Rajasthan Nurses Vacancy 2023: 11000 Vacancy Increased, Released Latest Notification @sihfwrajasthan.com

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: दोस्तों अगर आपने राजस्थान में नर्सिंग की डिग्री ले रखी है और आप अभी तक जॉब की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए इस साल की सबसे बड़ी खबर आ गयी है Nursing Department में 11000 पदों को बढाकर नोटिफिकेशन जारी हो चूका है | हम आपको बता दें की पहले सिर्फ 1289 पदों के लिए भर्ती निकली थी जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया और सभी पदों पर बढ़ा कर Rajasthan Nurses Vacancy 2023 का new notification भी जारी कर दिया गया है |

Rajasthan Nurses Vacancy 2023

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) ने सबसे पहले Rajasthan Nursing Bharti 2022 में इन Nursing Vacancy को निकाला था जिसमे कुल 1289 पदों पर ही चयन होना था | जिसका विरोध Nursing के छात्रों एवं NHM कार्यकर्ताओं ने जोरो शोरों से Rajasthan Nurses Vacancy Increase करने के लिए किया था |

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: Increased Vacancy, Total 11000 Post Released

विभिन्न पदों पर निकली 1289 vacancy को राजस्थान सरकार को विरोध के बाद निरस्त करना पड़ा | आगामी चुनावों को ध्यान में रख कर अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी भर्ती को निरस्त करके और नए 11000 पद बढ़ा कर कुल 17774 Rajasthan Nurses Vacancy 2023 जारी किया है | ऐसी सुचना है की यह भर्ती जल्द ही शुरू हो सकती है | इसी महीने में इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |

Rajasthan Nurses Vacancy 2023

NHM के तहत जितने भी नर्सिंग ऑफिसर कांटेक्ट बेस पर जॉब कर रहें है उनके लिए Rajswasthya Nursing Vacancy 2023 बहुत खुशहाली लेके आने वाली है | इस भर्ती के बाद आंकड़ो से ये लग रहा है की सभी NHM Nursing Officer का सिलेक्शन परमानेंट जॉब के लिए हो जायेगा | अगर जैसी सुचना मिल रही है उतने पदों पर भर्ती कम्पलीट होती है तो आपकी नौकरी पकी समझो |

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: Details of Vacancies

नवंबर 2022 में राजस्थान सरकार की तरफ से 6523 पदों पर मेडिकल विभाग में भर्ती निकली थी | जिसमे नर्सिंग ऑफिसर की कुल 1289 वेकेंसी थी और फार्मासिस्ट के लिए 2020 वेकेंसी थी | इसके अलावा लैब टेकनिसियन, रेडिओ ग्राफर और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता जैसे पदों के लिए भी वेकेंसी थी | इस भर्ती का इतने कम Vacancy होने के कारण बहुत विरोध हुवा था |

अब पिछले सप्ताह ही राजस्थान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस भर्ती को रद करके फिर से नयी भर्ती जारी करने का काम किया है | इसमें सरकार ने पदों की संख्या में भारी इजाफा किया है जहाँ पहले नर्सिंग ऑफिसर के सिर्फ 1289 पद थे वहीँ अब इसके पद बढ़ाकर 7860 कर दिए हैं | पहले और अब का पदों की संख्या का विवरण आप निचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं |

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: Old and New Post Comparison

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: Number of Posts20222023
Pharmacist20202880
Nursing Officer12897860
Lab Technician10442205
Assistant Radio Grapher10151090
Female Health Worker11553739
Total:652317774

Rajasthan Nurses Vacancy 2023: Bonus Marks System

Medical विभाग में निकली यह भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है | जो अभ्यर्थी NHM के अंतर्गत कांटेक्ट बेस पर जॉब कर रहे थे उनकी मांग थी की उन्हें 10 प्रतिशत हर साल के हिसाब से 30 प्रतिशत बोनस अंक तीन साल के लिए मिलने चाहिए वहीँ कोरोना के समय में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए नियुक्त किये गये कर्मचारियों ने भी बोनस अंक दिए जाने की मांग की थी | अभी पता चला है की NHM कार्यकर्ताओं को तीन साल कल लिए 30 प्रतिशत और कोरोना कार्यकर्ताओं को 15 प्रतिशत बोनस अंक दिए जा सकते हैं |

ऐसा होता है तो वो स्वास्थ्य कर्मी जो 3 से ज्यादा सालों से काम कर रहें हैं उनका सिलेक्शन Rajasthan Nurses Vacancy 2023 में होना लगभग तय है |

How to Check Rajasthan Nurses Vacancy 2023 Notification Online?

