UPI Payment By Rupay Credit Card: दोस्तों क्रेडिट कार्ड का उपयोग तो आप सभी करते ही होंगे, फिर चाहे वो ऑनलाइन पेमेंट हो या ऑफलाइन शॉपिंग। लेकिन यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने की सुविधा अभी तक नहीं थी। गूगल पे ने अब अपनी एप्लीकेशन पर क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा शुरू कर दी है। हालांकि यह सुविधा अभी कुछ ही बैंक के क्रेडिट कार्ड पर शुरू की गई है। इस आर्टिकल में हम रुपे क्रेडिट कार्ड और गूगल पे के द्वारा यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, तो आइए जानते हैं Rupay Credit Card से Google Pay App पर UPI Payment करने के लिए जरूरी बातें।

UPI Payment By Rupay Credit Card: UPI Payment Using Credit Card
Credit Card का उपयोग हम सभी अपनी डेली नीड्स के लिए करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और स्टोर पर सामान लेने के लिए क्रेडिट कार्ड एक अच्छी सुविधा है। लेकिन जब से UPi पेमेंट की शुरुवात हुई है क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कम होने लगा। इसकी एक ही वजह है और वो है UPI payment के लिए credit card का यूज नहीं कर पाना। Phonepe, Google Pay, PayTM जैसे UPI platform ने पेमेंट सुविधा को बहुत सिंपल कर दिया। बार कोड स्कैन करके या मोबाइल नंबर डाल के आप बहुत आसानी से पेमेंट कर पाते हैं, फिर चाहे वो सब्जी की दुकान हो या कोई बड़ा मॉल। अब तक यह सुविधा सिर्फ एप्लीकेशन के वॉलेट और बैंक अकाउंट के ऊपर ही थी। UPI Payment By Rupay Credit Card करने का कोई ऑप्शन नहीं था।
और पढ़ें:
- Verify Aadhar Mobile Number and Email ID Online: New Facility Started by UIDAI
- PSSSB Excise Inspector Answer Key 2023: Download PDF, Check Cut Off Marks
अब Google Pay ने यह सुविधा अपने platform पर शुरू कर दी है। यानि अगर आप Google Pay use करते हैं तो आप अपना क्रेडिट कार्ड यूज करके कोई भी UPI payment कर सकते हैं। अगर आप इस बारे में और अधिक जानना चाहते हैं जैसे Credit Card से UPi पेमेंट करने की प्रोसेस, किस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर UPI payment की सुविधा शुरू की गई है, क्या क्रेडिट कार्ड से UPI payment पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें आपके सभी सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जायेंगे।
NPCI Approved UPI Payment with Credit Cards on Google Pay Application
Google Pay ने जब से भारत में डिजिटल पेमेंट ऐप की शुरुवात को है नए नए फीचर्स लेकर आ रही है। अभी हाल ही में एनपीसीआई (National Payment Corporation of India) ने Google Pay पर Rupay Credit Cards के साथ UPi पेमेंट करने की सुविधा अप्रूव की है। यह डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ा रिवोल्यूशन है। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना और वो भी UPI platform पर यूजर्स के लिए बहुत अच्छी सुविधा है।
भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को नोटबंदी के बाद से ही बढ़ावा दे रही है। इसी दिशा में अब क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा एनेबल करके NPCI ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब आप बिना किसी दिक्कत के आप अपने क्रेडिट कार्ड से गूगल पे मोबाइल ऐप के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। अब आप UPI Payment By Rupay Credit Card कर सकते हैंI
Which Bank Rupay Credit Card is Eligible for UPI Payments on Google Pay Application?
अभी यह सुविधा सिर्फ रुपए credit card holders के लिए शुरू की गई है। Master Card और Visa Card होल्डर्स के लिए UPI payment की सुविधा नहीं दी गई है। Rupay Credit Card के लिए भी अभी सभी बैंक एलिजिबल नहीं है। सिर्फ कुछ ही बैंक के Rupay Credit Cards से आप UPI payment कर सकते हैं। अगर आपके पास निम्न में से किसी भी बैंक का रुपए क्रेडिट कार्ड है तो आप Google Pay पर इस UPi पेमेंट के लिए यूज कर सकते हैं:
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- Union Bank of India
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Axis Bank
इन सभी बैंको के अलावा अन्य किसी भी बैंक पर अभी तक UPI payment के लिए Credit Card यूज नहीं किए जा सकते हैं।
Benefits of Rupay Credit Cards interface with Google Pay for UPI Payments
ग्राहकों और बैंक दोनो के लिए ही यह सुविधा बहुत फायदेमंद होने वाली है। Credit card का यूज आप ऐसे एक्सपेंडिचर के लिए करते हैं जिसके लिए आप बाद में पे करना चाहते हैं या फिर EMI बना कर पेमेंट करना चाहते हैं। इससे आप अपने खर्चे का मैनेजमेंट रिक्वायरमेंट के हिसाब से कर सकते हैं। अब तक आप सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल और पेमेंट मशीन के द्वारा ही क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते थे, UPI payment के लिए यह सुविधा नहीं थी।
Google Pay पर Rupay Credit Cards से UPI payment करने की सुविधा शुरू हो जाने से अब आप हर छोटे मोटे खर्चे के लिए भी अपना क्रेडिट कार्ड यूज कर पायेंगे, फिर चाहे वो सब्जी की दुकान पर पेमेंट करना हो या फिर किसी फ्लाइट की बुकिंग।
Rupay Credit Cards से Google Pay पर UPI पेमेंट करने के बेनिफिट्स
- Instant Payment: आप UPI से बार कोड स्कैन करके क्रेडिट कार्ड से आसानी से पेमेंट कर पायेंगे।
- Wide Use: अब आप अपने Rupay Credit Cards को लगभग हर टाइप के पेमेंट के लिए यूज कर सकते हैं।
- Bank Balance: आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भी है तो credit Card से आप UPI यूज करके Google Pay से सभी तरह के पेमेंट कर सकते हैं।
- Rupay Card पर ही यह सुविधा शुरू हुई है इसलिए Master Card और Visa Card का बोलबाला कम होगा।
- यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत जरूरी है, इससे Rupay Card का ग्लोबल एक्सेप्टेंस बढ़ेगा।
- इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
Digital Payment Apps ने हमारे जीवन को लेन देन के मामले में बहुत सरल कर दिया हैI अब आप बिना बैंक जाये बड़ी आसानी से सभी प्रकार के Transaction कर सकते हैंI अब रूपए क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की शुरुवात होने से ग्राहक और सेलर दोनों को पेमेंट करने में और अधिक आसानी हो जाएगीI अगर कभी आपके बी;बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भी हैं तब भी आप UPI Payment By Rupay Credit Card का यूज़ करके पैसे का लेन देन कर सकेंगेI