PM Kisan 14th Installment Date 2023: प्रधान मंत्री किसान योजना का पैसा जल्द ही रिलीज़ होने वाला है । आपको बता दें की अगर आप भी किसान हैं तो भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाली किसानो की यौजना PM Kisan 14th Installment की राशी जल्द ही आपके बैंक अकाउंट में आने वाली है । अगर आपने वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर PM Kisan यौजना में फॉर्म भरा है तो जल्द ही आपको खुशखबरी मिलाने वाली है । आज के इस लेख में हम आपको किसानो से सम्बंधित PM Kisan 14th Installment Date 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।
PM Kisan 14th Installment Date 2023 Overview
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा PM Kisan की 13 वीं क़िस्त का पैसा किसानों के Bank Account में पहले ही डाला जा चूका है । अब किसानों को PM Kisan Yojana की 14th किस्त का इंतजार है । जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है । इसी महीने अर्थात मई के तीसरे सप्ताह में PM Kisan 14th Installment Date 2023 का पैसा किसानों के खाते में आने वाला है । आपको बता दें की इस यौजना का पैसा लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान यौजना में हिस्सा लेना होता है । जिसके लिए आपको PM Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होता है ।

PM Kisan 14th Installment Date 2023 Details
Yojana Name: | PM Kisan 14th Installment Date 2023 |
Governed by: | Indian Government |
For: | Kisan (Farmer) |
Amount: | Rs. 2000 |
Installment Date: | Third Week of May |
Official Website: | https://pmkisan.gov.in |
Pradhan Mantri Kisan 14th Installment Rules
सिर्फ योग्य किसान ही इस यौजना का लाभ उठा सकते हैं । इसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के नाम से भी जाना जाता है । इस यौजना का लाभ छोटे किसानो के लिए ही है । बड़े जम्मीदार के लिए यह यौजना नहीं है । इस यौजना में 14 हेक्टैर से कम खेती वाले लोग ही भाग ले सकते हैं । यौजना में 13 वीं क़िस्त का पैसा किसानों के खाते में पहले ही जमा करवाया जा चूका है । अब किसानो को 14 वीं क़िस्त का पैसा मिलने वाला है ।
- बड़े भू स्वामी इस यौजना के पात्र नहीं है ।
- जिन किसानो के पास 14 हेक्टैर से कम कृषि भूमि है वे ही इस यौजना के लिए पात्र हैं ।
- जो लोग लोकसभा सीनेट के पूर्व और वर्तमान सदस्य हैं, मंत्री / मंत्री राज्य मंत्री या राज्य विधान सभा के सदस्य पात्र नहीं हैं।
- जिन व्यक्तियों को प्रति माह 10,000 रुपये या उससे अधिक की पेंशन मिलती है, वे सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं हैं।
- छोटे किसान ही इस यौजना के पात्र हैं ।
- सरकारी नौकरी या सरकारी पेंसन लेने वाले लोग इस यौजना का लाभ नहीं उठा सकते ।
- जिन लोगों के पास जमीन है लेकिन कृषि भूमि नहीं है वे भी इस यौजना के पात्र नहीं है ।
- जिन्हें सरकारी यौजना में भाग नहीं लिया है उन्हें इसका पैसा नहीं मिलेगा ।
Read More:
- OPSC Homeopathic Medical Officer Recruitment 2023 – Application Date, Notification
- TNUSRB SI Recruitment 2023: Check Notification and Other Details
- NHSRCL Recruitment 2023: Check Notification and Apply Online@nhsrcl.in
- MPPSC Librarian Recruitment 2023: Online Apply Link@mppsc.mp.gov.in
Where can you check your PM Kisan 14th Installment
अगर आपने सरकारी किसान यौजना में भाग लेने के लिए https://pmkisan.gov.in में रजिस्ट्रेशन करना होता है । अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आपको बता दें की । आप अपने किसान सम्मान निधि यौजना के पैसों का पता लगाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी होगी ।
14 वीं क़िस्त के पैसों का इंतजार लगभग अप्रेल महीने से किसान कर रहें हैं । इन महीनों में अगर पैसे नहीं आये है तो मुख्यत: सम्भावना है की यह मई महीने के तीसरे सप्ताह में आने वाले हैं ।
आपको अगर चेक करना है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और वहां जाने के बाद नोटिफिकेसन में जाकर नविन सुचना पढ़ लें । अगर वहां दिखे की आपकी क़िस्त जारी की जा चुकी है तो आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं ।
Registration Process for PM Kisan 14th Installment 2023
यौजना में रजिस्टर्ड होने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं –
- https://pmkisan.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- अब वेबसाइट पर उपलब्ध फार्मर मेनू पर क्लिक करें ।
- नए किसान पंजीकरण पर क्लिक करें ।
- अब एक नई विंडो खुलेगी । अपना आधार कार्ड नंबर डालें ।
- अब निचे captcha भरें ।
- अपना नाम, पता, एवं अन्य जानकारियां इसमें भरें ।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपका भरा हुआ फार्म प्राप्त होगा जिसे प्रिंट करलें ।
धन्यवाद ।