आजकल प्रत्येक घर में फ्रिज होना एक आम बात है। फ्रिज या रेफ्रिजरेटर भोजन को ठंडा रखने के साथ-साथ लंबे समय तक भोजन को खराब होने से भी बचाता है। इस कारण आजकल प्रत्येक घर में फ्रिज का उपयोग बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि इससे खाना वेस्ट नहीं होता। परंतु क्या आप जानते हैं – खाने को ठंडा और खराब होने से बचाने के साथ-साथ फ्रिज को और अन्य कामों में भी उपयोग में लिया जाता है। जी हां फ्रिज मेडिसिन store करने, Ice जमाने, दूध, मछली, मीट को लंबे समय तक स्टोर करने तथा आइसक्रीम जमाने के उपयोग में लिया जाता है। फ्रिज के इतने अधिक उपयोग होने के कारण हमें फ्रिज की साफ-सफाई रखनी चाहिए। ताकि वह लंबे समय तक सुचारू रूप से चलता रहे। इसके साथ ही क्या आप जानते हैं फ्रिज को कितने समय के लिए चालू और बंद रखना चाहिए। तो आज आपको हम बताएंगे 24 घंटे फ्रिज को चालू रखने के फायदे और नुकसान। जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे हैरान।
क्या फ्रिज को बिल्कुल बंद ना करें?

नहीं, यदि आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं। तो आप अपने फ्रिज से सभी समान को बाहर निकाल कर उसे खाली करके बंद कर सकते हैं। परंतु यदि आपका फ्रिज पुराना है और उसमें गैस या कंप्रेसर से संबंधित कोई भी रिपेयरिंग का कार्य हुआ है तो आप घर से बाहर जाते समय अपने फ्रिज को बिल्कुल बंद ना करें ।अन्यथा जब आप वापस आएंगे और अपने फ्रिज को ऑन करेंगे तो उसमें कूलिंग से संबंधित कई गड़बड़ियां देखने को मिल सकती है। ऐसा होने से यही बेहतर है कि आप अपने फ्रिज को बंद न करके जाएं क्योंकि फ्रीज में ऑटोमेटिक सिस्टम लगा होता है। जिससे वह अधिक cool होने पर अपने आप बंद हो जाती है तथा जब कूलिंग की जरूरत होती है तो अपने आप on हो जाती है। इससे कंप्रेसर पर किसी भी प्रकार के दबाव की कोई संभावना रह नहीं रहती।
ये गलतियां कर सकती है आपके फ्रिज को खराब
यदि हम अपने फ्रिज की सही साफ – सफाई करें और उचित देखभाल करें तो हम उसे लंबे समय तक सही रख सकते हैं। परंतु लोग अक्सर अपनी फ्रीज को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनके फ्रिज जल्दी खराब हो जाती हैं। आज हम उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप न करके अपनी फ्रिज को लंबे समय तक सही रख सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को उचित स्थान पर रखें अर्थात फ्रिज को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां हवा का उचित आगमन हो सके। फ्रिज का दरवाजा सामान लेने और रखने के बाद अच्छी तरह से लॉक करें। फ्रीज में ज्यादा गर्म सामान न रखें।
आजकल बाजार में फ्रिज का कौन सा मॉडल चलन में है?
बाजार में अनेक प्रकार के फ्रिज चलन में है। आप अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी प्रकार का फ्रिज ले सकते हैं।। बाजार में सिंगल डोर, डबल डोर आदि प्रकार की फ्री देखने को मिलते हैं। LG कंपनी का फ्रिज सबसे विश्वसनीय देखने में आ रहा है।