Shark Tank India Season – 3 जल्द होने जा रही है शार्क टैंक इंडिया की धमाकेदार वापसी, एंट्री के लिए ऐसे करें अप्लाई

Shark Tank India Season – 3 : आज बिजनेस करने वालो और सभी दर्शकों के लिए सोनी टीवी का शो Shark Tank India पसंदीदा बनता जा रहा है। शार्क टैंक इंडिया के 2 सीजन को 3 मार्च को ऑफ ईयर कर दिया गया था। भारत में इस शो को खूब टीआरपी मिली है इसी कारण इसके निर्माताओं ने Shark Tank India Season – 3 को लेकर जल्द ही वापसी करने वाले है। आजकल start up का ट्रेंड चल रहा है। हर कोई व्यक्ति स्टार्टअप के जरिए अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है जिसके लिए Shark Tank India बहुत अच्छा प्लेटफार्म हैं। यदि आपके business idea में दम होगा। तो शार्क आपके इस business idea के लिए पैसे और एक्सपीरियंस दोनों देकर आपको ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। 

Shark Tank India Season 3

शार्क टैंक इंडिया में जाने से आपके बिजनेस के लिए आपको ऐसे होगा फायदा

Shark Tank India Season – 3 : यदि आपको अपने बिजनेस के लिए पैसों और आइडिया की जरूरत है। तो आप अवश्य ही Shark Tank India में जाएं। यदि आपकी बिजनेस आइडिया में दम है तो शार्क आपकी अवश्य मदद करेंगे और शार्क के एक्सपीरियंस और पैसों से आप अपने बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर देखेंगे। क्योंकि यहां आने वाले सभी शार्क ने अपने बिजनेस को एक ऊंचाई पर पहुंचाया है। इस कारण उनके पास एक्सपीरियंस है। जिससे वह हमें भी हमारे बिजनेस को सही रास्ता दिखाने में मदद कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:-

Shark Tank India Season – 3 में रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

Shark Tank India Season – 3 : यदि आप अपने बिजनेस आइडिया को लेकर Shark Tank India Season – 3 में apply करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप सोनी लिव एप और Official website पर login करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है। Shark Tank India Season – 3 के रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू हैं। इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या सोनीलिव ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Shark Tank India Season – 3 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। उसके बाद Shark Tank India Season – 3 का फॉर्म select करें। इस फार्म में लिखी गई Term और Condition पर सहमति दर्ज करें। तथा साथ ही में अपना नाम, ईमेल एड्रेस, अपना State, city और बिजनेस से संबंधित सभी जानकारियों को अपडेट करें।

बिजनेस से संबंधित जानकारियों में यह अवश्य बताएं कि आपका बिजनेस क्या है? उसकी sell क्या है? बिजनेस की वैल्यू क्या है तथा इसके साथ ही बिजनेस में होने वाले प्रॉफिट के बारे में बताएं तथा आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कितनी राशि की जरूरत है। यह भी इसमें अवश्य बताएं। सभी जानकारियों को भरने के बाद Submit के button पर click करें। इस प्रकार आपका Shark Tank India Season 3 के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।

jmcdelhi Home page

Leave a Comment