बचत खाता लोगों के आम खातों में से एक है। यह एक शुरुआती खाता है । जिसमें लोग पैसे जमा कर सकते हैं। बैंक इसके लिए उनको एक डेबिट कार्ड भी देता है, इससे जब चाहे पैसे निकलवा सकते हैं। और उनको अपनी जमा रकम पर ब्याज भी उपलब्ध करवाया जाता है ।पहले बैंक जाकर अकाउंट खुलवाना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रोसेस ऑनलाइन भी घर बैठे आसानी से की जा सकती है ।इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
यह है ऑनलाइन बचत खाता खोलने की आसान प्रोसेस

वैसे तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना बचत खाता खोल सकते हैं। परंतु ऑनलाइन बचत खाता खोलना ज्यादा सुविधाजनक है । इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है। आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में बैंकिंग एप को खोलना है।और बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है। यह आप कहीं से भी कभी भी कर सकते हैं।
- बैंक आपको विभिन्न प्रकार के बचत खातों की पेशकश करते हैं। ऐसे में आपको उस विकल्प को चुनना है जो आपकी आवश्यकताओं के हिसाब से सही है।
- इसके बाद अब आपको ऑनलाइन फॉर्म दिया जाएगा । आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी है।
- इसके बाद अब आपको अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी है। जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इस प्रोसेस में आप कहीं से भी बैंक अधिकारी से वीडियो कॉलिंग से जुड़ कर अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन करवा सकते है।
- यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका बचत खाता बैंक में खुल जाएगा। यह कुछ घंटों में या कुछ दिनों में एक्टिव हो जाएगा । यह आपके बैंक पर डिपेंड करता है।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते है।
Online बचत खाता खोलने के लिए यह है, आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
- आधार कार्ड
- ओटीपी हेतु आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- स्कैन की गई पासवर्ड साइज फोटो (1MB तक)
- पैन कार्ड
- हस्ताक्षर स्कैन किया हुआ (1MB तक)
- पहचान प्रमाण पत्र ( 1 एमबी तक ही )
- ऐड्रेस प्रूफ ऑफ एड्रेस ( पीओए ) की स्कैन की गई इमेज (1 एमबी तक)
ओर पढ़ें:
- Kusum Solar Pump Yojana 2023: कुसुम सोलर आवेदन ऑनलाइन
- PM Kisan 14th Installment 2023 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 14th किस्त कब जारी होगी, E-KYC and Beneficiary List 2023
- Sbi whatsapp banking kya hai 2023, SBI Whatsapp Banking क्या है? SBI WhatsApp Banking number
- Janani Suraksha Yojana 2023: A Big Step to Ensure Health and Welfare of Mother and Child
बचत बैंक खाते के फायदे
बचत बैंक खाता एक सामान्य खाता है। जिसमें आप अपनी अतिरिक्त आय जमा कर सकते हैं। और जमा राशि पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह ब्याज बैंक प्रत्येक तिमाही से खुद ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। एक बचत खाता कम ब्याज अर्जित करता है लेकिन यह मासिक निकासी की सीमा के अधीन किसी भी समय पैसे निकालने की सुविधा देता है। अपने बचत खाते से पैसे निकाल भी सकते हैं, और पैसे ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। आप इस खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग भी कर सकते हैं। इस खाते के लिए बैंक आपको डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है।