ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023: ICAR ने IARI Assistant Mains एग्जाम डेट घोषित कर दी है । 21 जून 2023 को ICAR द्वारा एग्जाम होने वाली है । अत: विभाग ने सभी अभ्यर्थियों के Admit Card 2023 जारी कर दिए है । आज के इस लेख में आपको इस भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सभी जानकारियों की सुचना मिलेगी । साथ ही आप हमारी वेबसाइट से एग्जाम के दिशा निर्देश, एग्जाम schedule, एवं ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक प्राप्त करेंगे । तो चलिए जानते है सभी अति महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में ।
ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 Overview
Indian Agriculture Research Institute (IARI) द्वारा ICAR Assistant Mains की एग्जाम डेट घोषित कर दी है । विभाग ने अपनी Official Website – https://iari.res.in पर एडमिट कार्ड का Notification जारी कर दिया है । विभाग ने 462 पोस्टों के लिए vacancy निकाली थी जिसकी एग्जाम जल्द ही जून के महीने में होने वाली है ।

आपको बता दें की Admit card डाउनलोड करने के लिए आपको ICAR की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा । साथ ही असिस्टेंट मैन्स एग्जाम की अन्य जानकारियां भी इसी लेख में हम बताने वाले हैं । अभी सम्भावना यह है कि ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 जून के दुसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा । जैसे ही Admit Card जारी किया जायेगा आपको हमारी वेबसाइट पर तुरंत जानकारी उपलब्ध हो जाएगी ।
Read More:
- Neet UG Admit Card 2023 is Live Check Here for Exam Instructions and Document details @https://neet.nta.nic.in
- UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: Download Now@<strong>ukpsc.net.in</strong>
- Assam TET Admit Card 2023: Get the Official Link to Download@ssa.assam.gov.in
ICAR IARI Assistant Mains Admit Card Details 2023
Category | Information |
---|---|
Posts | ICAR IARI Assistant |
Organization | ICAR Indian Agriculture Research Institute |
Official Website | http://www.iari.res.in/ |
IARI Assistant Mains Exam Date 2023 | 21st June 2023 |
Vacancies | 462 |
ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 | June 2023 [2nd week] |
Duration of Exam | 3 hours |
Selection Process | Prelims-Mains-Skill Test |
Examination Mode | Online |
Category | Admit Card |
Status | To Be Released |
IARI Assistant Mains Exam Details 2023
Indian Agriculture Research Institute द्वारा असिस्टेंट के लिए जून 2023 में एग्जाम करवाई जाएगी । इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर आप इसका ऑफिसियल notification भी देख सकते हैं । यह भर्ती वर्ष 2022 की है एवं लगभग 1 वर्ष बाद अब जाकर इसका notification आया है । जिन अभ्यर्थियों ने Assistant Mains Exam के लिए फॉर्म apply किया था उन्हें बता दें की सिर्फ अगले महीने ही इसकी एग्जाम आने वाली है एवं इसके लिए विभाग द्वारा एग्जाम से 5 या 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे ।
अगर आप भी ICAR IARI Assistant Mains Exam की तयारी कर रहें है तो ये आपके लिए एक खुशखबरी है । जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है । भर्ती में चयन के लिए आपकी तयारी टॉप नौच होनी चाहिए ।
ICAR IARI Assistant Mains Exam Vacancy Details
भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान द्वारा असिस्टेंट मैन्स की भर्ती के लिए निम्न अनुसार वर्गीकृत भर्ती निकली है । इसकी रिक्तियों की संख्या केटेगरी वाइज हमने यहाँ उपलब्ध करवाई है –
