Ramadan Calendar 2023, Sehari Date and Time

Ramadan Calendar 2023: रमादान का पावन महिना शुरू होने वाला है । 22 मार्च से 21 अप्रेल तक रमादान का समय है । मुस्लिमों का यह पावन महिना है । इस दौरान मुस्लिम रोजा रखते हैं एवं शाम के समय खजूर और पानी के द्वारा रोजा खोला जाता है । जैसा की आप सभी जानते हीं है की मार्च के महीने में Ramadan calendar 2023 शुरू हो गया था । इस महीने से लेकर अप्रेल 2023 तक रमादान का महिना रहता है । आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहें हैं Ramadan Calendar का सहरी का डेट और समय बताने जा रहें हैं ।

Ramadan Calendar 2023 Significance

रमादान का समय मुस्लिमों के पवित्र माना जाता है । यह महिना रमजान का मुस्लिमों के लिए अत्यंत ही पवित्र माना जाता है । इस महीने में मुस्लिम रोजा रखते हैं महीने भर तक यह रोजा चलता है । बड़ी संख्या में मुसलमान सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और शाम में जाकर खजूर और पानी के द्वारा रोजा खोलते हैं ।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समय मुसलमान पानी तक का परहेज करते हैं । क्योंकि रोजे के समय अनाज एवं खाने के अलावा पानी भी नहीं पिया जाता । Ramadan Calendar 2023 सुबह मुसलमान जल्दी 5 बजे के लगभग उठाते हैं एवं मस्जिदों में जब नमाज शुरू होती है उससे पहले अपना पेट पुरे दिन के लिए भर लेते हैं । फिर पुरे दिन भर पानी और खाने का रोजा रखते हैं फिर शाम में जाकर रोजा खोलते हैं ।

Ramadan History 2023

रमजान महीने की हिस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार प्रोफेट मुहम्मद से जुडी हुई है । इस समय मुहम्मद ने कुरान का पहली आयत लिखी थी । आज से 1400 साल पहले लायलट अल कदर और पवित्र रात के रूप में इसे रमादान महीने के रूप में मनाया जाता है । इस्लामी मान्यताओं के अनुसार इसी महीने में अल्लाह ने पगैम्भर मोहम्मद साहब को कुरान की पहली आयत सुनाई थी । और इसी आयत को उन्होंने ने कुरान में उतरा था

उसी समय से इस्लाम के Islamic Calendar (Ramadan Calendar 2023) के नौवे महीने को रमजान का पवित्र महिना माना जाने लगा । दूसरा इस महीने को इसलिए भी पवित्र माना जाता है कि कुरान द्वारा सभी मुस्लिमों को पवित्र रह पर चलने की सिख दी जाती है । इस महीने में अल्लाह की इब्बादत की जाती है । और पुरे महीने अर्थात 30 दिनों तक रोजा रखा जाता है ।

Read More:

Ramadan Calendar 2023 Sehari and Iftar Date / Time

moonDaySeharDhuhrAsrIftarIsha
124, Fri05:09 AM12:34 PM04:02 PM06:40 PM07:58 PM
225, Sat05:08 AM12:33 PM04:01 PM06:41 PM07:59 PM
326, Sun05:07 AM12:33 PM04:01 PM06:41 PM07:59 PM
427, Mon05:06 AM12:33 PM04:01 PM06:42 PM08:00 PM
528, Tue05:04 AM12:32 PM04:01 PM06:42 PM08:00 PM
629, Wed05:03 AM12:32 PM04:01 PM06:43 PM08:01 PM
730, Thu05:02 AM12:32 PM04:01 PM06:43 PM08:02 PM
831, Fri05:01 AM12:32 PM04:01 PM06:44 PM08:02 PM
901, Sat05:00 AM12:31 PM04:01 PM06:44 PM08:03 PM
1002, Sun04:58 AM12:31 PM04:01 PM06:45 PM08:03 PM
1103, Mon04:57 AM12:31 PM04:01 PM06:45 PM08:04 PM
1204, Tue04:56 AM12:30 PM04:01 PM06:46 PM08:05 PM
1305, Wed04:55 AM12:30 PM04:00 PM06:46 PM08:05 PM
1406, Thu04:54 AM12:30 PM04:00 PM06:47 PM08:06 PM
1507, Fri04:52 AM12:29 PM04:00 PM06:47 PM08:07 PM
1608, Sat04:51 AM12:29 PM04:00 PM06:48 PM08:07 PM
1709, Sun04:50 AM12:29 PM04:00 PM06:48 PM08:08 PM
1810, Mon04:49 AM12:29 PM04:00 PM06:49 PM08:08 PM
1911, Tue04:48 AM12:28 PM04:00 PM06:49 PM08:09 PM
2012, Wed04:46 AM12:28 PM03:59 PM06:50 PM08:10 PM
2113, Thu04:45 AM12:28 PM03:59 PM06:50 PM08:10 PM
2214, Fri04:44 AM12:28 PM03:59 PM06:51 PM08:11 PM
2315, Sat04:43 AM12:27 PM03:59 PM06:51 PM08:12 PM
2416, Sun04:42 AM12:27 PM03:59 PM06:52 PM08:13 PM
2517, Mon04:41 AM12:27 PM03:59 PM06:52 PM08:13 PM
2618, Tue04:39 AM12:27 PM03:58 PM06:53 PM08:14 PM
2719, Wed04:38 AM12:26 PM03:58 PM06:53 PM08:15 PM
2820, Thu04:37 AM12:26 PM03:58 PM06:54 PM08:15 PM
2921, Fri04:36 AM12:26 PM03:58 PM06:54 PM08:16 PM

Ramadan Calendar 2023 Celebration

पवित्र महिना रमजान नियमबद्धता एवं सयंमता का महिना है । मुस्लिमों के अनुसार इसे अल्लाह तक पहुँचने का आसान तरीका माना जाता है । इस महीने में मुस्लिम अपने आप को नियम बद्ध और सयंमित रखते हैं । वे सुबह सेहरी के समय उठने, शाम के समय रोजा खोलने के समय तक पुरे नियमबद्ध रहते है । मुस्लिमों द्वारा इस समय पानी तक नहीं पिया जाता । वे अपनी बुरी आदतों क छोड़ने की कोशिश करते हैं एवं अपने मष्तिष्क को अल्ल्लाह के ऊपर लगते हैं ।

Ramadan Roja Niyam 2023

  1. सहरी खाने का समय सूरज निकलने से पहले होता है।
  2. रोजा रखने वाले को दिन भर खाने-पीने से बचना चाहिए।
  3. रोजा रखने वाले को रोजा तोड़ने से पहले गुस्ल करना चाहिए।
  4. रोजा रखने वाले को रोजा तोड़ने का समय सूरज अस्त होने के बाद होता है।
  5. रोजा रखने वाले को रोजा तोड़ने से पहले अल्लाह के सामने दुआ करनी चाहिए।

Leave a Comment