MP Board Supplementary Admit Card 2023: MPBSE यानि मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने हाल ही में announce किया है की इस वर्ष के लिए 12th और 10th एग्जाम के supplementary एग्जाम जल्द ही हो सकते हैंI यह एक्स्पेक्ट किया जा रहा है की सितम्बर माह में इसके एग्जाम शुरू हो जायेंगेI अगर आपने भी इस वर्ष मध्यप्रदेश बोर्ड के दसवीं या बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी और आप इसमे उत्तीर्ण नहीं हो पाए तो Supplementary exam के लिए तैयारी शुरू कर देंI MPBSE Supplementary Admit Card इस वर्ष यानि 2023 के लिए जल्द ही जारी होने जा रहे हैंI इसकी ऑफिसियल जानकारी आपको mpbse.nic.in पर मिलेगीI इस लेख में हम आपको MP बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम और एडमिट कार्ड से रिलेटेड सारी जानकारी देंगेI

MP Board Supplementary Admit Card 2023: All Details
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए रिजल्ट हाल ही में घोषित किया थाI इस बार MPBSE का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था लेकिन कुछ स्टूडेंट्स MP बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे या सप्लीमेंट्री रह गये थेI अब इन सभी स्टूडेंट्स के लिए अपने आपको प्रूव करने का एक मौका है क्योंकि MPBSE Supplementary Admit Card 2023 अब जारी हो जायेंगेI इसके बाद आप 10th और 12th बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे पाएंगेI
- DA Hike In Tamilnadu 2023: Latest News, A Big Announcement for State Employees and Pensioners
- SBI SCO Recruitment 2023: Specialist Cadre Officers, Apply now for 217 Vacancies
MP Board Supplementary Admit Card 2023: कब आएगा
पूरे देश भर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आ चुका है। MP में भी 25 मई 2023 को दोपहर 1:00 बजे Board परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है । कुछ बच्चों में 10वीं और 12वीं board के Result के बाद खुशियों का माहौल है तो वही कुछ बच्चों को अपने रिजल्ट को लेकर निराशा हाथ लगी है। बोर्ड परीक्षाओं में कम अंक आने पर निराश बच्चों को Board द्वारा एक और मौका दिया जाता है। वह है Supplementary exam देकर वह फिर से अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं और अपना 1 years बर्बाद होने से भी बचा सकते हैं। ऐसे कुछ बच्चे जिनके दो subject में नंबर कम आने पर सप्लीमेंट्री प्राप्त हुई है वह फिर से उन विषयों का exam देकर अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं। MP Board द्वारा Supplementary exam देने वाले विद्यार्थियों के लिए MP Board Supplementary Admit Card 2023 जारी कर दिए गए हैं जिससे अनुत्तीर्ण विद्यार्थी एडमिट कार्ड लेकर फिर से अपनी Supplementary exam दे सके ।
MP Board Supplementary Exam फॉर्म last date
MP Board ने 10वीं और 12वीं में सप्लीमेंट्री आने वाले विद्यार्थियों के लिए फिर से Supplementary exam फॉर्म 31 मई 2023 से भरवाने शुरू कर दिए हैं। यदि आप भी MP Board Supplementary Exam के फॉर्म के लिए Apply करना चाहते हैं तो 15 जून तक Supplementary exam के फॉर्म के लिए Apply कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं MP Board Supplementary Exam फॉर्म last date 15 जून है इस डेट तक आप फॉर्म के लिए अप्लाई करें इसके बाद आप अप्लाई नहीं कर सकते हैंI
MP Board Supplementary Admit Card 2023: Important Points
मध्यप्रदेशमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम को लेकर फैसला लिया है की जिन एग्जाम सेंटर्स पर यह एग्जाम होंगे वहां पर सुरक्षा के पुरे बंदोबस्त किये जायेंगेI पेपर लीक होने और चीटिंग जैसी कोई भी घटना न हो, MPBSE बोर्ड इसका पूरा ख्याल रखने वाला हैI इसलिए अगर आप भी इन सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए इंतजार कर रहे हैं तो अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दीजियेI जैसे ही MP Board Supplementary Admit Card 2023 जारी होंगे आपको एग्जाम डेट का पता चल जायेगा और एडमिट कार्ड जारी होने और एग्जाम की डेट में ज्यादा अंतर नहीं रहेगाI इसलिए आपके लिए बेहतर होगा की आप MPBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम की प्रिपरेशन अच्छे से करेंI
कैसे डाउनलोड करें MP Board Supplementary Admit Card 2023?
MPBSE एडमिट कार्ड फॉर सप्लीमेंट्री एग्जाम कैसे डाउनलोड करें यह हर उस छात्र का सवाल है जिसने इस वर्ष MPBSE का एग्जाम दिया था और उत्तीर्ण नहीं हो पाएI अगर आप ;भी उनमे से एक हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से MP Board Supplementary Admit Card 2023 को डाउनलोड कर सकेंगेI
- सबसे पहले आपको MPBSE ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैI
- यहाँ पर आपको होम पेज पर जाना हैI
- होम पेज पर आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक का एक सेक्शन मिलेगाI
- इस लिंक में आपको MP Board Supplementary Admit Card 2023 का लिंक देखना हैI
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप redirect होकर एडमिट कार्ड पेज पर चले जायेंगेI
- यहाँ पर आप अपनी डिटेल्स डालकर MPBSE के लिए Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकेंगेI
इस तरह से आप MP Board Supplementary Admit Card 2023 को आसानी से डाउनलोड करके एग्जाम के लिए जा सकते हैंI एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर इसे एग्जाम हॉल लेकर जाना बहुत जरुरी हैI
धन्यवाद!