How To Exchange Rs 2000 Bank Notes: रिजेर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने मार्किट से 2000 के नोटों के चलन को बंद करने के लिए 2000 के नोटों का एक्सचेंज 23 मई 2023 से शुरू करने की घोषणा कर दी है । जैसा की आप सभी जानते हैं बाजार में 2000 के नोट पहले ही कम चलन में आ गए थे । अब भारत सरकार द्वारा RBI ने 17 मई को आम जनता के लिए समाचार दे दिया था कि अब 2000 के नोट चलन में नहीं होंगे । जिनके पास 2000 के नोट है उन्हें 23 मई से लेकर सितम्बर तक नोट बदलने की प्रक्रिया का समय दिया है ।
Exchange Rs 2000 Bank Notes Without Bank Account Overview
आपको बता दें की 2000 का नोट भारत का सबसे बड़ा मनी नोट है । इस नोट की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी । आपको याद होगा की इस समय एक बड़ा demonetization हुआ था । उस समय 2000 के नोट भारत सरकार द्वारा जारी किये गए थे । एक समय इनका चलन बाजार में खूब रहा फिर सरकार ने इन्हें धीरे – धीरे कम circulate करना शुरू कर दिया । अब पिछले शुक्रवार को RBI ने घोषणा की है कि अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 2000 के नोटों की छपाई नहीं होगी ।

और जो नोट बाजार में चलन में हैं उन्हें भी भारत सरकार ने एक निश्चित समय में वापिस जमा करवाने की घोषणा की है । क्योंकि सितम्बर के पश्चात इन नोटों का कोई औचित्य नहीं रहेगा ।
Read More:
- BSF Tradesman Admit Card 2023: Available Exam Ticket @rectt.bsf.gov.in
- Ladli Lakshmi Yojana 2023: Apply Now to Get Rs. 1 Lakh @ladlilaxmi.mp.gov.in
- Pradhan Mantri Krishi Shinchai Yojana (PMKSY) 2023 Apply Online @pmksy.gov.in
- Punjab Police Recruitment 2023: Apply Online before Last Date @punjabpolice.gov.in
- Sarkari Naukari 2023 Railway, Post Office, Army, Other Bharti Details
Time Frame for Exchanging Rs. 2000 note
आप सभी को बता दें की पिछले शुक्रवार को ही 2000 के नोटों को exchange करने की घोषणा RBI द्वारा की गई है । इसके लिए आम लोगों को 23 May से 30 सितम्बर 2023 तक का समय दिया गया है । इतने समय में आप अपने पास उपलब्ध 2000 के नोटों को आसानी से बैंक से बदलवा सकते हैं । इनकी जगह आपको 500, 200 एवं 100 के नोटों से बदल कर दिया जायेगा ।
लगभग 4 महीने का समय भारत सरकार द्वारा दिया गया है । जिससे की आम लोगों को परेशानी न हो । वे आसानी से अपने 2000 के नोट Exchange करवा सकें । देखिये दोस्तों इतना समय आपके लिए अपने नोट बदलवाने के लिए काफी है । आप इन्हें कभी भी अपने बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं ।
How to Exchange Rs. 2000 without any Bank Account
आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है । इस बार RBI ने क्लियर किया है कि exchange करने के लिए आपके पास किसी बैंक में अकाउंट होना आश्यक नहीं है । जैसा की पिछली बार हुआ था कि जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी बैंक में आप अपने पुराने बंद हुए नोट बदल सकते हैं । इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है कि आप बिना बैंक अकाउंट के भी आसानी से 2000 के नोट बदलवा सकते हैं ।
RBI की गाइड लाइन के अनुसार आप को 23 मई से लेकर 30 सितम्बर तक बैंक में नोट बदलने से कोई नहीं रोक सकता । इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने या अपनी जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है । इसके लिए RBI ने एक लिमिट तय की है । यह लिमिट प्रतिदिन 20000 रूपए ही एक व्यक्ति बदलवा सकता है । अर्थात आप प्रतिदिन सिर्फ 10 नोट बदलवा सकते हैं । इसके लिए आपको किसी भी फॉर्म भरने या बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं है ।

Process of Exchanging Rs 2000 without Bank Account
प्रक्रिया बहुत ही आसान है निचे की स्टेप्स फॉलो करें और आप बिना बैंक अकाउंट भी अपने रूपए बदलवा सकते हैं ।
- सबसे पहले किसी भी बैंक में जाएँ ।
- यह जरुरी नहीं है कि उसमे आपका अकाउंट होना चाहिए । एसी कोई भी बाध्यता नहीं हैं ।
- अब बैंक में उपलब्ध exchange स्लिप को भरिये ।
- Exchange Slip में अपना नाम, आधार कार्ड नंबर एवं एक id प्रूफ लगाकर काउंटर पर पैसे जमा करवाएं ।
- अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो exchange ट्रान्सफर करने के लिए इस स्लिप में बैंक अकाउंट डिटेल भरे ।
- अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो सिर्फ अपने पहचान प्रूफ के साथ स्लिप और रूपए जमा करवा दें ।
- बैंक के द्वारा आपको नोट बदलकर दे दिए जायेंगे ।
- इसके लिए आपको कोई भी बैंक मना नहीं कर सकता ।
- ध्यान रखें एक बार में सिर्फ 20000 तक ही exchange हो सकते हैं ।
- प्रतिदिन एक बैंक में जाकर आप 2000 के 10 नोट चेंज करवा सकते हैं ।
Exchange/Deposit Limit for Rs 2000 Notes
आपको बता दें की इस बार पिछले बार की तरह सिस्टम नहीं रखा गया है । RBI ने clear किया है की कुल 4 महीनों का समय में आप अपने 2000 के नोट बदलवा सकते हैं इसके लिए सिर्फ लिमिट तय की गई है । लिमिट सिर्फ इतनी है कि आप रोजाना 20000 से ज्यादा नोट्स नहीं बदलवा सकते । अर्थात 2000 के सिर्फ 10 नोट ही आप रोजाना बदलवा सकते हैं ।
इसके लिए आपको 23 मई 2023 से लेकर 30 सितम्बर 2023 तक का समय दिया गया है । आप इसे बड़ी आसानी से बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं । इसके अलावा भारत सरकार ने कोई भी लिमिट या नियम नहीं बताएं हैं । अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आप exchange को डिपाजिट अपने बैंक में करवा सकते हैं अन्यथा अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने रूपए exchange करवाके दुसरे नोट जैसे 500 आदि के बैंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
Conclusion (सारांश)
सारांश यह है कि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है । अगर आपका बैंक में अकाउंट नहीं है और आपके पास 2000 के नोट है तो भी आप आसानी से इन्हें बदलवा सकते हैं । सिर्फ आपको अपनी जानकारी भरके बैंक में जमा करवानी है । एक स्लिप बैंक में आपको मिलेगी जिसमे मांगी गई सभी जानकारियां भरकर आप बैंक में अपने 2000 के नोट Exchange करवा सकते हैं ।