Pawan Hans Recruitment 2023: दक्षिण एशिया की सबसे बड़े हेलीकॉप्टर कंपनी के रूप में भारत सरकार को प्रमुख हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ‘पवन हंस कंपनी’ है। यह कंपनी विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्रेंटिस के खाली पदों के लिए नई नोटिफिकेशन जारी किया है। Pawan Hans कंपनी में Recruitment 2023 के लिए apply करके आप ये जॉब प्राप्त कर सकते हैंI

Pawan Hans Recruitment 2023, के अनुसार पवन हंस लिमिटेड कंपनी द्वारा इन पदों के आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 को जारी किया था, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2023 रखी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं। वे इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इन पदों से जुड़ी हुई अधिक जानकारी जैसे कि योग्यता, मापदंड, सैलरी, आवेदन करने का तरीका, आदि के बारे में जान सकते हैं। तो आइए Pawan Hans Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Pawan Hans Recruitment 2023: Details
पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने जॉब भर्ती के लिए नई नोटिफिकेशन जारी की है, जिसके मुताबिक अप्रेंटिस के कुल 33 पदों के लिए भर्तियां जारी की गई है। इन पदों की Pawan Hans Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपरेंटिस के खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 से ही शुरू हो गई है, आप 17 मई तक इसके लिए Form भेज सकते हैंI
पवन हंस कंपनी ने बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, करने वाले बहुत से उम्मीदवारों के लिए इस पद की भर्ती जारी की है, जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं वे इस कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट pawanhans.co.in के माध्यम से इन पदों से जुड़ी हुई और अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
Overview Of Pawan Hans Recruitment 2023:-
- Recruitment Organization – Pawan Hans Recruitment 2023.
- Post Name – अपरेंटिस
- Recruitment Vacancy – 33.
- Registration fees – No fees
- Registration Starting Date – 26 April 2023.
- Registration Last Date – 17 May 2023.
- Pawan Hans Apply Link Mode – Online.
- Pawan Hans Official Website – pawanhans.co.in
Pawan Hans Recruitment 2023 Vacancy
Name of the Post | No. of Vacancies | Eligibility Criteria |
---|---|---|
General Stream Graduate Apprentices | 20 | BBA/B.Sc./B.Com/B.Sc. (Aviation) Degree |
Engineering Graduate Apprentices | 13 | B.Tech |
Station Manager | 1 | MBA/PG degree with a specialization in Marketing |
Officer Services (HR & Admin) | 4 | MBA/PG degree equivalent to MBA in HR |
Assistant Services (F&A) | 2 | B.Com with 3 years post qualification experience or M.Com with 1-year post qualification experience |
Check Latest Jobs:
Pawan Hans Recruitment 2023: Eligibility Criteria
Pawan Hans Recruitment 2023, के अनुसार अपरेंटिस के 33 पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों का योग्य होना जरूरी है। इसीलिए इन पदों पर भर्ती के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है, जो कि निम्नलिखित हैं:-
- पवन हंस कंपनी के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
- Pawan Hans Recruitment 2023, के अनुसार ST/SC के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में से 5 साल की छुट दी गई है।
- पवन हंस कंपनी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
- पवन हंस कंपनी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का bba, BSc, bcom, btech, आदि जैसे स्ट्रीम से स्नातकोत्तर की डीग्री होनी चाहिए।
Pawan Hans Recruitment 2023: List of Required Documents
पवन हंस लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किए अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो कि निम्नलिखित है-
- दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
- स्नातकोत्तर की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pawan Hans Recruitment 2023, Notification
पवन हंस लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसीलिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले Hans Limited Bharti 2023 Notification को चेक कर लेना चाहिए। और Notification चेक करने का तरीका निम्नलिखित है-
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Notification check करने के लिए सबसे पहले इसके धिकारिक वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद एक होमपेज ओपन होगा।
- उसके बाद आपको होमपेज के अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना है।
- अब वहां अकाउंट सेक्शन के इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग स्नातक प्रशिक्षुओं के लिए अधिसूचना’ की लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, जहा पर आपको पवन हंस कंपनी की भर्ती के लिए जारी किया गया सारे Notification का पीडीएफ मिल जाएगी।
- आप चाहें तो उस पीडीएफ को download कर सकते हैं, या तो आप प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
Pawan Hans Limited Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया:-
पवन हंस लिमिटेड के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- Pawan Hans Limited Recruitment 2023, के रिक्त पदों के लिये आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NATS के पोर्टल पर जाना होगा।
- Portal पर जाने के बाद आवेदक को NATS पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।
- उसके बाद उम्मीदवारों को अधिसूचना के साथ दिए गए एनेक्सचर फार्म को भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट फोटो और जरूरी दस्तावेज को नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा-
[ HOD(HR Admn), Pawan Hans Limited C-14, Sector 1 , Noida ,Uttar Pradesh – 201301 ]
- या तो आप अपना फॉर्म reena.gupta@pawanhans.co.in पर भी भेज सकते हैं।
Pawan Hans Limited Recruitment 2023, salary:-
Pawan Hans Limited Recruitment 2023, पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने अप्रेंटिस के पदों के भर्तियां जारी किया है, जिसमें 2023 में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 15000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे experience के साथ वेतन बढ़ सकता है।
धन्यवाद!