ONDC: India’s New and Number 1 Digital Platform for Online Shopping Market Place

ONDC Digital Platform: हमारे देश में ऑनलाइन शॉपिंग बहुत अधिक की जाती हैI फ़ूड, कपड़े, मोबाइल फ़ोन से लेकर कृषि और घर के सामान तक हर आइटम अब ऑनलाइन उपलब्ध हैI डिजिटल मार्केटिंग में यह रेवोलुशन नोटबंदी और covid के बाद बहुत अधिक देखा गया हैI अब तो हर छोटी से छोटी चीज भी ऑनलाइन खरीदी और बेचीं जा रही हैI अब ONDC यानि ऑनलाइन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स नाम की आर्गेनाईजेशन ने इस क्षेत्र में एक नयी पहल की हैI

यह ONDC Digital Platform एक ही जगह पर Sellers और buyers को सारी सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हैI आज का हमारा आर्टिकल इसी बारे में है, इसमें आप ONDC क्या है, ONDC पर फ़ूड आर्डर कैसे करें, ONDC Seller रजिस्ट्रेशन जैसी सभी सुविधाओं के बारे में जान जायेंगेI

ONDC Digital App

What is ONDC Digital Platform | ONDC क्या है?

ONDC एक कंपनी का नाम है जिसकी शुरुवात 2021 में हुयी थीI इसकी फुल फॉर्म है Open Network for Digital Commerce यानि यह कंपनी जितने भी टाइप के डिजिटल कॉमर्स से जुड़े प्लेटफार्म है उन्हें अपने पोर्टल या एप्लीकेशन से एक नेटवर्क उपलब्ध करवाती हैI अभी तक इंडिया के डिजिटल मार्किट में कुछ बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे अमेज़न, flipkart, Myntra, Zomato, Swigy या फिर अन्य सेक्टर की डिजिटल शॉपिंग एप्लीकेशन एक यूनिक सेक्टर में काम करती थीI ONDC ने डिजिटल पेमेंट और सेलर buyer सभी सुविधाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के इरादे से यह डिजिटल एप्लीकेशन शुरू की हैI

और पढ़ें:

Who is the CEO of ONDC Company?

T Koshy जी हाँ यही नाम है ONDC के MD और CEO का, इनका कहना है की इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग और शॉपिंग का बहुत बड़ा स्कोप हैI अभी तक सिर्फ 10 % सेलर्स ही डिजिटल मार्किट में अपने प्रोडक्ट्स बेच रहें है फिर चाहे वो फ़ूड सेक्टर हो, हेल्थ, एजुकेशन, क्लोथिंग या फिर होमनीड आइटम्सI बहुत से छोटे छोटे सेलर्स हैं जो किसी कारणवश इतना अधिक डिजिटल इम्प्रूवमेंट होने के बाद भी डिजिटल कॉमर्स से नहीं जुड़े हैंI ONDC डिजिटल प्लेटफार्म का मुख्य मकसद हर सेक्टर के सेलर्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना हैI

ONDC कैसे काम करता है?

यह एक पुर्णतः डिफरेंट डिजिटल शॉपिंग एप्लीकेशन हैI ONDC पर buyer और seller दोनों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है जहाँ पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां कण्ट्रोल नहीं कर सकतीI Example के लिए अगर आप Zomato पर फ़ूड आर्डर कर रहे हैं तो आप उन्हीं सेलर का मेनू देख पाओगे जिन्होंने Zomato पर रजिस्टर किया हुवा हैI यानि इन दूसरी एप्लीकेशन पर पूरी तरह से कण्ट्रोल इनके हाथ में होता हैI ONDC Digital App पर सभी एप्लीकेशन के सेलर और buyer सामान खरीद और बेच सकते हैंI

Benefits of Shopping on ONDC Digital App

ONDC एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप Buyer और Seller के तौर पर एक ओपन नेटवर्क का हिसा बन सकते हैंI सेलर के तौर पर अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको एक बड़ी ओपन मार्किट मिल जाती हैं जहाँ पर सभी कस्टमर्स आपके कैटलॉग को देख सकते हैंI ऐसे ही अगर आप Buyer हैं तो आपको सभी सेलर्स के प्रोडक्ट्स purchase करने का आप्शन मिल जाता हैI यानि यह एक ओपन नेटवर्क है जहाँ पर आपको कोई कण्ट्रोल नहीं कर सकताI ONDC पर आप अपने इच्छा अनुसार लेनदेन कर सकते हैंI

How to Register on ONDC?

