Indian Army Bharti 2023: Recruitment for 4000 posts, Apply Online @joinindianarmy.nic.in

Indian Army Bharti 2023: अगर आप देश सेवा करना चाहते हैं और एक अच्छी जॉब की तलाश में भी हैं तो इससे अच्छा मौका आपको इस साल दुबारा नहीं मिलेगा क्योंकि Indian Army ने अपनी फाॅर्स में नौजवानों के लिए 4000 पदों के लिए Indian Army Bharti 2023 की घोषणा की है | आप इसका फायदा उठाकर Indian Army Recruitment 2023 के लिए जल्द आवेदन करदें | joinindianarmy.nic.in में निकले Notification के अनुसार 18 अप्रैल से ही इसका आवेदन शुरू हो चूका है | इस भर्ती से रिलेटेड और अधिक जानकारी के लिए हमारा ये लेख अंत तक पढ़ें |

Indian Army Bharti 2023

Indian Army Bharti 2023: Know the Recruitment Details

हमारे देश में नौजवानों की पहली पसंद Army में भर्ती होकर देश की सेवा करना होता है | 12th पास करते ही हजारों लाखों युवा हमारे देश में Indian Army Bharti 2023 के लिए तैयारी करना शुरू कर देते हैं | सेना में भर्ती होने का जोश शुरू से ही हमारे यहाँ पर देखने को मिलता है | सभी युवा इसी इंतजार में रहते हैं की Indian Army Recruitment 2023 कब निकले और कैसे वो जल्द से जल्द Apply करके इसका एग्जाम देके आर्मी में भर्ती हो जाएँ |

यह भर्ती 10th और 12th पास दोनों के लिए है और इसमें महिला अग्निवीर की भर्ती भी सम्मिलित है | हम आपको बता दें की यह Bharti जल्द ही शुरू हो जाएगी और Indian Army में सेलेक्ट होने के लिए आपको इसका एप्लीकेशन ऑनलाइन डाल देना चाहिए | अगर आप इसकी और अधिक जानकारी चाहते हैं तो निचे दी गयी टेबल में इसकी सारी जानकारी दी गयी है |

Indian Army Bharti 2023: Recruitment Notification, Last Date, Qualification

Join Indian Army Bharti 2023 NotificationDetails
Organization NameIndian Army
Post NameAgniveer
Number of PostsVarious Posts
Qualification10th Pass
Start Date
Last Date
Indian Army Women Agniveer Recruitment
Organization NameIndian Army
Post NameWomen Agniveer
Number of Posts2000 Posts
Qualification10th Pass
Start Date
Last Date
How To Fill Indian Army Online Registration Form

Indian Army recruitment for the 138th Technical Graduate Course (TGC):

DetailInformation
Name of PostTechnical Graduate Course (TGC) – 138
Number of Vacancies40
QualificationEngineering Graduates
Online Application Start DateApril 18
Online Application End DateMay 17
SalaryAs per Indian Army pay scale and allowances

Follow the steps below to submit the application for Indian Army Bharti 2023

इस भर्ती के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट करना पड़ेगा | डाक से फॉर्म भेजने जैसा तरीका इसके लिए लागु नहीं है | इसके लिए जरुरी है की Indian Army Bharti 2023 के Form भरने से संबंधित सारी जानकारी आपको होनी चाहिए क्योंकि Joinindianarmy.nic.in पर निकले नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है की अगर आपने अपने फॉर्म में कोई गल्ती करदी तो यह रद हो जायेगा | इसलिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म Indian Army Bharti 2023 के लिए सही सही भरें |

