Sbi whatsapp banking kya hai 2023, SBI Whatsapp Banking क्या है? SBI WhatsApp Banking number

Sbi whatsapp banking kya hai 2023: डिजिटल और ऑनलाइन सर्विसेज ने हमारे रोजमर्रा के कामों को बहुत हद तक सरल कर दिया हैI फिर चाहे वो बैंकिंग सेक्टर हो या फिर मार्केटिंग लगभग सारे काम अब फ़ोन पर ही जो जाते हैंI बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो अब तक SBI बैंक को सबसे अधिक स्लो बैंक माना जाता है, डिजिटल बैंकिंग के मामले में भी यह अन्य बैंक से पीछे थाI लेकिन धीरे धीरे SBI ने डिजिटल बैंकिंग में अपनी पकड़ बहुत अच्छी बना ली हैI

Sbi whatsapp banking kya hai 2023

SBI YONO एप्लीकेशन के upgradation के बाद अब SBI Whatsapp Banking शुरू करके इस सरकारी बैंक ने अपने कस्टमर के लिए एक मिसाल पेस की हैI अब आप SBI की सभी जनरल सर्विसेज को अपने फ़ोन पर Whatsapp से ही एक्सेस कर सकते हैंI

SBI Whatsapp Banking

SBI Whatsapp Banking: Procedure, Services and Features

दोस्तों डिजिटल बैंकिंग आज के समय में बहुत जरुरी हैI किसी के पास भी अब इतना समय नहीं है की बैंक जाकर पासबुक अपडेट करवा के अकाउंट बैलेंस चेक करेI अब सबको चुटकी बजाते ही सभी जानकारी अपने मोबाइल पर मिलनी चाहिएI SBI ने Whatsapp Banking शुरू करके अपने कस्टमर्स को अच्छी सुविधा दी हैI अब आप अपने whatsapp पर सेकंडो में अकाउंट बैलेंस चेक करना, खाते की जानकारी, लोन की जानकारी जैसे काम कर सकते हैंI

SBI की यह सर्विस बहुत गेमचेंजर होने वाली हैI SBI सरकारी बैंक और अधिक कस्टमर्स की भीड़ होने के कारण अपनी सर्विसेज देने में सबसे अधिक पिछड़ा हुवा माना जाता थाI इसी वजह से बहुत से SBI कस्टमर्स दुसरे बैंक में अकाउंट खुलवा लेते थेI लेकिन अब YONO SBI और SBI whatsapp banking जैसी अच्छी सर्विसेज देने के कारण SBI पर कस्टमर्स का विश्वास काफी बढ़ गया हैI

और पढ़ें:

इस आर्टिकल में हम SBI की इस नयी पहल के बारे में सारी जानकारी जैसे SBI Whatsapp बैंकिंग क्या है, इसके लिए कैसे रजिस्टर करें, Sbi Whatsapp Banking से आप किन सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैंI

SBI Whatsapp Banking क्या है?

SBI (State Bank of India) ने लम्बे इंतजार के बाद SBI Whatsapp बैंकिंग की शुरुवात कर दी हैI यह SBI की एक डिजिटल मेसेज बैंकिंग सर्विस हैI जिसमें आप Whastapp पर मेसेज भेज कर अपने अकाउंट का बैलेंस, SBI की नई योजनाओं के बारे में जानकारी, ऑनलाइन स्टेटमेंट, लोन के बारे में जानकारी और पेंशन सर्विस आदि के बारे में बहुत आसानी से जान सकते हैंI

WhatsApp का उपयोग आज हर कोई करता हैI हमारे देश में यह सबसे अधिक यूज़ किया जाने वाला एप्लीकेशन हैI इसी डेटा को ध्यान में रखकर SBI ने WhatsApp Banking से अपनी सर्विसेज डिलीवर करने का सोचा है, इससे SBI यूजर्स को तो फायदा होगा ही साथ ही बैंककर्मियों का काम भी आसान हो जायेगाI अब कोई भी अकाउंट बैलेंस, पासबुक अपडेशन जैसे कामों के लिए बैंक नहीं आएगाI

