Home Remedies: नीम एक बहु उपयोगी पौधा है । इसे भारत में सबसे अधिक स्किन और अन्य आयुर्वेदिक घरेलु उपायों में प्रयोग किया जाता है । अगर आप भी स्किन इन्फेक्शन जैसे एक्ने, मुंहासे और घाव आदि से परेशान है तो आज हम लेकर आये है नीम के बेहतरीन होम रेमेडीज वाले नुस्खे । इन नुस्खों को आप घरेलु रूप से आजमा सकते है । नीम एक औषधिय पौधा है जो बड़ी – बड़ी स्किन प्रोब्लेम्स को आसानी से ठीक कर सकता है । लम्बे समय से चली आ रहे किल मुंहासे, फोड़े – फुंसियाँ और अन्य स्किन इन्फेक्शन में यह बेहतरीन काम करता है ।

चलिए आज इसे लेख में आपको बताते हैं कि नीम के कौन – कौन से चमत्कारिक लाभ हैं जिन्हें अजमाया जाकर आसानी से स्किन की बड़ी – बड़ी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है ।
- PM Kisan 14th Installment 2023 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 14th किस्त कब जारी होगी, E-KYC and Beneficiary List 2023
- Janani Suraksha Yojana 2023: A Big Step to Ensure Health and Welfare of Mother and Child
एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल है नीम
Home Remedies: नीम एक आयुर्वेदिक पौधा है जो एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से युक्त है । एंटी फंगल होने के कारण यह स्किन फंगस को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसके एंटी बैक्टीरियल गुण खतरनाक बैक्टीरिया इन्फेक्शन को खत्म करने का काम करते है । आप जानते है या नहीं नीम को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों से काम में लिया जाता है । अगर आप स्किन पर Bacterial Infections से झुझ रहें है तो नीम का पेस्ट बनाकर लगाने से यह लाभ देता है । यह स्किन को toxin मुक्त बनाता है और एक हेल्दी स्किन को प्रमोट करता है ।
- PNB Or ICICI Bank News : PNB Or ICICI Bank ने दिया अपने खाताधारकों को बड़ा झटका। बढ़ा दी है EMI अब करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च
- Online bank account : ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की यह है आसान प्रोसेस
मुंहासों के लिए नीम है लाभदायक
Home Remedies: अगर आप मुंहासों से पीड़ित है तो नीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है । नीम का उपयोग नित्य करने से मुंहासे स्किन से चले जाते है । नीम के पतों का पत्थर की शिला पर पीसकर इसका पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाने से जल्द ही मुंहासे ठीक होने लगते है ।
पतों के अलावा नीम के पेड़ की छाल को भी घीस कर लगाने से लाभ मिलता है । मुंहासों के लिए आप मार्किट में उपलब्ध नीम से बने उत्पादों का भी प्रयोग कर सकते हैं । बाजार में खादी ग्रामोद्योग के काफी उत्पाद नीम से बने हुए और मुंहासों के लिए मिल जायेंगे इनका सेवन करके भी आप ठीक हो सकते हैं ।
घावों को साफ़ एवं ठीक करने में नीम है फायदेमंद
जैसा की आप सभी जानते है और उपरोक्त हमने बताया भी है कि नीम एक उत्तम एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल औषधि है । इसे आप अपने घावों को साफ़ करने और उन्हें ठीक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं । देखिये अगर आपको कंही पर कोई चोट लगी हुई है या कोई घाव है तो उसे साफ़ करने के लिए आप नीम का प्रयोग कर सकते हैं । नीम के बारे में कहा गया है की अगर नीम के पानी से या इसके काढ़े से घावों को धोने से संक्रमण दूर हो जाता है । इसलिए नीम को एक उत्तम घाव रोधी औषधि माना जाता है ।
नीम के कच्चे पत्ते चबाने से होगा पेट और खून होगा साफ़
आयुर्वेद के शास्त्रों में लिखा गया है कि नीम के कच्चे पते सुबह खाली पेट चबाने से पेट अच्छी तरह से साफ़ होता है । यह पेट में पड़े टोक्सिंस को बाहर निकालने का कार्य करता है । अजीर्ण और अपच को ठीक करता है । इसे लम्बे समय तक सेवन करने से रक्त शुद्ध होने लगता है । जिससे रक्त की अशुद्धि से होने वाली समस्याओं में लाभ मिलता है । जैसा की सभी को ज्ञात है कि खून में अशुद्धियों के कारण भी आपकी स्किन पर इन्फेक्शन हो सकते हैं । इसलिए नीम खाने से पेट के कीड़े और रक्त साफ़ होकर स्किन में इन्फेक्शन का इलाज होता है ।