SBI SCO Recruitment 2023: Specialist Cadre Officers, Apply now for 217 Vacancies

SBI SCO Recruitment 2023: State Bank of India (SBI) की तरफ से Specialist Cadre Officers (SCO) 2023 की 217 vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। SBI Specialist Cadre Officers SCO Recruitment 2023 के इच्छुक उम्मीदवार 29 April 2023 से अंतिम तिथि 19 may 2023 तक Specialist Cadre Officers (SCO) के पद के लिए online apply कर सकते हैं।

SBI Specialist Cadre Officers in SBI SCO Recruitment 2023

लेकिन जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी एक बार हमारे आज के Article में दी गयी, SBI की Specialist cadre Officers (SCO) Recruitment 2023 से जरूरी सभी अधिकारिक जानकारियों को जरूर पढ़ ले।

SBI SCO Recruitment 2023: Vacancy Notification

SBI Specialist cadre Officers SCO Notification 2023: State Bank of India (SBI) की तरफ से हाल ही में Specialist Cadre Officers (SCO) की 217 पदों की भर्ती के लिए notification जारी कर दी गयी है। SBI की official website पर भर्तियों से जुड़ी हुई सभी जानकारियां 28 April 2023 को जारी की गयी।

SBI SCO Recruitment 2023 भर्ती के लिए इच्छुक और योग्यता की मापदंड की पात्रता को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार SBI के Specialist cadre Officers SCO 2023 की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार state bank of india की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

आज के इस आर्टिकल में आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से release की गई स्पेशल Specialist Cadre Officers SCO की भर्ती से जुड़ी हुई सभी जानकारी दी जा रही है, अगर आप इससे अधिक जानना चाहते हैं, तो SBI की release की गई official recruitment को पढ़ सकते हैं, या फिर SBI की official website visit कर सकते हैं।

SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment: SBI SCO Recruitment 2023

  • Department/ Organization – State Bank of India (SBI)
  • Advertisement No. – CRPD/SCO/2023-24/001
  • Post Name – Specialist Cadre Officers (SCO)
  • Salary  – Post Wise
  • Vacancy – 217
  • Application Mode – Online Form
  • Official Website – sbi.co.in.

SBI Specialist Officers SCO Recruitment Important Date

State Bank of India की Specialist cadre Officers (SCO)  2023 की recruitment से जुड़ी सभी important dates नीचे लिस्ट में provide की जा रही हैं।

  • Recruitment Process – Schedule
  • Application Form Start – 29 April 2023
  • Online Registration Last Date – 19 May 2023
  • Fee Payment Last Date – 19 May 2023
  • Exam Scheduled – June 2023
  • Download Admit Card – Before Exam
  • For Upcoming Updates – Join Telegram Channel

Application Fees for SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023

SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment के लिए उम्मीदवार online form fill करने के बाद application form की सभी जरूरी जानकारियों को recheck करने के बाद आपको state Bank of india की official website पर SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023 के आवेदन के लिए gateway के माध्यम से online fee का भुगतान करना जरूरी है।

आवेदक Online fee का payment, 19 May 2023 रात्रि 12 बजे तक, Net Banking, debit / credit card के माध्यम से कर सकते हैं।

अलग अलग category के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे सारणी में दी गयी है।

  • Category Name – Application Fees
  • General, OBC, EWS – 750/-
  • SC, ST, PH – 0/-

SBI Specialist Officers SCO Recruitment 2023 के आवेदन के लिए आवेदक शुल्क का भुगतान Debit card, Credit card and Net Banking के द्वारा कर सकते हैं।

Payment से जुड़ी सभी जानकारी और निर्देश आपकी computer screen पर दिये गए हैं।

SBI Specialist Officers SCO Recruitment Age Limit

SBI Specialist cadre Officers SCO के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की online registration form में आवेदक की उम्र वही मान्य होगी, जो उनके Matriculation or equivalent/ Birth certificate में अंकित की गयी होगी। इसके बाद State Bank of India (SBI) की तरफ से age relaxation में किसी भी प्रकार की कोई भी छूट, और बदलाव का विचार नही किया जायेगा।

SBI SCO Recruitment 2023 के विभिन्न पदों की पात्रता के लिए निर्धारित आयु सीमा नीचे सारणीबद्ध की गयी है

