Paymanager Rajasthan Salary Slip Download: आप चाहे सरकारी कर्मचारी हों या फिर निजी हर महीने आने वाली सैलरी की डिटेल्स निकालने के लिए या फिर कहें Salary Slip लेने के लिए दफ्तरों के बहुत चक्कर काटने पड़ते हैं | सोचो, कैसा होगा अगर आपकी Salary Slip हर महीने आप अपने फ़ोन पर ही देख पाएंगे | जी हाँ राजस्थान सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए ये सुविधा अपने पोर्टल paymanager.rajasthan.gov.in के माध्यम से शुरू की है जिसमे आप Rajasthan Salary Slip Download की सुविधा ले पाएंगे |

अगर आपको नहीं पता है की Paymanager पर Salary Slip Download कैसे करते हैं तो हमारा ये लेख पूरा पढ़ें | इससे आप इसे लॉग इन करने और How to check salary slip online at Paymanager के बारे में जान जायेंगे |
Paymanager Rajasthan Salary Slip Download: Know the Full Process
इन्टरनेट की दुनिया आज बहुत विकास कर चुकी है | आज लगभग सारी जानकारी हमे इन्टरनेट पर मिल जाती है | चाहे कोई प्राइवेट संस्था हो या सरकारी सभी अपना काम और इनफार्मेशन ऑनलाइन करने की प्राथमिकता रखते हैं | डिजिटल दुनिया के इस क्षेत्र में Rajasthan सरकार ने एक कदम बढाया है, सरकार ने अपने कर्मचारिओं की Salary Slip Download करने की समस्या को ख़त्म कर दिया है | Paymanager नामक यह पोर्टल Employees को अपनी monthly salary slip और Income tax जैसी जानकारी उनके मोबाइल पर उपलब्ध करवाएगा |
Paymanager Portal for Salary Slip Download: General information
यह पोर्टल राजस्थान सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा संचालित किया जा रहा है | इसका मुख्य काम Rajasthan सरकार के कर्मचारियों को उनकी Salary Slip Download जैसी सुविधाएँ प्रदान करना है | इस पोर्टल में इंडिविजुअल, डिपार्टमेंट, HOD, के लिए अलग अलग लॉग इन की सुविधा है | Salary Slip के अलावा Income Tax, GPF, Bonus, Leave encashment bills और DA Arrears जैसी जानकारी भी उपलब्ध होगी |
Paymanager Rajasthan Salary Slip: Know the basics
Category | Description |
---|---|
PayManager | Pay Bill Preparation System for the Employees of the Government of Rajasthan State |
Version | 5.14.12.20 |
Features | Pay bill preparation, DA Arrears, Bonus, Arrears, Leave encashment Bills |
GPF Deduction Stoppage | Three months before the date of RETIREMENT of the employee concerned |
SI Deduction Stoppage | Three months before the date of MATURITY. Employees retiring between 01/04/2015 and 31/03/2016 have the same date of MATURITY i.e. 01/04/2015 |
Support | For assistance: 0141-5111010, 0141-5111007, paymanagerrj@gmail.com |
Complaints | For complaints: 0141-2744402, paymanagerrj@gmail.com |
Alternate URL | https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in |
Application Designed by | National Informatics Centre |
Content Provided by | Department Of Treasuries and Accounts, Rajasthan |
How to log in and Download Paymanager Rajasthan Salary Slip?
Rajasthan सरकार के कर्मचारियों के लिए बनाया गया यह पोर्टल एक नयी सुविधा है | इसकी जानकारी शायद आप सभी को नहीं होगी की How to log in Paymanager और Download Salary at paymanager | इसलिए हमने आपके लिए ये गाइडलाइन तैयार की है जिसके माध्यम से आप Salary Slip Download portal Paymanager के बारे में और इसे एक्सेस करने के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |
Steps to use Paymanager for downloading Rajasthan Salary Slip and other details
- अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इन्टरनेट ब्राउज़र खोले |
- इसमें Paymanager Rajasthan Salary Slip टाइप करें और सर्च करें |
- अब आपको Rajasthan सरकार का पोर्टल paymanager.rajasthan.gov.in दिखाई देगा |
- इस लिंक पर क्लिक करें |
- आप देखेंगे इसका होम पेज खुल गया है और इस पर लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा |
- इसमें आपको Digital आप्शन पर लॉग इन करना है |
- अपनी user ID और password डाल कर आप इसे लॉग इन कर पाएंगे |
- लॉग इन करने के बाद आप Salary Slip Download और अन्य सुविधाएँ एक्सेस कर पाएंगे |
Note: सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए लॉग इन आई डी और पासवर्ड आपको अपने विभाग से लेना होगा | एक बार लॉग इन करने के बाद आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं |
Rajasthan Salary Slip Download: How to Reset Password at Paymanager?
Paymanager को उपयोग में लेने के लिए शुरू में लॉग इन डिटेल्स आपको अपने विभाग से मिल जाएँगी | जिनको डाल कर आप अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं | लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं या आपका अकाउंट लॉक हो जाता है तो Rajasthan Salary Slip Download करने के लिए आपको Password Reset करना होगा | इसे Reset करने के लिए आपको कुछ डिटेल्स की आवश्यकता होगी जिन्हें डालने पर आप Paymanager Rajasthan Password Change or Reset कर सकते हैं|
पासवर्ड रिसेट के अलावा आप इसमें अपना Mobile number change भी कर सकते हैं | Change mobile number at paymanager के लिए आपको Reset Request Form पर Mobile Change Request को सेलेक्ट करना होगा | इसका पूरा प्रोसेस हम निचे बता रहे हैं |
Paymanager Salary Slip: Password Reset and Mobile Change Procedure
पासवर्ड भूल जाने या मोबाइल नंबर चेंज होने की स्थिति में आप Paymanager पोर्टल पर Reset Request Form की मदद से आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं | इसके लिए आपको निम्न जानकारी देनी होगी |
For Password Reset Request:-
- Paymanager पोर्टल पर Forgot Password पर क्लिक करें |
- अब Password Reset Request Form ओपन हो जायेगा |
- इस फॉर्म में अपनी लॉग इन आईडी, मोबाइल नंबर, Bank Account और DOB डालें |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |
- इस OTP को डालने के बाद आप अपना नया पासवर्ड डाल सकते हैं |
- इस तरह से आपका Password Reset हो जाता है |
For Mobile Number Change:-
- इसके लिए भी आपको Forgot Password पर क्लिक करना है |
- अब आपको दो आप्शन दिखेंगे जिसमे पासवर्ड चेंज और मोबाइल नंबर चेंज दिखेगा |
- आपको Mobile Change Request को सेलेक्ट करना है |
- इस फॉर्म में अपनी लॉग इन आईडी, मोबाइल नंबर, Bank Account और DOB डालें |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा |
- इस OTP को डालने के बाद आप अपना नया मोबाइल नंबर डाल सकते हैं |
- ऐसे आपका नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा |
- इससे अब आप अपनी Paymanager Rajasthan Salary Slip Download कर पाएंगे |
धन्यवाद !