अभी तक आपने शायद इस नेटवर्क के बारे में नहीं सुना होगाI लेकिन आने वाले समय में ONDC डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा हब बनने वाला हैI जिस intention और approach के साथ इस डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म की शुरुवात की गयी है वह इसे सबसे बड़ी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी बनाने में बहुत कारगर होने वाली हैंI अगर आप एक सेलर हैं और ऑनलाइन या डिजिटल मार्केटिंग का हिसा बनके अपने बिज़नस को बढ़ाना चाहते हैं तो ONDC पर रजिस्ट्रेशन कर लेंI आने वाले दिनों में ONDC का डिजिटल मार्किट बहुत बड़ा हो जायेगा जो आपको एक अच्छा कस्टमर बेस दे सकता हैI

ONDC Digital Commerce रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • ONDC ज्वाइन करने के लिए आपको NPP फॉर्म भरना होगा
  • अगर आप एक सेलर हैं तो आपको Seller सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करना है
  • ONGC के ऑफिसियल पोर्टल पर आपको join now का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें
  • अब Seller सेक्शन को सेलेक्ट करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर NPP (नेटवर्क पार्टिसिपेंट प्रोफाइल फॉर्म) फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • इसमें आपको अपनी और अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स भरनी हैं
  • यहाँ पर आपको रोल में Seller node- Market प्लेस सलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको अपनी केटेगरी जैसे फ़ूड, हेल्थ, ग्रोसरी आदि को सेलेक्ट करना है
  • अब आप इसको सबमिट कर देंगे तो आपका ONDC Registration हो जायेगा
  • इस तरह से आप ONDC पर रजिस्टर करके अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल कर सकते हैं

How to Buy Food on ONDC Digital App?

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के लिए अब तक सिर्फ दो ही बड़ी कंपनियां मार्किट में थी एक zomato और दूसरी swigy, लेकिन अब आप बहुत ही सस्ते दामों में ONDC पर भी Food आर्डर कर सकते हैंI इस ओपन नेटवर्क पर फ़ूड डिलीवरी इन दोनों कंपनियों से अधिक सस्ती और सुलभ हैI हालाँकि अभी तक यह सभी शहरो में उपलब्ध नहीं है लेकिनआने वाले टाइम में यह ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन सकती हैI ONDC पर सभी दूसरी एप्लीकेशन और प्लेटफार्म रजिस्टर कर सकते हैंI अगर आप फ़ूड, ग्रोसरी, क्लोथिंग, हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसी कोई भी चीज ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ONDC पर इसके लिए बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगेI

आइये जानते हैं ONDC Digital App पर फ़ूड कैसे आर्डर करें:

  • सबसे पहले ONDC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें
  • यहाँ पर आपको मेनू बार में Shop now का आप्शन दिखेगा
  • इस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने बहुत सी अलग अलग एप्लीकेशन आ जाएँगी
  • ONDC Food Delivery के लिए आपको Magicpin या PINCODE में से किसी भी एप्लीकेशन पर क्लिक करना है
  • अब आप इन दोनों एप्लीकेशन पर अपनी पसंद का फ़ूड आर्डर कर सकते हैं
  • यहाँ पर आपको Zomato और Swigy से भी अच्छा खाना सस्ते दामों में मिल जायेगा

दोस्तों ONDC एक नया प्लेटफार्म है इसकी पहुँच अभी तक लिमिटेड कस्टमर्स तक ही हैI लेकिन जिस तरह की सुविधाएँ और वैरायटी इस डिजिटल एप्लीकेशन पर देखने को मिल रही है उससे लगता है की जल्द ही यह इंडिया की नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग एप बनने वाली हैI अगर आपको भी अपना बिज़नस और कस्टमर बढ़ाना है तो जल्दी ही ONDC पर Registration कर लेंI

धन्यवाद!

Leave a Comment