IRCTC Tour Package : यदि आप भी चाहते हैं धार्मिक नगरी काशी और राम जन्मभूमि के दर्शन करना तो आपके लिए खुशखबरी है। हो जाइए दर्शन करने के लिए जल्दी तैयार क्योंकि IRCTC ( इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) लाया है आपके लिए एक आकर्षक टूर पैकेज। इस पैकेज में आपको रहने -खाने के साथ यात्रा करने के लिए मिलेगी AC गाड़ियां। जी हां यह सच है कोई सपना नहीं। इसके लिए आपको इंडिगो एयरलाइंस से इकोनामिक क्लास के जरिए कोच्चि से बनारस जाने और आने का टिकट भी मिलेगा। काशी और अयोध्या में रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा भी मिलेगी।

हो गई है धार्मिक नगरी काशी और राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए बुकिंग की शुरूआत
IRCTC Tour Package : यदि आप धार्मिक नगरी काशी और राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में अपने परिवार के साथ घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतर tour package लाया है। इस टूर पैकेज के लिए आप पहले से ही बुकिंग अवश्य करा लें। जुलाई में काशी और राम जन्मभूमि अयोध्या में घूमने के लिए जाने वालों के लिए IRCTC ने बुकिंग डेट शुरू कर दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(IRCTC) के टूर पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी।
और पढ़ें:-
- Verify Aadhar Mobile Number and Email ID Online: New Facility Started by UIDAI
- Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना महिलाओ के लिए सौगात, हर महीने 1000 रूपये ट्रांसफर करेगी सरकार।
- PNB Or ICICI Bank News : PNB Or ICICI Bank ने दिया अपने खाताधारकों को बड़ा झटका। बढ़ा दी है EMI अब करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च
- EPFO Update : क्या आपको भी मिला ईपीएफओ का खास मैसेज, तो जान ले इस मैसेज में पासबुक और ब्याज दर पर क्या है ईपीएफओ की नई अपडेट
क्या खर्च आएगा IRCTC टूर पैकेज के लिए
IRCTC Tour Package : इस Tour Package में आप यदि अकेले जाना चाहते हैं तो आपको 39,200 का खर्च आएगा और यदि आप अपने परिवार अर्थात 2 लोग जाना चाहते हैं तो ₹33150 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। यदि आप काशी और अयोध्या नगरी मैं घूमने के लिए 3 लोग जाना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक व्यक्ति ₹31700 देने होंगे। यह टूर पैकेज के 5 दिन और चार रातों का है।
IRCTC अपने टूर पैकेज में देगा आपको यह सुविधाएं
IRCTC टूर पैकेज में आपको रहने, खाने और होटल की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। साथ ही में आपको घूमने के लिए AC गाड़ी उपलब्ध करवाएगा तथा ब्रेकफास्ट और डिनर भी देगा। इस पैकेज के तहत घूमने के दौरान आपको ड्राइवर, टोल, पार्किंग के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। इस हिसाब से यह टूर पैकेज बहुत ही किफायती दर पर मिलेगा।
लोगों को क्या फायदा मिलेगा IRCTC के tour Package से
IRCTC का टूर पैकेज काफी किफायती दर पर उपलब्ध होने के कारण अधिक से अधिक लोगों का धार्मिक नगरी काशी और राम जन्मभूमि के दर्शन तथा घूमने का सपना पूरा होगा। बनारस एक धार्मिक स्थल है जहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस पैकेज से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। अक्सर अधिक खर्च की वजह से आम आदमी धार्मिक नगरी काशी और राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी जाने से कतराते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने यह सस्ता टूर पैकेज उपलब्ध करवाकर आम आदमी को राहत दी हैं।