Gas Cylinder Latest Price 2023: भारी गिरावट के बाद कितने रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, इन राज्य में लागू हुई नई रेट

Gas Cylinder New Price: पेट्रोल और रसोई गैस दो ऐसे संसाधन है जिनकी बढ़ती कीमतें आम जनता को बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। लेकिन अब गैस सिलेंडर को लेकर एक बहुत अच्छी खबर देखने को मिल रही है। अब 1100 रुपए वाला गैस सिलेंडर 12 राज्यों में सिर्फ 587 रुपए में मिलेगा। प्रतिदिन बढ़ते गैस के दामों की वजह से जनता को हो रही भयानक परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Gas Cylinder Latest Price

Gas Cylinder Latest Price 2023: सब्सिडी के बाद इतनी कम हो जाएगी रसोई गैस की रेट

रसोई गैस का 14.2 kg का सिलिंडर जो अभी 1100 रुपये में मिल रहा है सब्सिडी के बाद 587 रुपये तक का हो जायेगाI हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन जनता की मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही यह कदम उठाने वाली हैI रसोई गैस की कीमतों को कम करने के लिए न्यू गैस सब्सिडी की शुरुवात हो सकती हैI आगामी चुनावों को देखते हुए कई राज्यों में फ्री गैस सिलिंडर बांटे जाने पर भी विचार हो रहा हैI

जल्द मिलना शुरू होगी ये सब्सिडी, नई Gas Cylinder Subsidy के लिए जल्द करें अप्लाई

रसोई gas cylinder की कीमत कम करने के इरादे से सरकार ने सब्सिडी देने का विचार किया है। गैस सिलेंडर लेटेस्ट सब्सिडी मिलने के बाद 11 सो रुपए वाला आपका सिलेंडर सिर्फ ₹587 में आपको मिलने लग जाएगा। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि आपके राज्य में यह सब्सिडी योजना शुरू हुई है या नहीं। अगर आप भी उन राज्यों में से आते हैं जहां पर नई गैस सब्सिडी स्कीम शुरू हो चुकी है तो इसके लिए जल्द ही अप्लाई कर दें।

बिहार, राजस्थान और पंजाब सहित इन राज्यों में लागू हो सकती है gas cylinder latest price

गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों को कम करने के लिए कई राज्यों में न्यू गैस सब्सिडी स्कीम की शुरुआत होने जा रही है। इसमें बिहार राजस्थान उत्तर प्रदेश पंजाब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि राज्य शामिल है। जैसे ही यह सब्सिडी योजना लागू होगी गैस सिलेंडर की लेटेस्ट प्राइस ₹500 तक कम हो सकती है। एलपीजी Gas Cylinder New Price अगर 587 रुपए हो जाती है तो आमजन को बहुत राहत मिलेगी।

कब से लागू होगी रसोई Gas Cylinder की नई रेट, यह है लेटेस्ट अपडेट

जब से यह खबर सुनने को मिल रही है की रसोई गैस सिलेंडर की रेट कम होने वाली है आमजन को बहुत राहत मिली है। ऐसा होने पर एलपीजी Gas Cylinder बहुत सस्ता हो जायेगा। सब्सिडी के साथ गैस सिलेंडर की नई रेट कब से लागू होगी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

लेकिन खबरों के अनुसार इसी महीने में यह सब्सिडी स्कीम इन सभी राज्यों में शुरू हो जाएगी। इसके बाद गैस सिलेंडर बुक करवाने पर आपको यह ₹587 में मिलना शुरू हो जाएगा। अगर आप इस महीने के लिए गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले हैं तो एक बार पता जरूर कर ले कि आपके राज्य में Gas Cylinder Latest Rate क्या है।

jmcdelhi Home page

Leave a Comment