HURL Recruitment 2023: भारत के उर्वरक और रसायन विभाग ने इस वर्ष की दूसरी भर्ती का एलान कर दिया हैI President, Vice President, Chief Manager, Manager और Engineer लेवल पर ये सभी भर्तियाँ जारी की गयी हैंI HURL ने Career@HURL के माध्यम से इन वेकेंसी की घोषणा की हैI यह सारी जानकारी HURL की ऑफिसियल वेबसाइट hurl.net.in पर भी उपलब्ध हैI अगर आप भी हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड की इन जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ेंI यहाँ पर हमने HURL Recruitment 2023 से रिलेटेड सभी सूचनाओं को एकत्रित करके, आपके लिए तैयार किया हैI

HURL Recruitment 2023: Full Information
HURL ने विभिन्न पदों पर HURL ने भर्ती का ऐलान किया हैI अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले इसकी कम्पलीट डिटेल्स जैसे Eligibility, Selection Process, Important Dates, Post Details और Salary आदि के बारे में अच्छे से जान लेंI HURL ने Recruitment 2023 की घोषणा 3 मई 2023 को की थी, इसके अंतर्गत President, Vice President और Manager आदि के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी हैI भर्ती के लिए सभी जरुरी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स की जानकारी HURL Recruitment 2023 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी हैI अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं और इन जॉब्स की और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंI
HURL Recruitment 2023: Official Notification
HURL ने इससे पहले मार्च में भी कुछ भर्तियाँ मेनेजर पदों के लिए निकाली थी उसके बाद हाल ही में 3 मई से HURL Recruitment 2023 Notification के द्वारा अन्य विभिन्न पदों के लिए भर्ती का एलान किया हैI यह नोटिफिकेशन ऑनलाइन उपलब्ध हैI अगर आप इस HURL Bharti 2023 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की hurl.net.in पर लेटेस्ट जॉब सेक्शन में इस HURL Bharti नोटिफिकेशन को अपलोड किया गया हैI जॉब की पोस्ट और इससे जुड़ी सभी जानकारियां इस नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैंI
और देखें:-
- ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 Out Now @ iari.res.in
- NHSRCL Recruitment 2023: Check Notification and Apply Online@nhsrcl.in
- Bihar Police Recruitment 2023: Apply for 7000+ Vaccancies@police.bihar.gov.in
HURL Recruitment 2023: Important Dates
किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इसकी सभी Important Dates के बारे में पता होना चाहिए, नहीं तो बहुत बार भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट निकल जाती है और आप अप्लाई नहीं कर पाते हैंI HURL ने जैसे ही इस Recruitment का नोटिफिकेशन जारी किया, उसमें इस भर्ती की सभी जरुरी डेट्स को दिया गया हैI इस HURL Recruitment की 2023 की ये सभी डेट्स आपके इजी रिफरेन्स के लिए निचे दी गयी हैंI एग्जाम, एडमिट कार्ड और रिजल्ट डेट के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए इन्हें बाद में प्रकाशित किया जायेगाI
HURL Recruitment 2023: All Dates
Event | Dates | Details |
---|---|---|
Notification Release | April 22, 2023 | Hindustan Urvarak & Rasayan Limited (HURL) released the recruitment notice |
Apply Online Commence | April 22, 2023 | Online application process for HURL Recruitment 2023 started |
Last Date to Apply Online | May 12, 2023 | The deadline to submit the online application for HURL Recruitment 2023 |
CBT Test | To be notified | Computer Based Test (CBT) dates for the recruitment will be announced later |
Apply Now for HURL Recruitment 2023 Online: Know the Process
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इस भर्ती के ऑनलाइन पोर्टल और HURL Bharti ऑनलाइन अप्लाई स्टेप्स की जरूरत होगीI यह भर्ती हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने निकाली है इसलिए HURL के ऑफिसियल पोर्टल hurl.net.in पर जाके ही आप इस भर्ती HURL Recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हैंI इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और सभी स्टेप्स निचे दिए गये हैंI
Follow These Steps to Apply Online for HURL Bharti 2023
- सबसे पहले, HURL की official वेबसाइट hurl.net.in पर जाएं। (Go to the official website of HURL hurl.net.in)
- Website के homepage पर HURL Recruitment 2023 सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें। (Find and click on the HURL Recruitment 2023 section on the homepage of the website)
- इस सेक्शन में HURL भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़ें। (Download and read the notification PDF for HURL Recruitment 2023 in this section)
- नोटिफिकेशन में दिए गए eligibility criteria और अन्य विवरणों को अच्छे से समझें। (Understand the eligibility criteria and other details given in the notification)
- नोटिफिकेशन के बाद, ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें। (Click on the ‘Apply Online’ link after the notification)
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको personal details, educational qualifications, और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। (The online application form will open, where you need to fill in your personal details, educational qualifications, and other necessary information)
- ध्यान रखें, सही तरीके से सभी mandatory fields को भरें और सही documents को अपलोड करें। (Ensure to fill in all the mandatory fields correctly and upload the required documents)
- फॉर्म भरते समय ध्यान से verify करें कि सभी जानकारी सही है। (Carefully verify that all the information is correct while filling the form)
- फॉर्म भरने के बाद, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। (Click on the ‘Submit’ button after filling the form)
- आपको एक unique registration number या application number प्राप्त होगा, इसे note करें या printout निकालें। (You will receive a unique registration number or application number, note it down or take a printout)
- Payment section में जाएं और application fee को online mode से pay करें, जैसे debit/credit card या net banking का इस्तेमाल करके। (Go to the payment section and pay the application fee through online mode, such as using debit/credit card or net banking)
- Payment करने के बाद, अपने application का printout लेकर future reference के लिए संभालें। (After making the payment, keep a printout of your application for future reference)
HURL Bharti 2023 Syllabus and Exam Pattern
HURL Bharti के लिए तैयारी करते समय, हर विषय पर ध्यान दें और अच्छे से प्रैक्टिस करें। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट्स को हल करने से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझने में मदद मिलेगी। HURL Bharti 2023 के लिए तैयारी करते समय सततता और समर्पण बनाए रखें। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए समय पर पढ़ाई करें और आत्मविश्वास बनाए रखें। इस Recruitment के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी निचे दी गयी हैI सम्पूर्ण जानकारी आप HURL की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैंI
- Syllabus (सिलेबस): Hindi Language (हिंदी भाषा), English Language (अंग्रेज़ी भाषा), General Awareness (सामान्य जागरूकता), Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता), Reasoning Ability (तर्कशक्ति), Technical Knowledge (तकनीकी ज्ञान).
- Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न): Computer Based Test (CBT) (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), Multiple Choice Questions (बहुविकल्पी प्रश्न), Total Marks: 100 (कुल अंक: 100), Negative Marking: Yes (हाँ), Time Duration: 2 hours (समय अवधि: 2 घंटे).
धन्यवादI