । प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –

  1. अपने EPFO में Registered Mobile Number से 7738299899 पर मेसेज भेजें ।
  2. मेसेज में ‘EPFOHO UAN’ लिखें ।
  3. भाषा चुनने के लिए मेसेज में ‘EPFOHO UAN HIN’ लिखें ।
  4. जिसमे अपनी भाषा चुननी है ।
  5. जैसे ही मेस्स्स्गे डिलीवर होगा कुछ समय पश्चात आपको एक return मेसेज आएगा जिसमे आपका बैलेंस और recent pf कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी प्राप्त होगी ।

How to Check EPF Balance through a Missed Call?

अगर आप मेसेज भेजकर अपना EPFO पासबुक चेक नहीं कर पा रहें है तो दूसरा तरीका है । आप एक मिस्ड कॉल देकर भी अपने खाते के बैलेंस और रीसेंट कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें ।
  2. कुछ समय पश्चात Member के Registered Mobile पर EPF के Balance की जानकारी प्राप्त होगी ।
  3. इसे आप उपयोग में ले सकते हैं ।

How to Check EPF Balance by UMANG App

अगर आप अब भी अपनी e-passbook में login करने में असमर्थ है तो EPFO को उमंग एप्प के जरिये भी काम में ले सकते हैं । उमंग एप्प के द्वारा भी आप अपने PF बैलेंस और ई पासबुक को देख सकते हैं | निम्न प्रकार से उमंग एप्प को यूज़ कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले UMANG App को google play स्टोर से डाउनलोड करलें ।
  • अब इसमें अपने यूजर आईडी और login पासवर्ड से login कर लीजिये ।
  • अब उमंग एप्प में EPFO सर्च करें ।
  • इसके बाद Passbook आप्शन को सेलेक्ट करें ।
  • अब इसमें अपना UAN नंबर डालें ।
  • और सबमिट पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके पास OTP आयेगा जिसे दर्ज करें ।
  • और सबमिट पर क्लिक करें ।
  • जैसे ही सबमिट पर क्लिक होगा आपकी पासबुक आपके सामने दिखाई देगी ।
  • इसमें आप अपना बैलेंस और recent कॉन्ट्रिब्यूशन देख सकते हैं ।

लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए EPFO ने बैलेंस चेक करने के दुसरे तरीके भी बताएं हैं । जिसमे से तीनों तरीकों को हमने यहाँ पर बता दिया है । आप इन तरीकों को फॉलो करके अपने EPFO के खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं एवं अपनी पासबुक को ऑनलाइन देख सकते हैं ।

ध्यान दें आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट को भी विजिट करते रहना चाहिए । क्योंकि कभी इसकी PF सर्विस का सर्वर ठीक हो सकता है । जिसकी जानकारी आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट और हमारी वेबसाइट पर भी प्राप्त हो जाएगी । जल्द से जल्द PF Balance Check करने के तरीके देख कर आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment