UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: Download Now@ukpsc.net.in

UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: हेलो दोस्तों अगर आप UKPSC  की तैयारी कर रहे हैं तो यह article आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Assistant Accountant ) ने भर्ती exam का Admit Card जारी कर दिया है। जो की आपके पास होना बहुत जरूरी है इसलिए हम आपको इस article में UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023 की पूरी जानकारी देंगे की आप कैसे अपना Admit Card प्राप्त कर सकते हो इसी के साथ हम UKPSC Assistant Accountant syllabus 2023 , UKPSC Assistant Accountant exam date आदि के बारे में भी जानेगे।

UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023

UKPSC Assistant Accountant Admit Card  को प्राप्त करने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे इस articleपर।

UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: Check Here

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( UKPSC ) ने assistant accountant exam 2023 के लिए admit card 27 may को जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने UKPSC एग्जाम के लिए फॉर्म भरे थे वे UKPSC की अधिकारी वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर ले आपके पास यह मौका सिर्फ 7 मई तक ही है। अगर आपने एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किया तो आपको एग्जाम में नहीं बैठाया जायेगा।

How To Get Your UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023 – Complete Information

अपना UKPSC एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए हमे निचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले हम गूगल पर जायेंगे और वहाँ UKPSC.net.in सर्च करेंगे।
  • अब हम ऑटोमेटिकली UKPSC की वेबसाइट पर आ जायेंगे।
  • अब हम click here for admit card पर क्लिक करेंगे तो हमे तीन प्रकार से लॉगिन करने के ऑप्शन दिखेंगे आप किसी भी ऑप्शन को select कर सकते हैं।
  • अब हम पहले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपनी इ-मेल I’d  या मोबाइल नंबर , पासवर्ड और security key  भरेंगे।
  • तो हमे UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • जिसे आसानी से डाउनलोड करेंगे और प्रिंटआउट लेंगे।

एडमिट कार्ड में स्टूडेंट के नाम के आलावा उसके माता – पिता का नाम, एग्जाम सेंटर का नाम व् पता एग्जाम की तारीख , स्टूडेंट की फोटो साइन व् रोल नंबर होन्गे जिसकी जाँच अवश्य कर लेवे क्योंकि इनकी एग्जाम सेंटर में पूरी तरह जाँच करके ही हमे एग्जाम में बैठने दिया जायेगा अन्यथा नहीं।

UKPSC Assistant Accountant Exam Date 2023, New Update

जैसा की आपको पता ही है UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023 जारी हो गया है एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Assistant Accountant) के द्वारा exam की date  23 अप्रैल रखी गयी थी लेकिन मुस्लिम त्यौहार (ईद ) के कारण (UKPSC = uttarakhand public service commission) ने इस exam date  को बढ़ाकर 7 may 2023 कर दिया है जिससे UKPSC के students को exam की तैयारी करने के लिए 15 दिन का extra time मिल गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत जी के आदेश से  7 मई को होने वाली UKPSC की परीक्षा के लिए दोबारा से UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023 जारी कर दिए गए है और इसी के साथ उन्होंने संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ) के पदों पर भर्ती को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी को भी जारी कर दिया है।

 UKPSC Assistant Accountant exam 2023 अब 7 may को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जाएगी जो निम्न है –

  • अल्मोड़ा
  • बागेशवेर
  • चंपावत
  • नैनीताल
  • पिथौरागढ़
  • उधम सिंह नगर
  • चमोली
  • उत्तरकाशी
  • रुद्र प्रयास
  • टिहरी
  • पौड़ी
  • गढ़वाल
  • देहरादून
  • और हरिद्वार आदि !

UKPSC Assistant Accountant syllabus 2023

SubjectSyllabusMarks
Accountancy manage ment1.book keeping accountancy10
2.advanced accounting6
3.corporat accounting6
4.cost accounting6
5.finacial management and management accounting10
6.texation, lows and auditing12
7.fandamentals of economics6
8.bussiness management6
9.business statictics6
10.momey, banking and financial institutions6
11.business communication6
General Hindiविलोम शब्द3
वाक्य एव वर्तनी शुद्धि3
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द3
तत्सम एव तद्भव शब्द4
विशेषय व विशेषण3
पर्यावाची शब्द4

UKPSC Assistant Accountant Admit Card 2023: Know the Exam Pattern

  • UKPSC exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जो पूरी तरह से एक शब्द वाले होते है प्रतेक प्रश्न का 1 अंक मिलता है।
  • एग्जाम में accountancy management में से 80 अंक के प्रश्न पूछे जाते है बाकि के 20 नंबर के प्रश्न General हिंदी से पूछे जाते है।
  • UKPSC के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है मतलब की इसमें हर प्रश्न के लिए 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के तोर पर कटे जाते है जो की बहुत गलत मार्किंग है।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में पढ़ा की UKPSC Assistant Accountant exam  के लिए अपना एडमिट card कैसे प्राप्त करें , UKPSC Assistant Accountant exam, UKPSC Assistant Accountant exam syllabus आदि मैं आशा करता हूँ की आपको अब UKPSC को लेकर कोई डाउट नहीं होगा।

FAQs Related to UKPSC Assistant Admit Card 2023

Q.1 UKPSC ASSISTANT ACCOUNTANT EXAM क्या है ?

Ans.उत्तराखंड लोक सेवा आयोग या UKPSC उत्तराखंड राज्य की विभिन्न सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर की नियुक्ति के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत राज्य एजेंसी है ! एजेंसी का चार्ट भारत के सविधान द्वारा प्रदान किया गया है।

Q.2 UKPSC की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. UKPSC= Uttarakhand public service commission

Q.3 2023 UKPSC exam कब है ?

Ans. यह एग्जाम 7 मई को होना है।

Q.4 UKPSC की कोनसी वेबसाइट है जिससे हम अपना एडमिट कार्ड ले सकें ?

Ans. इसका ऑफिसियल पोर्टल ukpsc.net.in है।

Q.5 UKPSC का रिजल्ट कहा पर देखें ?

Ans. अभी इसका एडमिट कार्ड यानि जारी हुवा है, एग्जाम के बाद इसका रिजल्ट आप ऊपर बताए ऑफिसियल पोर्टल पर देख पाएंगे।

धन्यवाद!

Leave a Comment