Instant Loan : कई बार इंसान के साथ ऐसी घटना होती है कि उसे अचानक पैसों की जरूरत होती है और कोई उधार देने को भी तैयार नहीं होता। अक्सर पैसों की जरूरत पड़ने पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कुछ हद तक जरूरत को पूरा कर लेते हैं परंतु कई बार अधिक पैसों की जरूरत होने पर रिश्तेदारों और दोस्तों से भी इंतजाम नहीं हो पाता है।
क्योंकि महंगाई का दौर है जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति की अपनी जरूरत होती है। ऐसे समय में जब कहीं से पैसा मिलने की उम्मीद ना हो तो हम उन तरीकों के बारे में विचार करते हैं जिससे कम ब्याज पर अधिक पैसा मिल सके और हमारी जरूरत पूरी हो सके। आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिन से मिनटों में ही पैसों का बंदोबस्त हो जाएगा।
आसान है लेना Home Loan

जिन लोगों के पास अपना खुद का घर है और उन लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है तो इसके लिए वह अपने घर पर loan ले सकते हैं। Home Loan पर 60से 70 फीसद की राशि हम ले सकते हैं। यह बहुत सस्ता है क्योंकि इस पर 11 से 15 फ़ीसदी ब्याज राशि ही चुकानी पड़ती है।
Read More:
- Sbi whatsapp banking kya hai 2023, SBI Whatsapp Banking क्या है? SBI WhatsApp Banking number
- Online bank account : ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की यह है आसान प्रोसेस
- How To Exchange Rs 2000 Bank Notes Without Bank Account in Hindi
- Gas Cylinder Latest Price 2023: भारी गिरावट के बाद कितने रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, इन राज्य में लागू हुई नई रेट
पर्सनल लोन है बेहतर विकल्प
Instant Loan : अचानक पैसों की जरूरत आने पर पर्सनल Loan एक बेहतर विकल्प होता है व्यक्ति को लोन लेने के लिए। जिस व्यक्ति का सिबिल स्कोर बेहतर है उसे जल्द ही पर्सनल लोन मिल जाता है। इसके लिए आपका जिस bank में account है उस में लोन लेने के लिए Apply कर सकते हैं। इस लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता।
Gold Loan भी ले सकते हैं
Instant Loan : पैसों की जरूरत आने पर आप अपने gold को गिरवी रख कर भी लोन ले सकते हैं। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक गोल्ड पर आप 75 फ़ीसदी तक लोन ले सकते हैं और 12 से 17 फीसदी ही ब्याज आपको देना होगा। और जब लोन की रकम आप वापस चुका दे तब आप अपना गोल्ड वापस ले सकते हैं।
Salary पर भी ले सकते हैं Loan
जी हां, यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप अपनी सैलरी पर भी बहुत आसान तरीके से लोन ले सकते हैं। इसके लिए कई ऐसे बैंक है जो आपको लोन उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसी बैंक के द्वारा आप अपनी सैलरी पर आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं तथा Loan के ब्याज की रकम आपकी सैलरी से हर महीने कटती रहेगी।
इंश्योरेंस पॉलिसी पर लें Loan
इंश्योरेंस पॉलिसी हमारे और हमारे परिवार के भविष्य को तो सुरक्षा प्रदान करती ही है। साथ ही में जब हमें अचानक पैसों की जरूरत हो तब भी हमारी मदद कर सकती है। इसके लिए हम किसी भी बैंक अकाउंट से हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी पर आसानी से लोन ले सकते हैं।