How to Register for SBI WhatsApp Banking Service

इस सर्विस के बारे में पढने के बाद आप सोच रहे होंगे की आप अपने Whatsapp पर SBI की इस सर्विस को कैसे शुरू कर सकते हैंI दोस्तों SBI whatsapp बैंकिंग को शुरू करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया हैI इसे आप अपने घर बैठे बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने SBI बैंक जाने की जरूरत नहीं हैI SBI Whatsapp Banking सर्विस शुरू करने का प्रोसीजर निचे बताया गया हैI

ऐसे रजिस्टर करें SBI Whatsapp Banking के लिए:

  • इस SBI सर्विस को शुरू करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है
  • आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर को यूज़ करके whatsapp बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI की हेल्पलाइन नंबर +917208933148 पर एक मेसेज करें
  • इस मेसेज में आपको WAREG ACCOUNT NUMBER लिखना है
  • जैसे ही आप यह मेसेज सेंड करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जायेगा
  • अब आप अपने whatsapp से SBI के नंबर +919022690226 पर Hi मेसेज करें
  • इसका रिप्लाई SBI की Chatbot करेगी
  • मेसेज के रिप्लाई में आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे
  • जिसमे अकाउंट बैलेंस सर्विस, पेंशन सर्विस, स्टेटमेंट और लोन सर्विस होंगी
  • आप अपने जरूरत के हिसाब से सर्विस का कोड भेज कर whatsapp पर इसकी जानकारी पा सकते हैं

SBI WhatsApp Banking पर अवेलेबल Services

डिजिटल बैंकिंग आपके बैंक जाने की लगभग सभी जरुरतो को ख़त्म कर देती हैI घर बैठे आप बैंक के सारे काम जैसे अपना स्टेटमेंट चेक करना, पैसे ट्रान्सफर करना, अकाउंट बैलेंस देखना, पेमेंट करना, बिल भरना आदि कर सकते हैंI ये सभी काम आप डिजिटल बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन और बैंक वेबसाइट पर जाके कर सकते हैंI लेकिन SBI के वो कस्टमर जो कम पढ़े लिखे या बुजुर्ग है ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में ज्यादा नही जानते हैंI Whatsapp का इस्तेमाल आज हर कोई करता है और यह बहुत सरल भी हैI इसीलिए SBI ने अपनी जनरल सर्विसेज के लिए SBI whatsapp बैंकिंग की शुरुवात की हैI इस सुविधा में SBI की निम्न सर्विसेज अवेलेबल हैं:

SBI WhatsApp Banking services:

ServiceDescription
Get BalanceCheck your account balance.
(*Additional features for sole Proprietors CC OD A/cs: Book Balance, Account renewal date, Stock Statement expiry Date)Additional features are available for sole proprietors with Cash Credit (CC) or Overdraft (OD) accounts.
Mini StatementReceive a summary of your recent transactions.
Pension Slip ServiceObtain information related to your pension.
Loan Products InformationAccess information on Home Loans, Car Loans, Gold Loans, Personal Loans, and Educational Loans.
Includes FAQs and interest rates.
Deposit Products InformationLearn about Savings Accounts, Recurring Deposits, and Term Deposits.
Includes features and interest rates.
NRI ServicesDiscover features and interest rates for NRE and NRO accounts.
Opening of Insta AccountsExplore the features, eligibility criteria, requirements, and FAQs for opening Insta Accounts.
Contacts/Grievance RedressalFind contact information and helplines for addressing queries and grievances.
Pre-approved Loan QueriesGet information about pre-approved Personal Loans, Car Loans, and Two-wheeler Loans.
Digital Banking InformationAccess information about various digital banking services offered by SBI.
Download Banking FormsDownload forms related to banking services.
Holiday CalendarObtain information about holidays observed by SBI.
Debit Card Usage InformationLearn about using your debit card for various transactions.
Lost/Stolen Card InformationAccess information on reporting lost or stolen cards.

धन्यवाद

Leave a Comment