राजस्थान सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की सारी भर्तियाँ Rajswasthya.nic.in और sihfwrajasthan.com के माध्यम से जारी की जाती हैं | इन भारतियों से रिलेटेड सभी नोटिफिकेशन इन्ही डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर डाले जाते हैं | अगर आप भी sihfwrajasthan.com पर Rajasthan Nurses Vacancy 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें |

  • अपने ब्राउज़र में Rajswasthya या SIHFW का ऑफिसियल पोर्टल ओपन कर लें |
  • अब इसमें नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएँ |
  • यहाँ पर आपको Nursing / Paramedical Vacancy 2022 के लिए नोटिफिकेशन दिखेगा |
  • इसमें बहुत सारे लिंक दिखेंगे जिसमे से आपको लेटेस्ट कैंसलेशन का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें |
  • इससे आप 2022 नर्सिंग भर्ती के कैंसिल होने का नोटिफिकेशन देख पाएंगे |
  • बढे हुए पदों के साथ Rajasthan Nurses Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन आपको Nursing and Paramedical Vacancy 2023 के नाम से दिखेगा |

Follow These Steps to Apply Online for Rajasthan Nurses Vacancy 2023

Rajasthan Nursing Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | इसके लिए आपको Rajswasthya.nic.in या SIHFW पर जाके नोटिफिकेशन में दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा | यह लिंक एक निश्चित अवधि तक ही उपलब्ध रहेगा उसके बाद आप Apply Online for Rajasthan Nurses Vacancy 2023 नहीं कर पाएंगे | ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • Rajswasthya के ऑफिसियल पोर्टल पर नोटिफिकेशन लिंक पर जाएँ |
  • यहाँ पर आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिए लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें |
  • अब अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो अपनी डिटेल्स डाल कर रजिस्टर कर लें |
  • Rajasthan Nurses Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपनी जानकारी सही सही भरें और इसे सबमिट करे दें |
  • सबमिट करते ही आपको अपना एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा |
  • इसे कही लिख कर या स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें |

Rajasthan Nurses and Paramedical Vacancy 2023: Post, Qualification, Age-Limit, Apply Date and fees

ParameterPharmacistNursing OfficerLab TechnicianAssistant RadiographerFemale Health Worker
Qualifications1. Diploma in Pharmacy
2. Registered with Rajasthan Pharmacy Council
1. Senior Secondary Examination (10+2)2. GNM Course/B.Sc Nursing from a recognized institute1. Senior Secondary Examination (10+2) with Science
2. Diploma in Medical Lab Technology (DMLT)
1. Senior Secondary Examination (10+2) with Science
2. Diploma in Radiography
1. Senior Secondary Examination (10+2)
2. Auxiliary Nurse Midwife (ANM) Training Course
Age-Limit18 to 40 years (age relaxation for reserved categories)18 to 40 years (age relaxation for reserved categories)18 to 40 years (age relaxation for reserved categories)18 to 40 years (age relaxation for reserved categories)18 to 45 years (age relaxation for reserved categories)
Online Application Start (Expected)10th May 202310th May 202310th May 202310th May 202310th May 2023
Online Application End (Not Confirm)9th June 20239th June 20239th June 20239th June 20239th June 2023
Application Fee (General/OBC)INR 500INR 500INR 500INR 500INR 500
Application Fee (SC/ST/PWD)INR 250INR 250INR 250INR 250INR 250

धन्यवाद!

Leave a Comment