Online अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको इन्टरनेट पर joinindianarmy.nic.in पोर्टल को खोलना है |
  • इस पोर्टल के होम पेज पर जाने से पहले आपको एक कैप्त्चा वेरीफाई करना होगा |
  • जैसे ही आप इसके होम पेज पर आ जाएँ यहाँ पर आपको कैडर के हिसाब से आप्शन दिखायी देंगे |
  • इसमें आपको अपना कैडर देख के उस पर क्लिक करना है |
  • जैसे अगर आपको अग्निवीर की भर्ती देखनी है तो अग्निवीर पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन का एक पेज ओपन होगा |
  • इस लिंक की सहायता से आप अपनी सही सही डिटेल्स भर के रजिस्टर करें |
  • ध्यान दें की आपका नाम और अन्य जानकारी बिलकुल सही हो जैसी की आपके स्कूल डाक्यूमेंट्स में है |
  • रजिस्टर होजाने के बाद आपको लॉग इन / Apply online पर क्लिक करना है |
  • इससे आप Indian Army Bharti 2023 के लिए Online Apply कर सकेंगे |
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहें हैं ध्यान रखें की इनकी अच्छी तरह से स्कैन की हुई कॉपी ही अपलोड करें |

List of Required Documents for Indian Army Bharti 2023

सशत्र सेनाओं में जॉब पाना हर नौजवान की ख्वाहिश होती है | जहाँ एक तरफ़ देश सेवा का जज्बा है वहीँ दूसरी तरफ अच्छी सुविधाएँ और सैलरी भी मिलती है | इसलिए इस साल Indian Army Recruitment 2023 के लिए युवाओं में भारी प्रतिस्प्रधा देखने को मिल रही है | ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना एक आसान प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए आपको किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी ये नॉलेज आपको होना बहुत जरुरी है |

जब आप Indian Army Bharti 2023 के लिए ओंलिन अप्लाई करेंगे तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी | आपकी क्वालिफिकेशन और पोस्ट के आधार पर jonindianarmy.nic.in निकले नोटिफिकेशन में इन डाक्यूमेंट्स का विवरण दिया गया है | आपकी राह आसान करने के लिए हम इसी के आधार पर List of Documents for Indian Army Bharti 2023 हमने तैयार की है |

Required Documents for Indian Army Bharti 2023

  1. Passport size photographs
  2. Educational qualification certificates (10th, 12th, and graduation)
  3. Engineering degree/provisional degree certificate (For Officers Post)
  4. Proof of identity (Aadhar card, PAN card, voter ID, etc.)
  5. Birth certificate
  6. Domicile certificate
  7. Caste certificate (if applicable)
  8. Character certificate issued by a Gazetted Officer
  9. NCC Certificate (if applicable)
  10. Sports certificate (if applicable)
  11. Any other relevant documents as per the official notification

ऊपर दी गयी Indian Army Bharti 2023 के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूचि हमने नोटिफिकेशन के आधार पर तैयार की है | इसकी ऑफिसियल पुष्टि के लिए आप अपने कैडर का नोटिफिकेशन जरुर देखें |

Indian Army Bharti 2023: Online Apply करने के बाद क्या करें ?

इस भर्ती का सिलेक्शन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद होना है | अगर आपने इसके लिए Online Apply कर दिया है तो आप admit card आने का इंतजार नहीं करें क्योंकि इस भर्ती में जितने पद हैं उनसे बहुत अधिक संख्या में अप्लाई किया जा रहा है | इसके लिए आपको सेलेक्ट होने के लिए Indiany Army Exam 2023 में पास होना पड़ेगा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भी सेलेक्ट होना पड़ेगा |

इसलिय अगर आपने अप्लाई नहीं किया है तो जल्द इसके लिए अप्लाई करें और इसके बाद अपनी तैयारी जोरो शोरो से करें | इसके लिए आप कोचिंग क्लासेज भी ज्वाइन कर सकते हैं | Indian Army Bharti 2023 में सेलेक्ट होने के लिए मेहनत करें और हमसे जुड़े रहें क्योंकि हम आपके पास सबसे पहले ऐसे ही जॉब्स की जानकारी लेके आते रहेंगे |

धन्यवाद!

Leave a Comment