Neet UG Admit Card 2023 is Live Check Here for Exam Instructions and Document details @https://neet.nta.nic.in

Neet UG Admit Card: National Eligibility Cum Entrance Test ने Neet UG Admit Card 2023 जारी कर दिए हैं | अभ्यर्थी अपने Application Number और पासवर्ड के माध्यम से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते है | अगर आपने भी Neet UG के लिए अप्लाई किया था तो आपको बता दें कि आपके Admit Card जारी कर दिए गएँ हैं | इस लेख में हम आपको Neet UG Admit Card 2023 की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे | यहाँ आपको Neet Undergraduate exam की पूरी जानकारी जैसे कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक, एग्जाम में जाने से पहले क्या क्या डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी एवं एग्जाम के दिशा निर्देश क्या है आदि उपलब्ध करवाई जाएगी |

Neet UG Admit Card 2023 Overview

Neet द्वारा अंडरग्रेजुएट में एडमिशन के लिए UG के Admit card जारी कर दिए गएँ है | मुख्यत: Neet द्वारा एग्जाम से 3 से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते है | इस बार एग्जाम से 4 दिन पहले NEET UGC के एडमिट कार्ड नेशनल एलिगिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट द्वारा जारी कर दिए गए है | आप इसे Neet की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने Application number और DOB के द्वारा डाउनलोड कर सकते है | नवीनतम अपडेट के लिए आपको Neet की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी चाहिए |

एग्जाम से सम्बंधित अन्य सभी जानकारियां आपको निचे इसी लेख में मिलेंगी | यहाँ हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड डायरेक्ट लिंक भी आपके लिए दिया है | अत: सभी जानकारियों के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें |

Neet UG Admit Card 2023 Details

DetailsDescription
Neet Admit Card Release Date03/05/2023
Exam Date07/05/2023
OrganizationNTA (National Testing Agency)
Official Websitehttps://neet.nta.nic.in
Direct LinkClick Here
Exam Centers557 (India – 543 / Foreign 14)

Neet UG Exam Details 2023

जैसा की आप सभी जानते हैं कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीट द्वारा जल्द ही एग्जाम भी करवा ली जाती है । अत: इसी को ध्यान में रखते हुए Neet ने एग्जाम डेट 07/05/2023 को निर्धारित की है | यह UG Exam भारत में सभी राज्यों में एक ही दिन करवाई जाती है । साथ ही भारत के अलावा भी Neet Exam के लिए 14 सेण्टर भारत से बाहर भी रखे गए हैं ताकि बाहर के अभ्यर्थी भी एग्जाम दे सकें ।

Neet Admit Card 2023 जारी होने के पश्चात एग्जाम के लिए तयारी पूरी पहले ही कर ली जाती है । इस बार भारत में कुल 543 सेण्टर बनाये गए हैं जहाँ Neet UG के अभ्यर्थी अपनी एग्जाम दे सकें । आपके एडमिट कार्ड में लिखे हुए सेण्टर पर ही आपको एग्जाम देनी होती हैं ।

NEET UG Admit Card Download Link Websites

अभ्यर्थी अपने NTA NEET Admit Card अब डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हें 04 मई 2023 को जारी कर दिए गए थे । अभ्यर्थियों को अपने हॉल टिकेट (Hall Ticket) में उपलब्ध एग्जाम डिटेल्स जैसे Exam Center Name, जगह, परीक्षा का समय एवं परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते है ।

यहाँ हमने आपको नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दोनों ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया है । जिसे आप यहाँ से सीधे ही विजिट कर सकते है एवं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

How to Download Neet Admit Card 2023: Process

सबसे पहले अभ्यर्थियों को NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए । विजिट करके एवं पोर्टल पर login करके ही अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । यहाँ निचे हमने स्टेप्स बताई हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (www.neet.nta.nic.in, www.nta.ac.in) विजिट करें
  • होमपेज पर उपलब्ध “Neet 2023 UG Admit Card” पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी ।
  • इस विंडो में अपनी आवश्यक जानकारिय भरिये ।
  • आवश्यक जानकारियों में आपका Application Number, DOB एवं Security Pin हैं ।
  • इन्हें भरने के पश्चात जैसे ही आप Submit पर क्लिक करेंगे आपका Admit Card डाउनलोड हो जायेगा ।

Details Available in NEET Admit Card 2023

जैसे ही आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेंगे तो यह पीडीऍफ़ फाइल में आएगा । इसे खोलें और अपनी जानकारियों को मैच करलें । इसमें निम्न जानकारियां आपको मिलेंगी ।

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म की तारीख
  • लिंग
  • आवेदन संख्या
  • रोल नंबर
  • क्यूआर कोड
  • आवेदक की कैटेगरी
  • सब-कैटेगरी
  • नीट 2023 परीक्षा की तारीख और समय
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • उम्मीदवार का पता
  • प्रश्न पत्र की भाषा (माध्यम)
  • नीट परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा केंद्र का नंबर
  • पासपोर्ट आकार की फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया हो)
  • आईपी एड्रेस और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर चिपकाने के लिए जगह
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर (निरीक्षक के सामने परीक्षा हॉल में किया जाना है)
  • माता – पिता के हस्ताक्षर
  • NEET UG के वरिष्ठ निदेशक के हस्ताक्षर
  • अन्य सामान्य निर्देश

What is NEET Admit Card Undertaking Form 2023

नीट अंडरटेकिंग एक स्वघोश्ना पत्र है जिसे Neet Admit कार्ड के साथ जारी किया गया है । इसमें covid से सम्बंधित एक घोषणा है जिसपर अभ्यर्थी को अपना sign करना होता है । क्योंकि इसमें यह जानकारी इसलिए जारी किये गए ताकि सरकार यह सुनिश्चित कर सके की नीट की एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी covid 19 के सभी नियमों का पालन कर सकें ।

इसमें आपको अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारियां भरनी है । जैसे बुखार के symptoms, covid पॉजिटिव के पास रहने की जानकारी, उनसे बनाई गई दुरी आदि की सभी जानकारियां आपको भरनी होती हैं ।

Leave a Comment