Indian Maritime University Recruitment 2023 @www.imu.edu.in

Indian Maritime University Recruitment 2023: समुद्र विज्ञान से संबंधित Indian Maritime University जिसे हिंदी में भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है। यह भारत का एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। जिसमें समुद्री विज्ञान से लेकर समुद्री विधि, इतिहास, खोज, बचाव, व्यावहारिक विषय और खतरनाक माल परिवहन इत्यादि चीजें शामिल होती हैं। Indian Maritime University इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ​ने सरकारी जॉब के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक यूनिवर्सिटी ने कुल 26 फैकल्टी पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से जारी है और भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट भी नजदीक है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह जल्द ही आवेदन करें। 

Indian maritime university recruitment 2023

हमने Indian Maritime University Recruitment 2023 से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी नीचे भी हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Indian Maritime University Recruitment 2023

जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, या ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने समुद्री विज्ञान से अपनी पढ़ाई पूरी की है, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। क्योंकि इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी ने कुल 26 फैकल्टी पदों के लिए वैकेंसी जारी की है, जिसके लिए कोई भी एग्जाम नहीं दिलाना पड़ेगा। इस पद पर भर्ती पाने के लिए केवल आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। जिसके लिए आप इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Indian Maritime University की ऑफिशियल वेबसाइट www.imu.edu.in है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि Indian Maritime University Recruitment 2023 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2023 है, और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 9 मई 2023 है। जितने भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हीं में से वैकेंसीज के अनुसार उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्ट चयन किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू मई 2023 के अंतिम सप्ताह तक निर्धारित किया गया है।

Overview Of Indian Maritime University Recruitment 2023

Post NameRecruitment VacancyCategoryRegistration Fees (Gen/OBC/EWS)Registration Fees (ST/SC/ESM/Female)Registration Last DateHard Copy Submit Date
Associate Professor14Govt Jobs1000/-700/-4th May 20239th May 2023
Assistant Professor12Govt Jobs1000/-700/-4th May 20239th May 2023

Indian Maritime University Recruitment 2023 vacancies

  • Recruitment Organization –  Indian Maritime University.
  • Post Name – Associate Professor, Assistant Professor.
  • Recruitment Vacancy – 14+12 = 26.
  • Category – Govt Jobs.
  • Registration fees for Gen/OBC/EWS – 1000/-.
  • Registration Fees for ST/SC/ESM/Female -700/-.
  • Registration Last Date – 4th May 2023.
  • Hard Copy submits Date – 9th May 2023.

Indian Maritime University Recruitment 2023 के अनुसार यूनिवर्सिटी ने कुल 26 रिक्त फैकल्टी पदों के लिए वेकेंसीज जारी किए हैं, जिनमें से 14 वैकेंसी एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) के पद के लिए है और बाकी बचे 12 वैकेंसी सहायक प्रोफेसर (assistant professor) के पद के लिए है।

Indian Maritime University Recruitment 2023 में यूनिवर्सिटी ने ज्यादा वैकेंसी जारी नहीं किए हैं, इसलिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं उन्हें जल्द ही इस पद के लिए अप्लाई कर देना चाहिए।

More Vacancy:

Indian Maritime University Recruitment 2023 Application fees

Indian Maritime University Recruitment 2023 के तहत 26 पदों के लिए भर्ती जारी किया गया है, जिसके आवेदन के लिए शूल निर्धारित की गई है।

इन पदो के आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (ST/SC) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹ 700/- लगेगा और अन्य और साधारण वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000/- रुपए लगेगा।

Indian Maritime University Recruitment 2023 Registration Step

Indian Maritime University Recruitment 2023, आवेदन करने का स्टेप निम्नलिखित है-

1. सबसे पहले Indian Maritime University के ऑफिशियल वेबसाइट www.imu.edu.in पर जाएं।

2. फिर Indian Maritime University के होम पेज के रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।

3. उसके बाद अपना login ID बनाएं और एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन करें।

4. एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन करने के बाद अपने सभी डिटेल्स को भरे और निर्धारित किए गए शुल्क को pay करें।

5. सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

6. सबमिट करने के बाद Recruitment Application form को download करके printout निकाल लें।

7. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी को निम्नलिखित पता पर जमा करना पड़ेगा – “The Registrar, Indian Maritime University, Semmencherry, Sholinganallur Post, Chennai-600119.”

Leave a Comment