  • Post Name – Age Limit
  • Manager – 38 Years
  • Deputy Manager – 35 Years
  • Assistant Manager – 32 Years (31 Years for Software Developer)
  • Assistant VP – 42 Years
  • Senior Special Executive – 38 Years
  • Senior Executive – 35 Years
  • Calculate Your Age – Use Age Calculator
  • सरकारी नियमों के आधार पर Age Relaxation में छूट दी जा सकती है।
  • SBI Specialist Officers SCO Vacancy 2023
  • Post Name – Vacancy
  • SCO Regular Post – 182
  • SCO Contractual Post – 35

SBI Specialist Officers SCO Recruitment Eligibility Details

  •  SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023 की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता में आवेदक को BE/BTech in (Computer Science/ Software Engineering/ Electronics & Communications Engineering/ Computer Science & Engineering/ Information Technology or equivalent Degree in relevant discipline) or MCA / MTech/ MSc in (Computer Science/ Information Technology/ Electronic & Communications Engineering) का ज्ञान होना जरूरी है।
  • SBI SCO Recruitment 2023 भर्तियों से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी SBI की OFFICIAL website पर जारी की गयी गयी हैं।

SBI Specialist Officers SCO Recruitment Selection Process

SBI की तरफ से जारी की गयी SCO की Recruitment के लिए अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के तीन चरण पूरे करने होंगे

  • written test,
  • interview and
  • document verification.

जो भी उम्मीदवार SBI SCO Recruitment 2023 लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उम्मीदवारों का अंतिम चयन उनकी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

Written exam- 100 Marks: The written test for SBI SCO की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 100 questions पूछे जाएंगे। जो सभी प्रश्न Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, English Language और Professional Knowledge. पर based रहेंगे।

परीक्षा online ही ली जायेगी, और exams की duration अलग अलग exam की various position के आधार पर depend होगी।

SBI SCO Recruitment 2023Interview

जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कर दिए जाएंगे, उन्हें SCO की भर्ती के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। interview इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार की personality, communication skills और नौकरी के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा।

साक्षात्कार बैंक के सीनियर ऑफिसर और सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की देखरेख में ही होगा।

Document Verification: इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों के document verification की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के सभी दस्तावेज़ जैसे educational certificates, identity proof, address proof और कई अलग अलग relevant documents की जाँच की जायेगी।

SBI SCO Recruitment 2023Training:

जो भी उम्मीदवार इन तीनों प्रक्रियाओं को उत्तीर्ण कर लेंगे, उन्हीं में से विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थी चयन किए जाएंगे, जो भी उम्मीदवार चयन किए गए हैं उन्हें काम शुरू करने से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी आमतौर पर ट्रेनिंग 306 महीने की होती है और इस ट्रेनिंग के दौरान candidate के aspects of banking and financial services including customer service, banking operations and risk management. की आवश्यकता होगी।

How To Apply For SBI Specialist Cadre Officers in SBI SCO Recruitment 2023

SBI Specialist cadre Officers SCO 2023 की Recruitment के लिए Online Registration और Submission process की लास्ट date 19 May 2023 को 23.59 hrs की निर्धारित कर दी है। – Apply Now

जो भी Candidature सही समय तक आवेदन कर देते हैं, वही SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023 के योग्य रहेंगे। जो भी उम्मीदवार  SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023 की अंतिम तिथि तक आवेदन करने में असफल रह जाते हैं, उनके लिए अंतिम तिथि के बाद कोई विचार नही किया जा सकेगा।

  • आवेदक अपने इच्छुक पद के अनुरूप ही, सावधानी के साथ अपनी eligibility criteria जैसे educational qualification, age limit, etc SBI Specialist cadre Officers SCO application form पर भरे।
  • SBI Specialist cadre Officers SCO Recruitment 2023 के लिए सभी Candidate 29 April 2023 से लेकर 19 May 2023 तक apply कर सकते हैं।
  • SBI Specialist cadre Officers SCO 2023 के online form को भरने से पहले आवेदक सभी नियमों को भली भाँति पढ़ ले।
  • SBI Specialist Officers SCO Recruitment के लिए apply करने से पहले आवेदक अपने सभी जरूरी जैसे Documents for Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details को एक बार recheck कर ले।
  • आवेदक SBI Specialist Officers SCO Recruitment के लिए related documents जैसे Photo, Sign, ID Proof, Etc.का scan करा लीजिये।
  • आवेदक SBI SCO Recruitment 2023 के Application Form submit करने से पहले एक बार पुनः सभी  Columns की दुबारा जाँच करे,
  • Application fee submit करने के बाद आपका registration पूरा हो जायेगा।
  • आवेदक form submit करने से पहले application form का print out लेना बिल्कुल ना भूले।

धन्यवाद!

Leave a Comment