Oppo Reno 10 Pro Plus: Launch Date and Price in India

Oppo reno 10 Pro plus price in India: जल्द ही चीन की जानी-मानी कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है ।भारत में भी इस कंपनी के फोन को बहुत पसंद किया जा रहा है ।कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की नई सीरीज को लॉन्च करने वाली है । इस सीरीज में oppo reno 10 pro और oppo reno 10 pro plus शामिल है। इन दोनों स्माटफोन  का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको oppo reno 10 pro plus के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे । हम आपको इस फोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और price आदि की जानकारी देंगे। ये जानकारी आपके लिए फोन खरीदते समय सुविधाजनक हो सकती है।

Oppo Reno 10 pro plus

Oppo Reno 10 pro plus: Launch Date, Specifications, Camera, and Price in India

दोस्तों मोबाइल कंपनियों में Oppo कंपनी का बहुत बोलबाला है, अगर oneplus और Samsung जैसे ब्रांड को छोड़ दें तो Oppo एंड्राइड फ़ोन में सबसे अच्छे फ़ोन बनाने वाली कंपनी हैI कैमरा और प्रोसेसर से लेकर फ़ोन के लुक तक Oppo के फोन हर मामले में आगे हैंI इसके साथ ही Oppo के फ़ोन बजट फ्रेंडली होते हैं, अगर सस्ते दाम में आपको अच्छा दिखने वाला और बेहतर कैमरा कुँलिटी वाला फ़ोन चाहिए तो आप Oppo के फ़ोन ही लेंगेI

Oppo Reno 10 pro plus 10 सीरीज का सबसे धमाकेदार फ़ोन होने वाला हैI अगर आप भी Oppo के इस नए तूफानी फीचर वाले फ़ोन को लेना चाहते हैं तो इसके स्पेसिफिकेशन, कैमरा और कीमत से जुड़ी जानकारी आपको इस पोस्ट में पढने को मिलेगीI

Oppo Reno 10 pro plus: General Details

SpecificationDetails
Network TechnologyGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
AnnouncedExpected announcement in May 2023
StatusRumored, expected release in May 2023
Dimensions
Weight
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display TypeAMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
Display Size6.74 inches, 109.2 cm2
Display Resolution1240 x 2772 pixels, 20:9 ratio (~451 ppi density)
OSAndroid 13, ColorOS 13.1
ChipsetQualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.0 GHz Cortex-X2 & 3×2.75 GHz Cortex-A710 & 4×2.0 GHz Cortex-A510)
GPUAdreno 730
Memory256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM (UFS)
Card SlotNo
Main CameraTriple Camera Setup:
– 50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS
– 64 MP, (periscope telephoto), 1/2″, 0.7µm, PDAF, 5x optical zoom
– 8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS, HDR
Selfie CameraSingle Camera:
– 32 MP, f/2.4, 22mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm, AF
FeaturesPanorama, HDR
Video1080p@30fps, gyro-EIS
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
Audio24-bit/192kHz audio
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.2, A2DP, LE, aptX HD
PositioningGPS (L1+L5), GLONASS (L1), BDS (B1I+B2a+Bc), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5)
NFCYes, eSE, HCE, UICC, NFC-SIM
Infrared portYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity

Oppo reno 10 pro plus: launch date 

Oppo company अपने स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी और लुक के लिए जाने जाती है। कैमरे की वजह से यह स्मार्टफोन अपने यूजर्स के दिलों पर राज करता है । इसके कैमरा क्वालिटी की वजह से ही यह यूजर्स के बीच में कैमरा फोन के नाम से जाना जाता है। यह स्मार्टफोन चीनी मार्केट में 24 मई 2023 को लांच किया जाएगा। लेकिन यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़े:

भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर oppo reno 10 pro plus देखा गया था। जो इसके भारत लॉन्च को लेकर सुझाव दे रहा है। यहां पर फोन को मॉडल नंबर CPH2525 और CPH2521 के साथ देखा गया।फिलहाल कंपनी इसकी खूबियों के बारे में बताते हुए इसे लांच करने की तैयारियां कर रही है।

 Oppo reno 10 pro plus: specification

  1. Oppo द्वारा लॉन्च किए जाने वाला reno सीरीज का अपग्रेटेड नेक्स्ट वर्जन reno 10 pro plus में आपको 6.73 इंच का अमोलेड स्क्रीन के साथ 1080 ×2412 पिक्सल देखने को मिलेगा।
  2. कंपनी ने इस फोन को गोल्ड शेड ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की योजना बनाई है।
  3. कंपनी के प्रो मॉडल की कीमत ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप करने वाला है।
  4. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर पेश किया जाएगा।
  5. इस कंपनी ने इसमें रियर पैनल पर एक एलईडी फ्लैश और आगे की ओर एक पंच होल पेश किया है इसकी आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
  6. ColorOS 1 पर ये फोन चलने वाला है।
  7. रिफ्रेश रेट के तौर पर आपको 120 Hz refresh rate 360 Hz टच सिम्पल रेट देखने को मिलेगी।
  8. स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने हेतु फ़ोन में corning gorilla glass मिलेगा।
  9. इसके अलावा यह स्मार्ट फोन qualcomm snapdragon 8 +gen 1चिपसेट से पावर स्वीकार करते है।

Oppo Reno 10 pro plus: price in India

Smartphone की दुनिया में रोज एक से बढ़कर एक कारनामे हो रहे हैं। एक दूसरे को कंपीटिशन देने के लिए स्मार्ट फोन की कंपनिया नए नए फीचर लेकर आ रही है । Oppo company के फ़ोन भारत में काफी पसंद किए जा रहे हैं। भारत में oppo reno 10 pro plus की कीमत 58990 रु होने की उम्मीद है। और oppo reno 10 pro plus की इस साल मई में ही रिलीज होने की उम्मीद है। परंतु अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस oppo reno 10 pro plus का 16 जीबी रैम /256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट में मिलता है। जो black और golden में रिलीज होने की उम्मीद है।

Oppo Reno 10 pro plus: camera or battery

Oppo में 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी लेंस + मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइल्ड सेंसर +  8 मेगा पिक्सल का पेरिस्कोप स्नैपर है इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी सूटर है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में OIS , बोथी मॉड और AI सीन डिटेक्शन के साथ आकर्षक फोटोग्राफी फीचर्स देखने को मिलेंगे। बैटरी के हिसाब से ये स्मार्ट फोन 47000mAH का जूस बॉक्स खिंचता है। जो 80W फ़ास्ट बैटरी चार्जर को स्पॉट करता है। अन्य केनेक्टिविटी विकल्पो में 5G , LTV, वाईफाई , जीपीआरएस और बहुत कुछ शामिल है ।

Oppo Reno 10 pro plus: Colour combinations

Oppo reno 10 pro plus तीन कलर gold, black, और purple में लॉन्च किया जाएगा। इसकी पुष्टि oppo  china की वेबसाइट में स्मार्टफोन लिस्टिंग के जरिए हुई थी। लीक हुईं तस्वीरो में एलईडी फ्लैश के साथ ओवर कैमरा सेटअप के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया गया है।

Oppo Reno 10 pro plus: processor

Oppo reno 10 pro plus के साथ आप इसके qualcomm snapdragon 8 plus Gen 1 processor और एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर के माध्यम से लगातार स्टीक परिणामो की उम्मीद कर सकते है। यह प्रोसेसर 3.2 ghz ki हाइएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। Oppo reno 10 pro plus के अन्य फीचर्स 16जीबी रैम और adreno 730 Gpu है। इस स्मार्ट फोन की इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। इस स्मार्ट फोन की बैटरी 4700 MHz Li polymer बैटरी है।

Leave a Comment