PNB Or ICICI Bank News : PNB Or ICICI Bank ने दिया अपने खाताधारकों को बड़ा झटका। बढ़ा दी है EMI अब करने होंगे ज्यादा रुपए खर्च

PNB Or ICICI Bank Latest News : पंजाब नेशनल Bank और ICIC बैंक अपने खाताधारकों को ईएमआई बढ़ाने के कारण दिया एक बड़ा झटका । यदि आपका भी पंजाब नेशनल बैंक या  ICIC बैंक में खाता है तो सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अब आपको भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। क्योंकि इन दोनों बैंकों ने अपने खाताधारकों को EMI बढ़ाने के कारण दे दिया है एक बड़ा झटका। अब इन दोनों बैंकों में अकाउंट रखने वाले लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

ICIC Bank और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने MCLR रेट बढ़ा दिए जिसके कारण अब ग्राहकों को ज्यादा EMI देनी होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए ईएमआई बढ़ा दी है वही आईसीआईसी बैंक ने अपने कुछ टेन्योर को राहत देते हुए ब्याज की दर में कटौती की है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की यह बढ़ोतरी दर 1 जून से लागू हो जाएगी। 

पंजाब नेशनल बैंक की New MCLR Rates

PNB और आईसीआईसीआई

PNB Or ICICI Bank Latest News : पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले लोगों को पंजाब नेशनल बैंक ने बड़ा झटका दिया है। पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 1 जून 2023 से New MCLR Rates लागू हो जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है जिसके कारण ब्याज की दर बढ़ गई है। पहले ब्याज की दर 8% थी जो अब 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8. 10% हो गई है। इस कारण खाताधारकों के EMI में भी बढ़ोतरी हो गई है। इस आधार पर पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले खाताधारकों को अब 8. 10 फीसदी ब्याज दर अदा करनी होगी। 

कितनी घटा दी ICICI Bank ने EMI 

PNB Or ICICI Bank Latest News : ICICI Bank ने अपने खाताधारकों को कुछ राहत देते हुए ब्याज दर में कुछ कटौती की है। ICIC Bank में खाता रखने वाले कुछ टेन्योर को अब ईएमआई कम देनी होगी। ICIC Bank  ने ब्याज की दर 8.5 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दी है। आईसीआईसी बैंक ने 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

जिसके आधार पर 3 महीने की रेट में भी कटौती हुई है। अब 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती होने के कारण ब्याज दर 8.55 से कम होकर 8.40 हो गई है। ब्याज दर में कटौती होने के कारण आई सी आई सी बैंक में खाता रखने वाले खाताधारकों को लाभ होगा और ईएमआई भी कम देनी होगी। 

EMI पर अब कितना असर देखने को मिलेगा

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जिस कारण EMI में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं ICICI Bank ने ब्याज दरों में कटौती की है जिस कारण EMI की दर भी कुछ कम देनी होगी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी नई ब्याज दर 1 जून से लागू हो जाएगी। नई ब्याज दर में 1 महीने के ब्याज की दर 8.20 फीसदी है, 3 महीने की ब्याज दर 8.30 फीसदी और 6 महीने की ब्याज दर बढ़कर 8.50 फीसदी हो जाएगी।

jmcdelhi Home page

Leave a Comment