NTPC Recruitment 2023: Apply Online for Various Posts@careers.ntpc.co.in

NTPC Recruitment 2023: रोजगार के क्षेत्र में NTPC (National Thermal Power Corporation) बड़ा योगदान देता है | माइनिंग, अपरेंटिस और मेनेजर जैसे पदों पर हाल ही में NTPC Recruitment 2023 के तहत बहुत सी Vacancy निकाली हैं इसकी Application Form भी जारी हो चुकें हैं | 19 अप्रैल को इसका Notification जारी किया गया था | एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए अगर आप Online Apply करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें और इससे जुडी सारी जानकारी लें |

NTPC Recruitment 2023

NTPC Recruitment 2023: Posts/ Syllabus/ Eligibility

इंजिनियरों के लिए NTPC एक बेहतरीन पब्लिक सेक्टर की संस्था है | अगर आपने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर ली है और अभी किसी जॉब की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है | इसी बात को ध्यान में रखकर हमने NTPC Recruitment 2023 के लिए Notifications, Application Forms, Syllabus जैसी सारी जानकारी इस लेख में सम्मिलित की है |

Job पाना आज के दिन की सबसे बड़ी समस्या है | इंजीनियरिंग के सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली जॉब पाना बहुत मुश्किल है लेकिन National Thermal Power Corporation इस मामले में आपको अच्छी सुविधा देता है | इंजीनियरिंग की सभी मुख्य स्ट्रीम्स जैसे Electrical, Mechanical, Electronics & Communication, Computer Science के लिए यह एनटीपीसी भर्ती 2023 एक सुनहरा मौका लेके आयी है |

NTPC Recruitment 2023: Details of Various Posts


नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) भारत की अग्रणी बिजली कंपनियों में से एक है, जो पूरे देश में बिजली पैदा करने और वितरित करने का काम करती है | NTPC समय-समय पर बहुत से पदों के लिए अधिसूचना जारी करता है, योग्य उम्मीदवारों को Executive, Engineering Executive Trainee, Executive (Research Oriented Professionals), और ऐसे ही दुसरे पदों के लिए NTPC Recruitment 2023 की घोषणा की है | एनटीपीसी में करियर में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ें और भविष्य के अपडेट के लिए वेबसाइट को बुकमार्क कर लें।

NTPC Recruitment 2023: Category, Vacancy, and Application Dates

Recruitment CategoryPosition & Vacancy DetailsImportant Dates & Process
NTPC Mining RecruitmentMining Overman (84)Start Date: 19th April 2023
Overman (Magazine) (7)End Date: 5th May 2023
Mechanical Supervisor (22)Education: Diploma/BE/B.Tech in relevant field
Electrical Supervisor (20)Age Limit: 25 years
Vocational Training Instructor (3)Selection: Written Test & Skill Test
Mine Survey (9)
Mining Sirdar (7)
NTPC Assistant ManagerElectrical Erection (12)Start Date: 7th April 2023
Mechanical Erection (30)End Date: 21st April 2023
Civil Construction (24)Education: BE/B.Tech in relevant discipline
Experience: As per company rules
Age Limit: 35 years
Selection: Written Test or Interview

NTPC Mining Recruitment 2023: Total 152 Posts

नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन में Mining Sector में Recruitment का यह शानदार मौका है | NTPC ने Mining Overman, Overman (Magazine), Supervisor (Mechanical/Electrical), Vocational Training Instructor, Mining Sirdar, and Mine Survey जैसे पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है | इसके तहत कुल 152 पोस्टों के लिए Recruitment होना है | इन पोस्ट के लिए Online Apply करने की अंतिम तिथि 5 मई है | हम आपको बता दे की ये एप्लीकेशन्स NTPC द्वारा 19 अप्रैल से लेना शुरू कर दिया गया था |

अगर आप इन माइनिंग सेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको Online Apply करना पड़ेगा | इसके लिए आप NTPC की वेबसाइट पर जाके अप्लाई कर सकते हैं |

NTPC Recruitment 2023: General Manager (Mining) – Total 07 Posts

जिन कैंडिडेट्स के पास माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री है उनके लिए यह पोस्ट पाने का शानदार मौका है | NTPC में माइनिंग फील्ड को मैनेज करने के लिए NTPC Recruitment for General Manager (Mining) की भर्ती निकाली गयी है | इसके लिए 7 पद हैं जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं | इसकी पूरी जानकारी आप निचे दी गई टेबल के माध्यम से जान सकते हैं |

General Manager (Mining): Recruitment for 07 Posts

InformationDetails
Apply Online Start06th January 2023
Last Date to Apply20th January 2023
Notification PDFClick here to download
Apply Online LinkApply Online
Official WebsiteClick Here
Post NameGeneral Manager (Mining)
Vacancy07
QualificationGraduate in Mining Engineering
Experience23 years (min.)
Age Limit55 years (max.)
Application FeeNil
SalaryRs. 1,20,000-2,80,000/- per month

NTPC Apprentices Recruitment 2023 (For 218 Posts)

Apprenticeship की डिग्री वाले कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं | NTPC में Apprentice जॉब एक वाइट कॉलर जॉब मन जाता है | सैलरी और सुविधाओं की दृष्टि से भी यह जॉब बहुत लुभावना है इसके लिए आपको NTPC की वेबसाइट पर जाके अप्लाई करना होगा और Recruitment के प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा | NTPC Apprentices Recruitment 2023 में 218 पदों के लिए नकली यह भर्ती 12 दिसम्बर को शुरू हुई थी और इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसम्बर 2022 थी | अगर आप इस में अप्लाई करने से चुक गये हैं तो NTPC Apprentices Recruitment 2024 का इंतजार आपको करना पड़ेगा |

How to Get NTPC Job 2023?

अगर आप इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े है और देश की प्रतिष्ठित पॉवर कंपनी NTPC के जॉब्स NTPC Recruitment 2023 में अपना जॉब सुनिश्च्ति करना चाहते हैं तो आपको अपने आपको पूरी तरह तैयार करना पड़ेगा | NTPC हर साल बहुत से अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकालता रहता है | इसकी जानकारी आपको NTPC की वेबसाइट में Recruitment सेक्शन से मिलेगी |

इसके साथ ही आपको अपने आप को इंटरव्यू और एग्जाम के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा क्योंकि NTPC में जॉब पाने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन जमा होती है एवं इसमें कम्पटीशन बहुत ज्यादा है | तो अगर आप एनटीपीसी भर्ती 2023 में जॉब पाना चाहते हैं तो अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दें एवं अपने क्वालिफिकेशन के हिसाब से नोटिफिकेशन निकलते ही इसके लिए अप्लाई कर दें |

अगर आप NTPC Jobs की इन जॉब्स को मिस नहीं करना चाहते हैं तो NTPC Recruitment 2023 जैसी जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहें हम NTPC में latest jobs की जानकारी सबसे जल्द आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे |

धन्यवाद!

Leave a Comment