Kusum Solar Pump Yojana 2023: कुसुम सोलर आवेदन ऑनलाइन

Kusum Solar Pump Yojana 2023: प्रधानमंत्री द्वारा कुसुम सोलर पंप वितरण यौजना की शुरुआत किसानो को सौर उर्जा से चलने वाले Water pump की सुविधा देने के लिए की गई है । इस यौजना में किसानो को भारत सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से सोलर पंप का लगाया जायेगा । जिससे किसान के बचत हो सके एवं डीजल, पेट्रोल या बिजली से होने वाले खर्चे से किसान बच सके । उसकी पैदावार बढे एवं खर्चा सिमित रहे ताकि किसान अपनी प्रगति कर सके । आज के इस लेख में हम Kusum Solar Pump Yojana 2023 के बारे में विस्तार से जानेंगे ।

Kusum Solar Pump Yojana 2023 Common Details

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह एक यौजना है जिसमे किसानो को मात्र 10% खर्ज करके अपने बजट के अनुसार 90% सब्सिडी पर सौर उर्जा से चलने वाले पंप लगवाये जा सकते हैं । इस यौजना का लाभ सभी लघु, सीमांत एवं बड़े कर्षक वर्ग को सम्मान रूप से मिलता है । जैसा की आप इसके नाम से ही पहचान जायेंगे की Kusum Solar Pump Yojana 2023 सौर उर्जा से चलने वाले पंप सेट से है ।

Kusum Solar Pump Yojana 2023

इस यौजना में केंद्र सरकार का उद्धेश्य 3 करोड़ डीजल और पेट्रोल से चलने वाले सिंचाई पम्पो को सोलर उर्जा के पम्प से बदलना है ताकि देश में पेट्रोल और डीजल की बचत हो सके एवं किसानों की आय बढ़ सके । इसलिए ही इस यौजना की शुरुआत प्रधान मंत्री द्वारा की गई है । यह यौजना प्रत्येक राज्य में चलाई जानी है अभी राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश में इसकी शुरुआत हो चुकी है । एवं अन्य राज्यों में भी इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो चुके है । अत: आप इस यौजना का लाभ अपने राज्य में उठा सकते है । क्योंकि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यौजना है । जिसे भारत के सभी राज्यों के लिए शुरू किया गया है ।

Read More:

Overview of Kusum Solar Pump Yojana 2023

यौजना का नाम:Kusum Solar Pump Yojana 2023
शुरुआत: प्रधानमंत्री
लाभार्थी: भारत के किसान
सम्बंधित: Solar Pump
सब्सिडी: 50% से 90% (राज्य अनुसार)
रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट:https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html

PM Kusum Solar Pump Yojana Objective 2023

यह यौजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) के नाम से जानी जाती है । इसमें किसानों के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान की शुरुआत की गई है । जैसा की आप सभी जानते ही है कि हमारे देश के किसान आज भी पेट्रोल एवं डीजल से water pump चलाते है । जो उनके लिए एक खर्चे भरा काम है साथ ही देश के विकास के लिए भी इसके नुकसान है ।

सबसे पहले तो Kusum Solar Pump Yojana 2023 की शुरुआत ही इस आधार पर की गई है कि किसानों को सिंचाई में होने वाले व्यर्थ के खर्चे से बचाया जा सके । क्योंकि पेट्रोल एवं डीजल या बिजली किसानो के लिए महँगी साबित होती है । अत: सौर उर्जा पंप का इस्तेमाल करके किसान अपने खर्चों में कटौती कर सकते हैं । जिससे की उनकी आय बढ़ेगी एवं देश के विकास में भी सहयोग मिलेगा । आप सभी इस बात से निश्चित ही वाकिफ होंगे कि हमारे देश में किसान के बल बूते ही विकास संभव है । अगर किसान विकसित एवं धन संपन्न होगा देश भी वैसे ही प्रगति करेगा ।

Documents Requirement for Kusum Solar Pump Yojana 2023

इस यौजना में रजिस्टर करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है । हमने यहाँ आवश्यक कागजों के बारे में बताया है । देखिये –