Table 1: Vacancy Details
Location | Total Vacancies | UR | OBC | SC | ST | EWS | Divyangjan (PwBD) |
---|---|---|---|---|---|---|---|
ICAR-Hqr | 71 | 44 | 16 | 07 | 01 | 03 | 03 |
ICAR Inst | 391 | 235 | 79 | 41 | 13 | 23 | 05 |
Eligible category of PwBD (Divyangjan): A. LOCOMOTOR DISABILITY -ONE ARM, B. LOCOMOTOR DISABILITY-ONE LEG, C. LOCOMOTOR DISABILITY-ONE ARM ONE LEG, D. CEREBRAL PALSY, E. LEPROSY, F. DWARFISM, G. ACID ATTACK VICTIM, H. BLINDNESS(SINGLE EYE), I. LOW VISION, J. HARD OF HEARING. NOTE: MULTIPLE DISABILITIES FROM AMONG THE ABOVE ARE ALSO ELIGIBLE TO APPLY
Table 2: Functional Requirements and Abbreviations
Abbreviation | Full Form |
---|---|
BN | Bending |
C | Communication |
H | Hearing/Speaking |
KC | Kneeling & Crouching |
L | Lifting |
MF | Manipulation by Finger |
PP | Pushing & Pulling |
RW | Reading & Writing |
S | Sitting |
SE | Seeing |
ST | Standing |
W | Walking |
ICAR IARI Exam Syllabus and Pattern 2023 for Examination
- Paper I: Quantitative Abilities (Objective Type)
- Number of Questions: 50
- Maximum Marks: 100
- Duration: 2 hours (2 घंटे and 40 मिनट योग्य स्क्राइब अभ्यर्थियों के लिए)
- Paper I: English Language & Comprehension (Objective Type)
- Number of Questions: 100
- Maximum Marks: 100
- Duration: 2 hours (2 hours and 40 minutes for candidates eligible for scribe)
- Paper II: Descriptive प्रकार का Paper हिंदी और इंग्लिश में (Writing of Essay/ Precis/ Letter/ Application etc.)
- Maximum Marks: 100
- Duration: 1 hour (1 घंटा 40 मिनट स्क्राइब में योग्य अभ्यर्थियों के लिए)
How to Download Admit Card of ICAR IARI Assistant Mains Exam 2023
ICAR IARI Assistant Mains Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को करना चाहिए । यहाँ निचे हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया आपको समझाई है ताकि आपको आसानी हो –
- सबसे पहले ICAR की ऑफिसियल वेबसाइट – https://iari.res.in पर जाएँ ।
- आपको निचे IARI कार्नर में जाना है ।
- यहाँ आपको अनाउंसमेंट दिखेगा उस पर क्लिक कर दें ।
- अब एक नया page खुलेगा जिसमे Assistant पर क्लिक करें ।
- आगे आपको Admit card का आप्शन दिखाई देगा । उस पर क्लिक करें ।
- अब नई ओपन हुई विंडो में अपना Application Number और पासवर्ड दर्ज करें ।
- निचे आये captcha कोड को ध्यान पूर्वक भरें ।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा ।
- इसे संभाल कर रखें । यह आपकी एग्जाम के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स में है ।
Check Candidate Details in Your Admit card
ध्यान दें ICAR IARI Assistant Mains Admit Card 2023 डाउनलोड करने के पश्चात अपने एडमिट कार्ड में उपस्थित अपनी कैंडिडेट डिटेल आवश्यक रूप से चेक करलें एवं इन्हें मिलान भी करले । अगर जानकारियां पूर्णत: सही है तो बहुत अच्छा परन्तु अगर आपकी जानकरियों में कोई त्रुटी है तो तो इसे हेल्पलाइन के माध्यम से एग्जाम से पहले ही Solve कर लें ।
आपके एडमिट कार्ड पर निम्न जानकारियां होनी चाहिए –
- आर्गेनाइजेशन का नाम
- कैंडिडेट का नाम
- Vacancy का विवरण
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- Exam डेट
- एग्जाम सिटी का विवरण
- एग्जाम सेण्टर का विवरण
- आपका सिग्नेचर
- आपकी फोटो
- प्राधिकरण के सिग्नेचर
- एग्जाम का समय एवं शिफ्ट का विवरण आदि
धन्यवाद ।