  1. आधार कार्ड पहचान के लिए
  2. जमीन की रजिस्ट्री
  3. बैंक अकाउंट नंबर
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. मोबाइल नंबर
  6. फोटो
  7. सिग्नेचर

How to Register in Kusum Solar Pump Yojana

कुसुम सोलर पंप योजना में रजिस्टर करने के लिए प्रत्येक राज्य के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट अलग – अलग है । बाकि रजिस्टर करने की प्रक्रिया सभी राज्यों की सम्मान ही है । आप निम्न प्रक्रिया को अपना कर इस यौजना में रजिस्टर कर सकते है ।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें ।
  2. आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन Application Form खुलेगा ।
  3. इसमें सबसे पहले अपना नाम, आधार नंबर, एवं आधार कार्ड की पीडीऍफ़ कॉपी लगनी होगी ।
  4. इसके बाद आवेदक को अपनी श्रेणी को चुनना होगा । कि वह कौनसी श्रेणी में आवेदन कर सकता है ।
  5. आवेदक की जानकारी के कोलम में नाम, ग्रुप के प्रमुख का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, ग्रुप के लोगों की list एवं उनके नाम सभी को इंटर करना होगा ।
  6. अब कांटेक्ट डिटेल्स के कोलौमं में कांटेक्ट डिटेल डालें । जैसे अपना Contact Address, Authorized Person, Mobile Number, Alternate Mobile Number एवं e mail id
  7. अब निचे के कॉलम में  33kV Substation Notified by DISCOM/ DISCOM द्वारा 33kV सबस्टेशन का विवरण देना है ।
  8. इसमें आपको अपना जिला, उपखंड, पंचायत समिति, सबस्टेशन का नाम एवं कुसुम यौजना में घोषित सबस्टेसन का नाम आदि ।
  9. अब निचे के कॉलम भूमि का विवरण पूछा जायेगा ।
  10. भूमि के विवरण में भूमि के स्वामित्व के डाक्यूमेंट्स, नाम, जिला, पंचायत एवं अगर Lease है तो उसका विवरण आपको बताना होगा ।

सबसे अंत में Application Fees का विवरण देना है । जिसमे @5000/-per MW +GST एप्लीकेशन फीस के रूप में एवं @ INR 1 Lakh per MW एअर्नेट मनी डिपाजिट के रूप में डिमांड ड्राफ्ट का विवरण देकर सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये ।

Kusum Solar Pump Vitran Yojana 2023 Benefits

इस यौजना के किसानो के लिए बहुत से फायदे है । क्योंकि किसानो को सिंचाई के लिए पेट्रोल, डीजल या बिजिली के पंप पर निर्भरता खत्म होती है एवं हर दिन पड़ने वाले इनके खर्चे से भी मुक्ति मिलती है । सोलर पंप का कोई भी खर्चा नहीं है । जिस कारण से किसानों की आय में वृद्धि होती है –

  1. किसानो की बचत बढ़ेगी एवं उनकी आय की वृद्धि होगी ।
  2. इससे किसानो को सिंचाई करने में भी उचित फायदा मिलेगा । बिजिली एवं पेट्रोल का इंतजार खत्म होगा ।
  3. सोलर प्लांट लग जाने से किसानो को चौबीस घंटे बिजली की समस्या का भी समाधान हो जाता है ।
  4. कुसुम सोलर पंप यौजना का वितरण होने से किसानो की आय भी बढ़ेगी ।
  5. इस सोलर पन्नेल से जो अतिरिक्त बिजली बनती है उसको किसान बेच भी सकता है ।
  6. कुसुम सोलर पंप योजना से किसान समय पर अपनी सिंचाई कर सकता है । जिससे उसकी फसल अच्छी होगी एवं आय की वृद्धि होगी ।
  7. खेती में अधिक मुनाफा होगा एवं व्यक्ति अपनी आय को बढ़ा कर लाभ उठा सकता है ।

धन्यवाद ।

Leave a Comment